Ankit Badoni

Ankit Badoni उत्तराखंड की आवाज
(1)

05/07/2025

*पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच।*

*ग्राम प्रधान के 511, क्षेत्र पंचायत के 272 और जिला पंचायत 38 आवेदन जमा।*

*ग्राम प्रधान और सदस्य की कुछ सीटों पर एकल नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय।*

*देहरादून 05 जुलाई, 2025(सू.वि.)*
पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए 9202 नामांकन पत्रों का विक्रय और 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।

जबकि सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2292, प्रधान ग्राम पंचायत के 511, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 272 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 38 सहित कुल 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए।

जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है। ग्राम प्रधान और सदस्य ग्राम पंचायत के कुछ पदों पर एक ही नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 02 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखरी तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित थी। आगामी 07 से 09 जुलाई तक प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 जुलाई को सायं 3ः00 बजे तक नाम वापसी हो सकती है।

कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

ज़िलापंचात टिहरी की शीट पर भाजपा की पढ़ाई लिखाई गोल, पनियाला शीट पर महिला आरक्षित लेकिन महिला में श्रीमती भी लगा तो दिया...
04/07/2025

ज़िलापंचात टिहरी की शीट पर भाजपा की पढ़ाई लिखाई गोल, पनियाला शीट पर महिला आरक्षित लेकिन महिला में श्रीमती भी लगा तो दिया, गुप्ता,बिस्ट, कलूड़ा अब ये क्या है ! अगर आपकी जानकारी में है तो बताये !

आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक श्री गजेंद्र राणा जी का जन्मदिन है ! जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको !
04/07/2025

आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक श्री गजेंद्र राणा जी का जन्मदिन है ! जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको !

केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना। गौरीकुंड से करीब एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान प...
04/07/2025

केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना। गौरीकुंड से करीब एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर अचानक भारी मात्रा में बोल्डर, मलबा और पत्थर गिरने से पैदल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल सोनप्रयाग से ही यात्रियों का आवागमन रोक दिया गया है। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें और निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के कर्मचारी तथा मजदूर मौके पर मौजूद हैं।

बाधित पैदल मार्ग को फिर से सुचारु करने के लिए मैनुअल तरीकों से मलबा और पत्थर हटाने का कार्य जारी है, जिसमें समय लग सकता है। प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अफवाहों से दूर रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। हालांकि, मनकटिया क्षेत्र व गौरीकुंड की छोटी पार्किंग से आगे का मार्ग पैदल चलने योग्य है। लेकिन जब तक मुख्य मार्ग पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक यात्रा पर संयम और धैर्य बनाए रखना जरूरी है।





04/07/2025

टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के कांडीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बुरे हाल, सड़क से इतनी दूर होने पर मरीज तोड़ रहे दम, लोगो ने स्वास्थ्य विभाग से लेके छेत्र के नेताओ पर आरोप लगाये है! कांडीखाल अस्पताल की इस्थिति से डॉक्टर भी नाखुश है ! #एसडीएम #कांडीखल अंकित बडोनी Ankit Badoni

आज टिहरी के बेमुण्डा में फिर पलटा ट्रक          साथियों कल की घटना के बाद आज सुबह एक और ट्रक बेमुण्डा के पास पलट गया, जि...
03/07/2025

आज टिहरी के बेमुण्डा में फिर पलटा ट्रक
साथियों कल की घटना के बाद आज सुबह एक और ट्रक बेमुण्डा के पास पलट गया, जिसने किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुवा है, लेकिन सबसे बड़ी बात की यहाँ आज से नहीं बहुत समय से यहाँ पर हादसे होते जा रहे है, क्या ये जगह अब कई लोगो के मरने से ख़राब हो गई है क्या यहाँ पर मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए एक हवन होना चाहिए, एक रात मैं इस रोड से जा रहा था और और इसी जगह पर मेरा एक्सीडेट भी हुवा है उस रात को मेरी गाड़ी बिल्कुल 20 से 30 के बीच में थी क्योकि मेरी गाड़ी पर सामान था जो काफ़ी कीमती था दोस्तों सामने से ऐसा लगा की कुछ लोग आए और मुझे खींच लिया ! मैं बहुत घायल हो गया और मेरे देखते देखते बहुत से लोग वहाँ गिरते रहे तो कहीं ना कहीं ये जगह बहुत ख़राब हो गई है इसके लिए हमे अपना उत्तराखंडी पूजा पाठ करवाना जरूरी है !

fans Ankit Badoni

03/07/2025

भीमताल के एसडीएम ने खरीदी शराब, ओवररेटिंग पर पड़ा छापा, पकड़े गए ठेके के कर्मचारी ! अब होगा चालान एसडीएम के पास बार बार जा रही थी शिकायत!

#एसडीएम

अब बेटिया शौचालय में भी सुरक्षित नहीं !
03/07/2025

अब बेटिया शौचालय में भी सुरक्षित नहीं !

चम्बा ब्लॉक के पटूडी ग्राम पंचायत से निकिता पंवार को सर्वसम्मति से बने  निर्विरोध प्रधान !
02/07/2025

चम्बा ब्लॉक के पटूडी ग्राम पंचायत से निकिता पंवार को सर्वसम्मति से बने निर्विरोध प्रधान !

चम्बा शहर व ग्रामीण से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर आज जिला अधिकारि व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जी को ज्ञापन देनें पहुचे टिहरी के...
02/07/2025

चम्बा शहर व ग्रामीण से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर आज जिला अधिकारि व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जी को ज्ञापन देनें पहुचे टिहरी के युवा ! टिहरी के युवा हर बार हर समस्याओ में आगे रहते है !

युवाओ की निम्न समस्याएं 👇
1 चम्बा जोल नागनी बाईपास के दशकों पुरानी समस्या के सम्बंध में
2 चम्बा शहर में बंदरों का आतंक
3 सड़क के किनारे नालियों का खोलने व साफ करवाने के सम्बंध में ।
4 चम्बा शहर को जाम मुक्त करवाने के सम्बंध में ।

उत्तराखंड के मशहूर ब्लॉगर पहाड़ी भाई पी लो चाय की आज सगाई हो गई है, बहुत जल्दी बधेंगे शादी के बंधन में !  fans
02/07/2025

उत्तराखंड के मशहूर ब्लॉगर पहाड़ी भाई पी लो चाय की आज सगाई हो गई है, बहुत जल्दी बधेंगे शादी के बंधन में !

fans

Address

Dehradun
Tehri-Garhwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Badoni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share