11/07/2025
.1 शहीद कृष्ण सहारण स्थल का गांव के सहयोग से प्रेणना दायक स्थल बनायेगे
2 गाँव में सफाई की व्यवस्था हेतु नियमित कचरा उठाने की प्रणाली विकसित करवाई जाएगी।
3. सभी वंचित परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।
4. सभी वंचित परिवारों को पेंशन योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।
5 गाँव के आबादी क्षेत्रों में वर्षों से रह रहे मकान युक्त पट्टा विहिन लोगों को पट्टा जारी करवाया जाएगा।
6 गाँव के शिक्षित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन एवं पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा।
7 गाँव के युवाओं को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
8. सर्वसमाज के बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा।
9. गाँव के सभी आबादी क्षेत्रों की कच्ची गलियों को पक्का करवाया जाएगा।
10. गाँव के सभी आबादी क्षेत्रों में पाईप लाईन डाल कर घर-घर पीने के पानी के कनेक्शन करवाये जाएंगे। बाकी है जो भी
11. वचिंत घरो में विद्युत कनेक्शन करवाये जाएंगे।
12. गाँव के सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा।
13 गाँव की मुख्य सड़कों एवं गलियों में रोड़ लाईट लगवाई जाएगी।
14 गाँव में आवश्यकतानुसार मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे।
15. गाँव के सभी श्मशान घाटों में चार दिवारी, वृक्षारोपण एवं टीनशेड का निर्माण करवाया जाएगा।
16. गाँव के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करवा कर उनकी नियमित देखभाल की जाएगी।
17. गाँव में सभी सरकारी योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी दस्तावेजों इत्यादि कार्यों के लिए निःशुल्क ई-मित्र केन्द्र का संचालन करवाया जाएगा।
18. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना। (मकान, शौचालय)
19. वृद्धावस्था पेंशन के दायरे में आने वाले लोगों को लाभ दिलाना।
20. नये युवाओं के लिए खेल मैदान की उचित व्यवस्था।
21. ढ़ाणीयों एवं गाँवों में सड़कों का अधिकाधिक निर्माण कार्य कराना।
22. ग्राम पंचायत की समस्त विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा जायेगा।
23 24 घंटे फ्री एंबुलेंस की सुविधा करवाना।
24. सार्वननिक तालाबों का सौदयींकरण एवं जल संरक्षण।
25. गांव की स्कूल में लाइब्रेरी सुविधा एवं शौचालय की सुविधा और शुद्ध जल
26 कमजोर छात्रों के लिए इस्पेशल क्लास
27 प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क क्लास
28 गांव में पांच आदमियों की कमेटी बनाई जाएगी जो भी सरकारी कार्य उनकी देखरेख में होना चाहिए
29 पंचायत कार्य में किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार नहीं होगी
30 प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा
31 बीपीएल में गरीब लोगों का चयन किया जाएगा
32 पंचायत हेडक्वॉर्टर पर सोसायटी द्वारा किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराना
33 मैं किसी के साथ भी धर्म, बोट या जाति के आधार पर भेदभाव किये बिना सबको एक समान नागरिक समझुंगा।
34 प्रत्येक माह अलग-अलग जगह पर जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।
35 गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी
36. नरेगा में अनियमितता को दूर करना ।
37. प्रत्येक नागरिक को नरेगा में 100 प्रतिशत जाँच, किसी को भी 100 दिन से रोजगार से वंचित नहीं रखा जायेगा।
38. सम्पूर्ण पंचायत में मुख्य मुख्य जगह कचरा पात्र लगवाना।
39. पंचायत स्तर पर जन सुनवाई केन्द्र खोला जायेगा।
40. ग्राम पंचायत में जितने भी सरकारी बिल्डिंग जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय सरकारी विद्यालय, तथा सभी सरकारी
भवनों का समय-समय पर रंग रोगन व उनकी देखरेख करना।
41 सभी विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिये फ्री इंटरनेट सुविधा उपलब्ध की जाएगी