युवा जनसेवक राहुल मालवीय तराना

  • Home
  • India
  • Tarana
  • युवा जनसेवक राहुल मालवीय तराना

युवा जनसेवक राहुल मालवीय तराना इंसानियत मेरा धर्म मानवता मेरे पहचान "बाकी सब मेरे बाबा साहब जी की कृपा - राहुल अम्बेडकर

08/05/2025

मनोज भैया आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं

*जिहादियों द्वारा घायल दलित युवक से मिलने नोबल हॉस्पिटल पहुंचे परमार*  इन्दौर सांवेर के ग्राम खुड़ैल में निवास करने वाले...
08/05/2025

*जिहादियों द्वारा घायल दलित युवक से मिलने नोबल हॉस्पिटल पहुंचे परमार*

इन्दौर सांवेर के ग्राम खुड़ैल में निवास करने वाले दलित युवक जितेन्द्र राठौर को न्याय दिलाने एवं स्वास्थ्य जानने बिचौली मर्दाना स्थित नोबल अस्पताल पहुंचे अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी,

डॉक्टरों ने कहा कि जितेंद्र की हालत बहुत नाजुक है, जबसे उस पर हमला हुआ है तभी से आंखे बंद हैं l उसके चेहरे पर जबड़े में और सिर पर लगभग 8 फैक्चर हैं ll बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में हैं ll

पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और अस्पताल प्रशासन को ठीक इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए l

*जितेन्द्र राठौर को हर हाल में न्याय मिलेगा!!*

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित हुए !!

Manoj Parmar
Rahul Malviya

*खुड़ैल थाने का घेराव* कट्टरपंथी जिहादी वसीम शकील और उसके अन्य साथियों ने दलित युवक जितेन्द्र राठौर को जान से मारने की न...
08/05/2025

*खुड़ैल थाने का घेराव*

कट्टरपंथी जिहादी वसीम शकील और उसके अन्य साथियों ने दलित युवक जितेन्द्र राठौर को जान से मारने की नियत से बेरहमी से मारपीट कर जानलेवा हमला किया l
जितेंद्र के सिर में 5 फ्रैक्चर है और जबड़ा पूरी तरह से टूट चुका है l पीड़ित हमले के बाद से ही बेसुध है l न बोल पा रहा है, न सुन पा रहा है l जितेन्द्र राठौर अभी नवल हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा हैं l

खुड़ैल पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर इतिश्री कर ली l जबकि परिजनों का आरोप है कि वसीम शकील के अलावा भी कई लोग शामिल थे, इस घटना को अंजाम देने में, परन्तु खुड़ैल पुलिस ने वसीम खान को गिरफ्तार कर पिंड छुड़ा लिया ll

घटना में शामिल अन्य आरोपियों की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तारी और प्राणघातक हमले की धाराओं की बढ़ोतरी के साथ जिहादियों के मकान जमींदोज करने को लेकर आज 8/5/25 को दोपहर 2 बजे थाना खुड़ैल जिला इन्दौर का घेराव किया जाएगा ll

सभी समाजजनों एवं महासंघ के पदाधिकारियों से निवेदन है l अपना कीमती समय निकाल कर कट्टरपंथी जिहादियों के खिलाफ आवाज बुलंद करें ll

निवेदक:-
अखिल भारतीय बलाई महासंघ मध्यप्रदेश

Manoj Parmar
Rahul Malviya

स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह को समर्पित रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ शिक्षा के अग्रदूत क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिब...
04/05/2025

स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह को समर्पित रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ शिक्षा के अग्रदूत क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म फुले मूवी को अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकरियों ने सपरिवार बच्चों के साथ देखा l फिल्म फुले के प्रति सभी बच्चों का उत्साह मन को प्रफुल्लित कर गया ll
Manoj Parmar
Rahul Malviya

हमें अपनी खुशियां मनाने का भी अधिकार नहीं ?क्योंकि दलित हैं हम...कल रात देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम दूधलाई में ...
03/05/2025

हमें अपनी खुशियां मनाने का भी अधिकार नहीं ?
क्योंकि दलित हैं हम...

कल रात देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम दूधलाई में रहने वाले दलित दूल्हे की बारात पर गांव के ही दबंग लोगों ने जानलेवा हमला किया l
कारण यह है कि 30 मार्च को एक अन्य दलित दूल्हे की शादी थी वह दुल्हा अपने आपको हिन्दू समझ कर राम मन्दिर में प्रवेश कर गया और भगवान के दर्शन कर लिए,
जो कि यहां गांव में रहने वाले दबंगों की नजरों में महापाप है,
इसका बदला लेने के लिए गांव के दबंगों ने कल रात अभिषेक पिता अशोक आशापूरे निवासी सांवेर की बारात पर हमला कर सभी दलितो को मोक्ष पहुंचाने की कोशिश की,
परन्तु सभी ने जैसे तैसे जंगलों में छुपकर अपनी जान बचाई, हमले में दूल्हे के माता पिता को, बहन को बहनोई को मारा गया, साथ ही दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मारा, रिश्तेदारों को मारा, जो भी बीच बचाव करने आया उस पर हाथ साफ किया दबंगों ने ,
गांव के सरपंच को भी नहीं बख्शा उसे भी बेरहमी से मारा पीटा गया ll

उपरोक्त घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने दलित नेता मनोज परमार को दी ,
परमार अपने सारे पदाधिकारियों और पीड़ित दलित समाजजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पहुंचे। वहां पर पीड़ित परिवार को लेकर sp देवास से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी, ऑफिस में मौजूद sp पुनीत गेहलोत एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया एसीपी दिशेष अग्रवाल सहित कई थाना प्रभारीयो के समक्ष परमार ने बताया कि
हनुमान जयंती पर जुलूस में शामिल होने पर दलितों के साथ मारपीट हुई, परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की,
30 मार्च को दलित दूल्हे को मंदिर प्रवेश से रोका गया, परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की,
कल की घटना को लेकर आशंकित परिजनों ने पूर्व में ही पुलिस सोनकच्छ को आवेदन देकर पुलिस सुरक्षा की मांग की , परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ll

जिसके कारण कल रात दलित बारात पर जानलेवा हमला हुआ गांव में दलितों के आवागमन पर रोक लगा दी, रास्ते को जेसीबी से उखाड़ दिया गया ताकि कोई दलित मुख्य मार्ग से नहीं जा सके l
दलित ग्रामीण बिना पुलिस सुरक्षा के गांव में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अपनी जान का खतरा बना हुआ है l

इन सभी विषयों पर पुलिस अधिकारियों से बातचीत हुई ll पुलिस प्रशासन ने हम सभी को आश्वस्त किया है कि हम गांव में पुलिस फोर्स भेज रहे हैं अब कोई विवाद नहीं होगा और जिन्होंने झगड़ा किया है मारपीट की है l उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा l

आश्वासन के पश्चात् दलित समाजजनों ने आंदोलन समाप्त किया ll
इस अवसर पर मुख्य रूप अखिल भारतीय बलाई महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप जी मालवीय भाजपा नेता विजेंद्र सिंह राणा बहुजन समाज के नेता भीम धारू एडवोकेट हीरो सोलंकी विक्की मालवीय एडवोकेट राकेश सोलंकी अखलेश मालवीय सुभाष मालवीय सचिन सिंदल विक्की मालवीय राजवर्धन सिंह रोहित मालवीय विशाल मालवीय संतोष अलोने दिनेश हिरवे लक्ष्मण खेड़े गणेश राव अभिषेक सोलंकी सोनू मालवीय राहुल चौहान राहुल खींची विमला भंडारी अंकिता पंवार सुनीता ठाकुर पायल विश्वकर्मा अश्विनी सिरसाट भावेश परमार रिक्की सोनी विक्की सिंधिया संदीप रायकवार गौरव वानखेडे राधे परमार विनायक बिरला आशुतोष गिरनार अमित चिनाल साईं राम योगेश मालवीय राज परमार विकाश पटेल आदि समाज के पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए!!

Manoj Parmar
Rahul Malviya

गौरवशाली इतिहास, महान संस्कृति, शौर्य एवं बलिदान की धरा, छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी महान विभूतियों की जन्म एवं कर्मभूमि ...
01/05/2025

गौरवशाली इतिहास, महान संस्कृति, शौर्य एवं बलिदान की धरा, छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी महान विभूतियों की जन्म एवं कर्मभूमि 'महाराष्ट्र' के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई।

देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला महाराष्ट्र नित नये कीर्तिमान गढ़े एवं नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली आए; यही शुभकामनाएं।



Manoj Parmar
दलित चेतना मंच
Rahul Malviya
युवा जनसेवक राहुल मालवीय तराना

Address

Tarana
456665

Telephone

+918878299478

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when युवा जनसेवक राहुल मालवीय तराना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share