26/09/2025
रतनगढ़ में सांसद ने वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ मौके पर बड़ा संबोधन दिया।उन्होंने कहा कि विकास किसी एक सरकार का काम नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।🔹 रतनगढ़, चूरू, सुजानगढ़ समेत 5 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल🔹 चूरू लोकसभा क्षेत्र में अब तक 32 नई ट्रेनें शुरू🔹 दिल्ली–बीकानेर मार्ग के यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ🔹 वंदे भारत से यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और तेज़ सुविधा📢 आपकी क्या राय है? कमेंट में ज़रूर बताइए।👉 जुड़े रहिए Taranagar Today News के साथ चूरू, तारानगर और आसपास की हर बड़ी खबर के लिए।