SACH TAK TIMES

SACH TAK TIMES News of UP Live आपको दिखाता है हमेशा सच up का सबसे तेज खबर दिखाने वाला मात्र एक चैनल
खबर हर तह तक

09/12/2025

तमकुहीराज। उपजिलाधिकारी महोदया आकांक्षा मिश्रा के समझाने पर टॉवर से नीचे उतरा युवक #कुशीनगर_जिले_के_सेवरही #भारतसरकार

ब्रेकिंग न्यूज़ — कुशीनगर #कुशीनगर_जिले_के  बड़ी खबरअहिरौली मिश्र निवासी कृष्णा (पुत्र मनोज बैठा) मंगलवार दोपहर लगभग 12 ...
09/12/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ — कुशीनगर

#कुशीनगर_जिले_के बड़ी खबर

अहिरौली मिश्र निवासी कृष्णा (पुत्र मनोज बैठा) मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे तमकुहीराज मजार के पीछे स्थित करीब 120 फीट ऊँचे टॉवर पर चढ़ गया।

बताया जा रहा है कि पत्नी की विदाई न होने के कारण ससुराल पक्ष से विवाद बढ़ता जा रहा था विवाद को लेकर युवक ने यह खतरनाक कदम उठाया। बताया जाता है कि पत्नी को बुलाने गया था पत्नी आने से मन कर दी उसके बाद इस युवक के दिमाग में ये खतरनाक अड़िया आया और अचानक युवक के टॉवर पर चढ़ते देख ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसको लेकर अगल बगल के

स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें समझाने का प्रयास शुरू किया गया।

युवक के इस कदम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन भी समझाने में लगी रही फिर भी युवक समझने को तैयार नहीं है

 #भारत  #निर्वाचन  #आयोग में बढ़ाई   की समय सीमा
06/12/2025

#भारत #निर्वाचन #आयोग में बढ़ाई की समय सीमा

04/12/2025

मजबूरी तो समझ आता है लेकिन इस उम्र में बच्चों #भारतसरकार #लोकगायिका #बिहारसरकार

03/12/2025

बिजली विभाग ने ली एक और बेगुनाह की जिंदगी
कौन करेगा उनके मासूम बच्चों की परवरिश कॉल कौन है इस ह... त्या का जिम्मेदार

03/12/2025

कुशीनगर में द र्द ना क सड़क हा द सा: बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, नौ लोगों की मौके पर मौ,,

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र स्थित पकवाइनार नेशनल हाइवे पर आज एक भीषण सड़क हा द सा सामने आया। जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में घुस गया, जहां उसने एक ट्रैक्टर, एक ई-रिक्शा और एक बाइक सवार को जोरदार ट क्कर मा र दी।

टक्कर इतनी भया..थी कि नौ लोगों की मौके पर ही द र्द नाक मौ.. हो गई। घटना के बाद हाइवे पर हड़ कंप मच गया।

03/12/2025

संविदा कर्मी ध्रुव प्रसाद गोड की गई जा *न तमकुही राज हाइडिल पर तैनात बिजली कर्मी को फोन कर लिया था शटडाउन बिना शटडाउन वापस लिए ही कर दिया बिजली बहाल जिस कारण चली गई ध्रुव लाइनमैन की जा न कौन होगा जिम्मेदार

यादें ही तो जिंदगी का खजाना है  वरना सबको तो खाली हाथ ही जाना है  गुड मॉर्निंग ऑल फेसबुक फैमिली
02/12/2025

यादें ही तो जिंदगी का खजाना है
वरना सबको तो खाली हाथ ही जाना है
गुड मॉर्निंग ऑल फेसबुक फैमिली

01/12/2025

बढ़ गई sir का डेट अब नहीं होगे #भारतसरकार #लोकगायिका #बिहारसरकार

28/11/2025

यह लड़का या तो डिस्टर्ब है यह अपना पूरा एड्रेस बता नहीं पा रहा है आप इस वीडियो को शेयर करें ताकि इसके मां-बाप तक इसको पहुंचा जा सके अभी यह नगर पंचायत तमकुही राज में कुशीनगर जिले के नगर पंचायत में है और वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह अपनी मां-बाप तक पहुंच जाए

एस आई आर का दबाव इतना अधिक था कि दो परिवारों के घर बसने से पहले ही उ ज ड़ गया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक लेखपाल ने ...
28/11/2025

एस आई आर का दबाव इतना अधिक था कि दो परिवारों के घर बसने से पहले ही उ ज ड़ गया।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक लेखपाल ने एसएआर ड्यूटी के दबाव के कारण आ त्म ह त्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ ने आंदोलन किया और हर तहसील में धरने पर बैठे। फतेहपुर के मृ त क लेखपाल का निवास फतेहपुर में था और उनकी शादी 25 नवंबर 2025 को तय थी। इसी के लिए उन्होंने राजस्व विभाग से छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग ने एसआईआर का हवाला देते हुए छुट्टी को मंजूर नहीं किया। मृ त क लेखपाल अपने घर की व्यवस्था को देखते हुए अपने घर चले गए। उच्च अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया और यह भी बताया कि अगर आप ड्यूटी पूरा नहीं करते हैं तो आपको सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। इसी त ना व के कारण लेखपाल ने आ त्म ह त्या कर ली, जिससे पूरे लेखपाल संघ में आ क्रो श है। लेखपालों की मांग है कि मृ त क लेखपाल की मां को 50 लाख रुपया और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

Address

Kushinagar
Tamkuhi
274407

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SACH TAK TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SACH TAK TIMES:

Share