Bihar Express news

Bihar Express news Desh ko jitana hai to bhrshtachariyon se ladna hai, svantrata se patrkarita karna yehi imndari hai

23/06/2025

सुरसंड प्रखंड के कुम्मा पंचायत अंतर्गत बेलहिया गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिला रहा ग्रामीणों को

सीतामढ़ी को मिला नया सदर डीएसपी, मनीष चंद्र चौधरी ने संभाला कार्यभारकानून-व्यवस्था में सुधार और सुदृढ़ पुलिसिंग को लेकर ...
22/06/2025

सीतामढ़ी को मिला नया सदर डीएसपी, मनीष चंद्र चौधरी ने संभाला कार्यभार

कानून-व्यवस्था में सुधार और सुदृढ़ पुलिसिंग को लेकर लोगों में जगी नई उम्मीद

सीतामढ़ी, 22 जून:
जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मनीष चंद्र चौधरी को सीतामढ़ी का नया सदर डीएसपी नियुक्त किया है। उन्होंने विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस नियुक्ति से जिले में पुलिसिंग के स्तर में सुधार की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं।

नवनियुक्त डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी को पुलिस महकमे में एक कर्मठ, ईमानदार एवं अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, और जनसंपर्क में दक्षता के लिए विशेष पहचान प्राप्त है। सीतामढ़ी जैसे संवेदनशील जिले में उनकी तैनाती को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएसपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि—
"जिले में कानून का राज सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थानों में पारदर्शिता, जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा, और पुलिस की जवाबदेही को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

पुलिस महकमे में उत्साह, जनता में भरोसा

डीएसपी चौधरी के आगमन से जिले के पुलिसकर्मियों में भी एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। वहीं आम नागरिकों में विश्वास है कि अब जिले में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

कई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां होंगी सामने

सीतामढ़ी सदर क्षेत्र की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति को देखते हुए मनीष चंद्र चौधरी के सामने कई चुनौतियां भी होंगी, जिनमें सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी, ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं, और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्रमुख हैं। लेकिन प्रशासन को उम्मीद है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और सख्त निगरानी से जिले को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में सफलता मिलेगी।

डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी की नियुक्ति से जिले में पुलिस प्रशासन को नई दिशा मिलती दिख रही है। अब देखना होगा कि उनकी रणनीति और कार्यशैली जिले की कानून व्यवस्था को किस हद तक स्थायित्व और मजबूती प्रदान कर पाती है।

22/06/2025

सुरसंड प्रखंड में जोड़ दार मुसरा धार बारिश हुई है

21/06/2025

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत बड़ा ऐलान 400 सौ की जगह अब 1100 पेंशन मिलेगा 10 जुलाई से

क्या आप इस एप से सहमत हैं, कॉमेंट में जरूर बताएं
21/06/2025

क्या आप इस एप से सहमत हैं, कॉमेंट में जरूर बताएं

20/06/2025

सुरसंड प्रखंड में एक प्रेम प्रसंग मामला सामने आया है कई घंटों से हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा?

*ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सीतामढ़ी में की योजनाओं की गहन समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश* सीतामढ़ी (बिहार) 19...
19/06/2025

*ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सीतामढ़ी में की योजनाओं की गहन समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश*

सीतामढ़ी (बिहार) 19 जून: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने सीतामढ़ी जिले में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। समाहरणालय स्थित विमर्श सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ), जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम जीविका) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इन योजनाओं पर रहा विशेष ध्यान
मंत्री श्री कुमार ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली और जीविका योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लाएं और लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से उनका लाभ सुनिश्चित करें।
लाभार्थियों को मिले समय पर लाभ: मंत्री श्रवण कुमार
श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर भुगतान मिल जाए। इसके अतिरिक्त, सभी अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए निर्धारित 61,135 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध, मंत्री ने कार्य में तेज़ी लाने पर ज़ोर दिया। बताया गया कि अब तक 9,845 आवास पूर्ण हो चुके हैं, और इस संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वच्छता और रोज़गार पर ज़ोर
स्वच्छता की समीक्षा के दौरान, मंत्री ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और शेष बचे ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों (डब्ल्यू.पी.यू.) का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा। जानकारी दी गई कि 209 ग्राम पंचायतों में डब्ल्यू.पी.यू. का निर्माण हो चुका है, जबकि 8 पंचायतों में कार्य जारी है।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए, श्री कुमार ने अधिक से अधिक लोगों को नियमानुसार रोज़गार देने और उन्हें काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत बनाए जा रहे खेल मैदानों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जीविका, जल-जीवन-हरियाली और वृक्षारोपण जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
समावेशी विकास और जनभागीदारी का आह्वान
मंत्री ने दोहराया कि आवास योजना में किसी भी गरीब, दलित, या आदिवासी परिवार का नाम छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने जीविका योजना के तहत छोटे-छोटे क्लस्टर बनाकर कार्यों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया, जिससे लोगों को रोज़गार के नए अवसर मिल सकें। अंत में, श्री कुमार ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ कार्य करें।

19/06/2025

सीतामढ़ी में टेंपो चालक से अवैध वसूली का भंडाफोड़ 6 आरोपी गिरफ्तार?

ब्यूरो चीफ नसीम अहमद *सीतामढ़ी में भीषण गर्मी का कहर, पारा 41°C के पार, सड़कों पर सन्नाटा* सीतामढ़ी, 11 जून 2025 — बिहार...
11/06/2025

ब्यूरो चीफ नसीम अहमद

*सीतामढ़ी में भीषण गर्मी का कहर, पारा 41°C के पार, सड़कों पर सन्नाटा*

सीतामढ़ी, 11 जून 2025 — बिहार के सीतामढ़ी जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के चलते दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

स्थानीय बाजारों में ग्राहकों की संख्या बेहद कम देखी गई और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। स्कूल-कॉलेजों में उपस्थिति घट गई है, जबकि कई निजी संस्थानों ने कार्य समय में कटौती कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि लू से बचाव के लिए लोग धूप में निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें।

जल संकट की आशंका
लगातार बढ़ते तापमान के कारण जल स्तर में गिरावट देखी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में जल संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। यदि यही स्थिति बनी रही, तो प्रशासन को अतिरिक्त कदम उठाने पड़ सकते हैं।

जनता बेहाल, प्रशासन सतर्क
गर्मी से बेहाल जनता राहत की आस लगाए बैठी है, वहीं प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था और छायादार जगहों पर विश्राम केंद्र बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

11/06/2025

सुरसंड प्रखंड की जनता बाहरी प्रत्याशी को नहीं करेंगे बर्दाश्त?

11/06/2025

सुरसंड प्रखंड के जनता की मांग बाहरी प्रत्याशी को नहीं करेंगे स्वीकार Tejashwi Yadav Nitish Kumar Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Sanjay Saraogi

09/06/2025

मनरेगा योजना यानी भ्रष्टाचात का योजना

Address

Sursand

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Express news:

Share