23/03/2025
गजब का केस है
पति एकदम हीरो जैसा है प्रेमी एकदम सड़क छाप छपरी लेकिन स्त्री के मन को आज तक कोई समझ नहीं सका है कि उसे क्या चाहिए
ऊपर से प्रेमी बेरोजगार और पति मर्चेंट नेवी में और उसके बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी
पति पसंद नहीं था तो तलाक ले लेती
प्रेमी के साथ मिलकर टुकड़े करके बड़े से ड्रम में डालकर सीमेंट से भरकर उसी में जमा दिया
उफ्फ!!
क्या हो गया है देश को ? क्या हो गया है समाज को ?
पश्चिमी देश ही ठीक हैं जंहा आपसी सहमति से मिलते हैं और आपसी सहमति बातचीत से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं कम से कम ऐसे काम तो नहीं करते।
नोट:- कृपया इस पोस्ट पर गुस्से वाला एंग्री रिएक्शन ना दें।