MP Khas Khabar

MP Khas Khabar Stay connected for the more updates http://www.mpkhaskhabar.com/

Digital News Publisher & Broadcasting | Digital News Channel and Online News Portal | Braking News on Chhindwara, Latest MP News, Politics, Local Issues and more. "एमपी खास खबर" देश - विदेश की तामाम ख़बरों के साथ - साथ गांव - देहात से जुड़ी खबरों का एक डिजिटल मंच है, जो सरकारी व कॉरपोरेट दबावों से मुक्त, जनतांत्रिक मूल्यों को आगे ले जाने और जनता से जुड़े उपेक्षित मुद्दों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

IIT बाबा के खिलाफ FIR दर्ज जयपुर: IIT बाबा के पास चेकिंग में मिला मादक पदार्थ (गांजा), हालांकि कम मात्रा में होने के चलत...
03/03/2025

IIT बाबा के खिलाफ FIR दर्ज

जयपुर: IIT बाबा के पास चेकिंग में मिला मादक पदार्थ (गांजा), हालांकि कम मात्रा में होने के चलते बाबा को नहीं किया गिरफ़्तार, बेलेवल ओफेन्स होने के चलते नहीं किया गया अरेस्ट.

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाय...
01/03/2025

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूज डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई है।

वायरल हो रही रेलवे की इस महिला कर्मचारी का का नाम रुबीना अकीब है, जिन्हें लोग हिजाबी गर्ल के नाम चर्चित ही रही है। सेंट्...
26/02/2025

वायरल हो रही रेलवे की इस महिला कर्मचारी का का नाम रुबीना अकीब है, जिन्हें लोग हिजाबी गर्ल के नाम चर्चित ही रही है। सेंट्रल रेलवे मुंबई टीटी के पद पर तैनात हिजाबी गर्ल रुबीना अकीब ने एक दिन में 150 बिना टिकट यात्री पकड़े हैं, जिनसे 45705 रुपया यात्रियों से वसूला है, 57 बिना टिकट यात्रियों को फर्स्ट क्लास बोगी में पकड़ा है और 16430 वसूला है सेंट्रल रेलवे ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर लिखा है सिंगल डे में इतना बड़ा रिकॉर्ड मेहनत और लगन के लिए रुबीना अकीब को सेंट्रल रेलवे की तरफ से बधाई दी गई सोशल मीडिया पर वायरल हिजाबी गर्ल को मुबारकबाद। 🎉🙏

25/02/2025

समृद्धि पथ पर अग्रसर ''मध्यप्रदेश''

जीआईएस-2025 महासमागम

▶️पहले दिन ₹22 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव व MoU
▶️सृजित होंगे 13 लाख 43 हजार से ज्यादा रोजगार

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Invest India Industry Policy & Investment Promotion Department MPIDC

18/02/2025

इस लड़के की गर्लफ्रेंड ने दिया महाकुंभ में बिजनेस का अनोखा आइडिया, हो रहा है वायरल 👌

#वायरल #ट्रेंडिंग #रील्स 🇬🇧🏍️ IP प्राप्त करें! 2024 समाप्त हो चुका है, और यह वर्ष असाधारण होने जा रहा है! 🎉अधिक रेस, एक नया ट्रैक, और पावर टायर इसे एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। 🚀और भी अधिक पकड़ और स्थिरता के साथ, हम ट्रैक पर कुछ वास्तव में रोमांचक और रोमांचकारी एक्शन के लिए तैयार हैं। एक्शन को रोमांचकारी होने दें।🏁🇫🇷

🇬🇧 🏍️ MotoGP के प्रशंसक, तैयार रहें! 2024 का मौसम अंतिम समय पर होगा, और यह वर्ष अपवादों से भरा होगा! 🎉प्लस डी कोर्स, नया सर्किट और हवा
एक क्रैन की उत्तेजना को बढ़ाने के लिए तैयार है।🚀 अधिक से अधिक पालन और स्थिरता के साथ #वायरल ... #ट्रेंडिंग ....

#रील्स ...

🇬🇧क्या सप्ताहांत था🇫🇷

रेंज के टायरों की शानदार पकड़ और स्थिरता के कारण ट्रैक पर रिकॉर्ड , स्टैंड में रिकॉर्ड, अविश्वसनीय दौड़ से लेकर अविस्मरणीय क्षणों तक, यह एक बेहतरीन रेसिंग सप्ताहांत के लिए नुस्खा था। धन्यवाद ले मैंस, और अगले साल मिलते हैं!
फ्रांस का ग्रांड प्रिक्स!🇫🇷
🇫🇷रिकॉर्ड

Breking newsमध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय एयरफोर्स का प्लेन हुआ क्रैश, पायलट है सुरक्षित।
06/02/2025

Breking news
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय एयरफोर्स का प्लेन हुआ क्रैश, पायलट है सुरक्षित।

04/02/2025

एसटी एमपीटास पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के अंतर्गत 15 फरवरी तक छात्रों के आवेदन अप्लाई कराने के निर्देश
===============================

आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. के निर्देशानुसार एसटी एमपी टास पोर्टल के पीएमएस/आवास पर मॉड्यूल के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना (नवीन/नवीनीकरण) के लिये विद्यार्थियों द्वारा शत-प्रतिशत आवेदन नहीं कर पाने के कारण विद्यार्थियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन दर्ज कराई जा रही हैं।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम ने आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. द्वारा 03 फरवरी को दिये गये निर्देशों के परिपालन में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये एसटी एमपीटास पोर्टल के पीएमएस/आवास पर मॉड्यूल के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22, सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 के लिये 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक छात्रों को आवेदन अप्लाई करने के लिये जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के नोडल प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता में लंबित आवेदनों को तत्काल ऑनलाईन कराने के लिये अपने अधीनस्थ कालेजों को भी अवगत करायें कि समयावधि में आवेदन कराकर छात्रों को पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ मिल सके।


#छिन्दवाड़ा

Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

21/01/2025

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम

⏭️आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Ministry of Panchayati Raj, Government of India

28/10/2022

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

प्रदेश में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस और एक जिला-एक उत्पाद पर वृहद कार्यक्रम

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर इस वर्ष होने वाले 7 दिवसीय आयोजन में 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी के साथ ही रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा । एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा है ।

सचिव श्री नरहरि ने बताया कि जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति और वितरण-पत्र जन-प्रतिनिधियों से दिलवाये जायेंगे।

श्री नरहरि ने बताया कि "एक जिला-एक उत्पाद" से संबंधित गतिविधियों के कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के एक जिला एक उत्पाद वाले ग्वालियर, कटनी, शिवपुरी, रतलाम, विदिशा, सागर तथा छतरपुर जिलों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। बायर सेलर मीट का आयोजन किया जायेगा। सफलता की कहानियों का प्रचार और प्रदर्शन भी किया जायेगा। पत्र में उल्लेख है कि प्रदेश के शेष जिलों में एक जिला-एक उत्पाद के संबंधित विभाग के जिला अधिकारी द्वारा उनके विभागीय निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जिला कलेक्टर के निर्देशन में रूपरेखा निर्धारित कर कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी और जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।


Jansampark Madhya Pradesh

28/10/2022

मप्र के स्‍थापना दिवस पर सप्‍ताह भर होंगे आयोजन

प्रत्‍येक निकाय में 3 नवंबर को चलेगा अभियान, चौक चौराहों पर जलाए जाएंगे 67 दीप

समस्‍त निकाय सक्रिय भागीदारी कर साफ-सफाई, खेलकूद गतिविधियाँ कराएँ: मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

मध्‍यप्रदेश का 67वां स्‍थापना दिवस प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरे सप्‍ताह विभिन्‍न कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ की जाएंगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रत्‍येक निकाय में हर्षोल्‍लास के साथ स्‍थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विशेष कर 3 नवंबर को समस्‍त निकायों में अभियान चला कर साफ-सफाई एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर प्रकाश व्‍यवस्‍था की जाएगी। श्री सिंह ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजन की भागीदारी में संबंधित विभागों के सहयोग से हर वार्ड में कार्यक्रम किए जाएँ। विशेष कर बालिकाओं से संबंधित खेल गतिविधियाँ हर वार्ड में अनिवार्य रूप से हो।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के स्‍थापना दिवस पर 1 से 7 नवंबर तक नगर, वार्ड और जोन में विभिन्‍न गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ की जाएंगी। विशेष कर 3 नवंबर को खेल एवं युवा कल्‍याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जिला प्रशासन के सहयोग से नगरीय विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम किए जाएं। इनमें स्‍वच्‍छता, सजावट, रंगोली केंद्रित गतिविधियाँ कराई जाएँ। महा पुरुषों की प्रतिमाओं, ऐतिहासिक स्‍मारकों और प्रमुख बाजारों में सफाई कराई जाए। प्रत्‍येक निकाय के समस्‍त महत्‍वपूर्ण स्‍थलों पर 67 दीप प्रज्ज्वलन किये जायेंगे। इसी दिन प्रदेश के सभी जिलों में खेल एवं स्‍थानीय व्‍यंजनों की प्रति‍योगिताएं भी शुरू की जाएंगी।

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि स्‍थापना दिवस मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य नागरिकों को प्रदेश का इतिहास, वैभव, ऐतिहासिक महत्‍व, विकास गाथा, महा पुरूषों से परिचित कराने के साथ सभी को अपने प्रदेश से भावनात्‍मक रूप से संबद्ध करना है। ताकि यह जन-जन का आयोजन बन सके। श्री सिंह ने नगरीय निकायों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्‍त गतिविधियों और कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्‍य नागरिकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।

म.प्र. के विकास और बालिकाओं को मिलेगा बढ़ावा

श्री सिंह ने कार्यक्रमों के संबंध में सभी निकायों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्‍येक वार्ड में अभियान के तौर पर साफ-सफाई कराने के साथ ही प्रदेश के विकास को रेखांकित करते हुए रंगोली, वाद-विवाद, भाषण, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएँ की जाएँ। स्‍कूलों में स्‍वच्‍छता का संदेश देते हुए श्रमदान रखा जाए। साथ ही बालिकाओं से संबंधित खेल गतिविधियाँ बड़ी संख्‍या में अनिवार्य रूप से कराई जाएँ। श्री सिंह ने कहा है कि निकाय स्‍तर पर नवाचार करते हुए स्‍थापना दिवस पर उत्‍सव का वातावरण निर्मित करने के लिए कार्यक्रम हो।


Jansampark Madhya Pradesh

♨️ Rashtriya Ekta Diwas 2022: जिले में शासकीय सेवकों को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ ♨️देखें पूरी खास ख़बर ...👇🏻htt...
27/10/2022

♨️ Rashtriya Ekta Diwas 2022: जिले में शासकीय सेवकों को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ ♨️

देखें पूरी खास ख़बर ...👇🏻
https://www.mpkhaskhabar.com/2022/10/rashtriya-ekta-diwas-2022-oath-of-national-unity-will-be-administered-to-government-servants-in-the-district.html

अपने गांव, कस्बे और शहर की हर जरूरी खबर अब आपके मोबाइल पर

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।टीम
24/10/2022

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
टीम

Address

Tamia
450559

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Khas Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Khas Khabar:

Share