
25/10/2023
बड़ी खबर : सुरसंड बाजार कपड़ा दुकान में लगा भयंकर आग, से हुआ लाखों का नुकसान।
सीतामढ़ी/सुरसंड :सुरसंड बाजार स्थित गणेश रुई भंडार में अचानक से आग लगने की खबर सुबह सुबह,जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष गुप्ता को पता चला। उन्होंने तुरंत सीतामढ़ी एसपी को इस बात की जानकारी सुबह 4:50 बजे दिया और फायर ब्रिगेड को भेजने को कहा। साथ मौके वारदात पर खुद पहुचकर आग बुझाने में लोगों की मदद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरसंड बाजार गणेश रुई भंडार कपड़े की दुकान में आग लगने से करीब 50 लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है।
#सीतामढ़ी #मदद