Pahadi Pathik-पहाड़ी पथिक

Pahadi Pathik-पहाड़ी पथिक पहाड़ी पथिक पेज देवभूमि उत्तराखंड का सम्पूर्ण अवलोकन साझा करता है !

27/09/2025
टिहरी झील को झांकती कुड़ी।
03/09/2025

टिहरी झील को झांकती कुड़ी।

Pahadi village uttarakhand ♥️💐
03/09/2025

Pahadi village uttarakhand ♥️💐

देवप्रयाग संगम ❤
02/09/2025

देवप्रयाग संगम ❤

टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत अध्यक्ष।
30/08/2025

टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत अध्यक्ष।

NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर दिव्या ने बढ़ाया केदारघाटी का मान।दिव्या कौन है, कहां की है, विद्यालय/स्कूल एवं माता-पिता कौन ह...
28/08/2025

NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर दिव्या ने बढ़ाया केदारघाटी का मान।

दिव्या कौन है, कहां की है, विद्यालय/स्कूल एवं माता-पिता कौन हैं... आइए जानते हैं...

रुद्रप्रयाग जिले के अंतिम गांव तोसी की रहने वाली दिव्या रावत ने NEET 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। दिव्या ने अपनी इस सफलता से दिखा दिया कि कड़ी मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है। दृढनिश्चय और मजबूत इच्छाशक्ति का कमाल है। केदारघाटी के एक छोटे गांव से दिव्या ने सफलता की बड़ी उड़ान भरी है। दिव्या ने दुर्गम क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं में सफलता पाने की उम्मीद को मजबूती दी है।
दिव्या पूर्व प्रधान श्री जगत सिंह रावत और श्री विनीता रावत की सुपुत्री हैं। दिव्य रावत की प्रारंभिक से 12 वीं तक की शिक्षा "डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल" गुप्तकाशी से पूर्ण हुई। दिव्या अब आगे की पढ़ाई "हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जौलीग्रांट" से पूर्ण करेगी। दिव्या पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करती थी। दिव्या उन तमाम बेटियों के लिए एक प्रेरणा है, जो दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में रहकर अपने सपनों को साकार करने के लिए जी जान से मेहनत करने में लगी हैं।
दिव्या रावत की इस सफलता पर आपका क्या कहना है, हो सके तो अपने विचार अवश्य रखें...

इन तस्वीरों को देखते ही आप अतीत और आज में स्वयं को मेहसूस कर सकते हैं।
27/08/2025

इन तस्वीरों को देखते ही आप अतीत और आज में स्वयं को मेहसूस कर सकते हैं।

27/08/2025

बुरी खबर :- जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णों देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से 30 लोगों की मौत !

बॉबी पंवार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों को समर्थन दिया जा रहा है। नारा है आप कारण समर्थन, हम करेंग...
15/07/2025

बॉबी पंवार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों को समर्थन दिया जा रहा है। नारा है आप कारण समर्थन, हम करेंगे परिवर्तन। क्या स्वाभिमान मोर्चा की 2027 के लिए तैयारी मज़बूती से हो रही है ?

वैवाहिक बंधन में बंधे Mohit Dimriएक युवा जिसने उत्तराखंड के बुनियादी हकों के लिए संघर्ष किया। जिसके एक आह्वान ने हजारों-...
12/07/2025

वैवाहिक बंधन में बंधे Mohit Dimri
एक युवा जिसने उत्तराखंड के बुनियादी हकों के लिए संघर्ष किया। जिसके एक आह्वान ने हजारों-हजारों उत्तराखण्डियों को अनेकों बार एकजुट किया। जिसकी संघर्ष की आवाज को सरकार दबा नहीं पाई। जिसने मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की आवाज को बुलंद किया। जिसने निर्भीकता से भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार का खुलासा किया। जिसने जल, जमीन, जंगल को बचाने का संकल्प लिया। जिसने जगह जगह भ्रमण करके उत्तराखंड की खुशहाली के लिए अलख जगाई। उत्तराखंड में उत्तराखंड के स्वाभिमान के लिए जन-जन को प्रेरित करने वाला क्रांतिकारी युवा जिसने मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक के रूप में लगातार आंदोलन किया और अब उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव के रूप में उत्तराखंड के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। ऐसे संघर्षशील भाई जैसे दोस्त मोहित डिमरी ने बड़ी सादगी और साधारण ढंग से शादी की। जैसे ही उनकी शादी की सूचना धीरे-धीरे उनके चाहने, जानने वालों को मिली तो सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई। मोहित डिमरी को ढेर सारा प्यार!❤!

 #सराहनीय पहल  #निर्विरोध प्रधान बनी ममता चौहान !                  #टिहरी  #गढ़वाल जनपद के  #चंबा  #विकासखण्ड के अंतर्गत...
02/07/2025

#सराहनीय पहल
#निर्विरोध प्रधान बनी ममता चौहान !
#टिहरी #गढ़वाल जनपद के #चंबा #विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम #पंचायत दुवाकोटी के ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से ममता चौहान को अपना निर्विरोध #प्रधान बनाने का निर्णय लिया। इसे क्षेत्रवासियों ने अच्छी पहल बताया। चुनाव की स्थिति में गांव के भाई चारे में कुप्रभाव पड़ता रहा है । इसलिए इस प्रकार की पहल सराहनीय है। बैठक #निवर्तमान प्रधान रखी चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पूर्व प्रधान कमल सिंह चौहान व ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।
आप इस पहल के बारे में क्या कहेंगे... क्या निर्विरोध प्रधान चुना जाना सही है ?

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी एक्टिव हो गए। पूर्वनिर्धारित एक बैठक में ...
30/06/2025

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी एक्टिव हो गए। पूर्वनिर्धारित एक बैठक में लाखामंडल जिला पंचायत सीट से जिला पंचायत सदस्य पद से काजल देवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया।


Address

Tehri-Garhwal

Telephone

+919536382982

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahadi Pathik-पहाड़ी पथिक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pahadi Pathik-पहाड़ी पथिक:

Share