All types News

All types News Reporter - Prakash Choudhary, Jitendra Singh

04/07/2025

Big braking news उदयपुरवाटी क्षेत्र के गाव खो मे मनसा माता के मंदिर दर्शन करने आए यात्रियों की बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हुआ एक की मोत् एक दर्जन से जयादा घायल follow # share #

30/06/2025

Big braking news तारानगर चूरू

तारानगर पुलिस बड़ी कार्यवाही ,
दिल्ली एयरपोर्ट से लड़की को किया दस्तयाब

घर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हुई थी लड़की

ओमान में रहने वाले तारानगर मोहम्मद इस्लाम ने किया लड़की का ब्रेन वॉस

पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से मात्र 5 मिनट पूर्व रोककर की कार्यवाही

एमबीएस, दुतावास व दिल्ली पुलिस के सहयोग से तारानगर पुलिस को मिली सफलता follow .share jaruar kare

26/06/2025

चाचा ने बच्चे को बचाने के लिए जात पात धर्म कुछ नहीं देखा सैल्यूट है चच्चा को !! 🫡 ♥️

25/06/2025

भट्ठे का मजदूर तेंदुवे से भिड़ा 💪💪 follow

23/06/2025

Big braking news #दुःखद हादसा - सरदारशहर लेडीज मार्केट में छज्जा गिरने से

एक व्यक्ति की #मौत व 5 लोगों के घायल होने की सूचना

दुखदायी है

16/06/2025

Big braking news

12/06/2025
12/06/2025

Big braking news अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना: दुखद घटना में कई लोगों की जान गई
12 जून 2025 को, एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दोपहर 1:38 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। यह विमान मेहगनीनगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे भीषण आग और घना काला धुआं फैल गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ, और दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे कॉल किया गया था। विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और फिर तेजी से नीचे गिर गया। बचाव कार्य जारी हैं, जिसमें 12 दमकल गाड़ियां और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन टीमें मौके पर मौजूद हैं। विमान और पास की एक इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है, और मलबा पूरे क्षेत्र में फैल गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है, जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एयर इंडिया ने एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय किया है और परिवारों के लिए एक सहायता टीम गठित की है। खबरों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यात्रियों में शामिल थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। इस दुखद त्रासदी पर राष्ट्र शोक में है, और आगे की जानकारी का इंतजार है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए सीकरसंदेश के साथ बने रहें।

चूरू के सरदारशहर के आर्मी में तैनात लूणासर गांव के जवान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए शहीदगांव लूणासर के 37 वर्षीय भंव...
09/06/2025

चूरू के सरदारशहर के आर्मी में तैनात लूणासर गांव के जवान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए शहीद

गांव लूणासर के 37 वर्षीय भंवरलाल सारण हुए देश पर शहीद ।

ड्यूटी पर तैनात भंवरलाल सारण देर रात 01 बजे हुए शहीद।

कल मंगलवार शाम तक गांव लाया जा सकता है शहीद जवान का पार्थिव शरीरचूरू के सरदारशहर के आर्मी में तैनात लूणासर गांव के जवान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए शहीद

गांव लूणासर के 37 वर्षीय भंवरलाल सारण हुए देश पर शहीद ।

ड्यूटी पर तैनात भंवरलाल सारण देर रात 01 बजे हुए शहीद।

कल मंगलवार शाम तक गांव लाया जा सकता है शहीद जवान का पार्थिव शरीर ।

30/05/2025

होटल मालिक की गो*ली मारकर ह*त्या
भादरा. स्थानीय हिसार बाईपास के निकट अजय होटल के बाहर बैठे होटल मालिक सुरेश बिजारणियां 55 वर्ष पुत्र भानीराम बिजारणियां निवासी डूंगरसिंहपुरा की शुक्रवार शाम समय दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गो*लियां मारकर ह*त्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृ*तक अपने होटल के बाहर बैठा था मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो जनों ने निकट पहूंचकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में मृ*तक के गले में गो*ली लगने से व अन्य शरीर छर्रे लगने से मो*त हो गई। होटल के कर्मचारियों ने सुरेश बिजारणियां को राजकीय चिकित्सालय में लेकर आए। जिसे चिकित्सकों ने मृ*त घौषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर भादरा पुलिस ह*त्यारों की तलाश में लग गई है। राजकीय चिकित्सालय में पुलिस उपअधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ है।

Big braking news मौसम विभाग ने अर्लट किया
24/05/2025

Big braking news मौसम विभाग ने अर्लट किया

Address

Jaipur
Taranagar
331304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All types News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All types News:

Share