Ankit Badoni

Ankit Badoni A1 News Uttrakhand

22/10/2025

किसने तोड़ दी स्कूल की दीवार, आख़िर क्या रहा कारण ! अब तक शिक्षा विभाग ने क्यो नहीं लिया संज्ञान ! क्या मामले को दबाया जा रहा ! क्या बच्चो के साथ ऐसा होना सही है या गलत ! Ankit Badoni

20/10/2025

चंबा थाना से थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने रामलीला में आए राम भक्तों को जागरूक रहने को कहा उन्होंने सभी को अपनी बोली भाषा में लोगो को जागरुक किया की कैसे हमे साइबर अपराधियों से सावधान रहना है ! कंप्यूटर, नेटवर्क और इंटरनेट का उपयोग करके धोखाधड़ी, डेटा चोरी, या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देते हैं। वे फ़िशिंग, वायरस, मैलवेयर जैसे तरीकों का उपयोग करके लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुराते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उनसे सावधान रहने को कहा है ! Tehri Police Uttarakhand

दीपावली के समय घर में छाया अँधेरा ! आपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी होगी की अजीत रुड़ियाल कहीं गायब है, लेकिन अब मिला ...
20/10/2025

दीपावली के समय घर में छाया अँधेरा ! आपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी होगी की अजीत रुड़ियाल कहीं गायब है, लेकिन अब मिला उसका शव। मचा हड़कंप। अलकनन्दा किनारे मिला युवक का शव रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक का रहने वाले अजीत रुदियाल का शव श्रीनगर के शरदानाथ घाट पर मिला है। युवक के परिजनो ने इसकी शनाख्त की है। सुबह तड़के युवक का शव मिला है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद ही युवक की मौत की गुत्थी सुलझ सकेगी।
विदित हो कि
रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक का रहने वाला अजीत रुदियाल देहरादून से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था और श्रीनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास उसकी एक वाहन के साथ टक्कर हुई और वाहन चालक ने पुलिस वालों को बुला लिया और फिर गाड़ी वाले और अजीत का आपसी समझौता होने के बाद अजीत वहां से निकल गया। यहां एक साजिश भी हो सकती है कि अगर टक्कर लगी है तो वह टक्कर से उसके आस पास ही गिरे होंगे तो अब तक गायब उनको क्यो बताया जा रहा था ?

Ankit Badoni

ये हादसा दिल्ली-देहरादून बाईपास पर हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की कार फ्लीट में चल रही एस्कॉर्ट से टकरा गई. कहा जा ...
19/10/2025

ये हादसा दिल्ली-देहरादून बाईपास पर हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की कार फ्लीट में चल रही एस्कॉर्ट से टकरा गई. कहा जा रहा है कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाल बाल बचे. बाद में, वे दूसरी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.हरीश रावत की कार का यूपी में एक्सीडेंट:हेडलाइट फूटी, बोनट क्षतिग्रस्त; हाईवे पर पुलिस एस्कॉर्ट से टकराई गाड़ी, जवान घायल
देहरादून8 मिनट पहले

हेडलाइट फूटी, बोनट क्षतिग्रस्त; हाईवे पर पुलिस एस्कॉर्ट से टकराई गाड़ी, जवान घायल|उत्तराखण्ड,Uttarakhand - Dainik Bhaskar
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुलिस एस्कॉर्ट से टकराई हरीश रावत की कार।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का यूपी में एक्सीडेंट हुआ है। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हरीश रावत को दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसा यूपी के मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ है। हरीश रावत के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी घायल है।

घायल पुलिसकर्मी की पहचान राजवीर के रूप में हुई है, जिन्हें तुरंत नजदीकी रीटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हरीश रावत को दूसरी गाड़ी से देहरादून भेजा। - Dainik Bhaskar
हरीश रावत को दूसरी गाड़ी से देहरादून भेजा।
टक्कर के बाद पुलिस की एस्कॉर्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा। - Dainik Bhaskar
टक्कर के बाद पुलिस की एस्कॉर्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा।
आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट से टकराई हरीश रावत की कार

हरीश रावत की कार आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट से टकरा गई। यह घटना मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के सामने दिल्ली हाईवे पर हुई। हरीश रावत की कार की हेडलाइट फूट चुकी है और बोनट भी टूट चुका है। हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून जा रहे थे और मेरठ सीमा से उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट मुहैया कराई गई थी।

कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार होने के कारण हाईवे पर गाड़ियों का दबाव ज्यादा था। काफिला हूटर बजाते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी उनकी गाड़ी के आगे चल रही एक कार की महिला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पूर्व सीएम की कार, जो ठीक पीछे थी, नियंत्रण खो बैठी और एस्कॉर्ट से जा टकराई। यह घटना शनिवार रात लगभग 7:30 बजे हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी दिल्ली से देहरादून जा रही थी।

हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे के तुरंत बाद पूर्व सीएम को क्षतिग्रस्त इनोवा से निकालकर काफिले की दूसरी कार में बैठाया गया। गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने हरीश रावत से फोन पर बात की, जिसमें पूर्व सीएम ने खुद के पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि की।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एस्कॉर्ट की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह टक्कर हुई।

पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक

हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया। क्षतिग्रस्त कार को परतापुर पुलिस की मदद से टोयोटा की एजेंसी में खड़ा करवा दिया गया। इसके बाद, पूर्व सीएम हरीश रावत को सुरक्षित तरीके से मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पुलिस एस्कॉर्ट के साथ छोड़ा गया, जिसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हुए।

इस घटना से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर लिया।

उत्तराखंड: DG सूचना बंशीधर तिवारी ने SSP से की शिकायत.....राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्...
17/10/2025

उत्तराखंड: DG सूचना बंशीधर तिवारी ने SSP से की शिकायत.....

राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों को लेकर अपनाया सख्त रुख.....

सोशल मीडिया पर डीजी सूचना के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरें और अनर्गल प्रचार को लेकर अपनाया सख्त रुख,

एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई डीजी सूचना ने...

डीजी सूचना ने कहा कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उनकी छवि को धूमिल करने का कर रहे प्रयास...

शिकायत में उन्होंने इस साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे....

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि भ्रामक खबरों से उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं....

भ्रामक खबरों से विभाग की छवि को भी प्रभावित किय जा रहा है...

डीजी सूचना ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यह पूरी मुहिम एक “गैंग” या लॉबी सिस्टम के तहत संचालित की जा रही है, जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

सूचना महानिदेशक ने कहा कि, “मेरे खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह किसी असंतुष्ट समूह की साजिश है।

सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाना और अफवाहें फैलाना मेरे सम्मान और मानसिक शांति दोनों के खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल आईटी एक्ट और मानहानि कानूनों का उल्लंघन है,

यह सरकारी सेवा में अनुशासन और पारदर्शिता को कमजोर करने की भी कोशिश है.

उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन सोशल मीडिया खातों और उनके संचालकों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों पर रोक लग सके।




Pushkar Singh Dhami Banshidhar Tiwari

हर्ष का विषय है कि टी एच डी सी के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी जी का मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में पदोन्नति हुई है। उनकी ...
17/10/2025

हर्ष का विषय है कि टी एच डी सी के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी जी का मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में पदोन्नति हुई है। उनकी कार्य के प्रति लगाव अनुभव प्रतिभा एक मिशाल है।चमोली गढ़वाल के थराली में जन्मे साधारण परिवार में पले बढ़े जोशी जी अपनी प्रतिभा योग्यता के दम पर आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं जो कि प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। इस सफलता पर मै उनके स्वस्थ खुशहाल जीवन की कामना करता हूँ !

13/10/2025 सुबह नई टिहरी से लापता विकलांग एक बालक का परिवार बहुत ज्यादा परेशान है उसे ढूंढने में आपकी मदद मांग रहे हैं क...
16/10/2025

13/10/2025 सुबह नई टिहरी से लापता विकलांग एक बालक का परिवार बहुत ज्यादा परेशान है उसे ढूंढने में आपकी मदद मांग रहे हैं कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि परिवार को बालक मिल सके।
मुकेश सकलानी पुत्र श्री महावीर प्रसाद ग्राम खुरेत पोस्ट ऑफिस कनाताल थाना चंबा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड।
9719400463
रिपोर्ट, संजीव डबराल कनाताल

Ankit Badoni

सच्चे पत्रकारो के पीछे आख़िर सरकार क्यो पड़ी है ! आख़िर सरकार दर्शाना क्या चाहती है ! दावे के साथ कहता अगर राहुल कोटियाल...
16/10/2025

सच्चे पत्रकारो के पीछे आख़िर सरकार क्यो पड़ी है ! आख़िर सरकार दर्शाना क्या चाहती है ! दावे के साथ कहता अगर राहुल कोटियाल ग़लत हुवा तो अपने इस पेज को हमेशा के लिए हटा दूँगा ! मैं राहुल कोटियाल का साथ दूँगा बाक़ी का मुझे पता नहीं ! सच्चे साथी का सच्चा काम तभी तो बनेगा उत्तराखंड का नाम !

Ankit Badoni

16/10/2025

एक बार फिर से देहरादून के डीएम सविन बंसल ने उत्तराखंड देहरादून के लोगो का दिल जीता है ! डीएम ने एक विधवा को उनका घर लौटाया साथ में उनका कर्जा भी माफ करवाया, 5 लाख का कर्जा 10 हज़ार में खत्म ! क्या नेता भी रह गए पीछे ! असल में आप ध्यान से देखे तो एक महिला जो डीएम का शुक्रिया अदा कर रहे है ! हर जिले में अगर ऐसा डीएम मिले तो कहीं ना कहीं उत्तराखंड सुन्दर और सही दिशा की ओर बढ़ सकता है !

Ankit Badoni

टिहरी के चम्बा के लोगो के साथ हुवा धोका, अंकित बड़ोनी की ख़ास रिपोर्ट के साथ ध्यान से पढ़े ! 2023 में टिहरी डीएम सौरभ गह...
15/10/2025

टिहरी के चम्बा के लोगो के साथ हुवा धोका, अंकित बड़ोनी की ख़ास रिपोर्ट के साथ ध्यान से पढ़े ! 2023 में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने चंबा सीएससी अस्पताल चंबा में एक अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाई थी जिसके बाद खूब अल्ट्रासाउंड हुए और वहाँ के लोगों को खूब सुबिधाये में मिली यकीन मानिए ऐसा हुवा की लड़के की लड़की मिली बड़ी मुश्किल से और लड़के ने दबा के शादी में खर्चा किया हो ! यकीन मानिए टिहरी डीएम के पेज यानी की सरकारी तंत्र के फेसबुक पेज में दिखाया गया कि जैसे मशीन लगी सीधा 46 अल्ट्रासाउंड किए गए ! अब बात इतनी बढ़ी की छेत्रिय लोगो ने खुशी मनाई और राजनीती के लोगो ने खूब ढिंढोरा पीटा लेकिन अचानक धीरे धीरे लोग भूलने लगे और 2023 से 2025 हो गया 2025 का सितंबर को अंकित बड़ोनी ने सर्च किया की चंबा की मशीन ठीक तो है लेकिन पता लगा की मशीन ही वहाँ से गायब है 😀 आख़िर जैसे ही सुनने को मिला ऐसा लगा की जिन्होंने मंदिर बनाया हो ओ मर गए और दिया देने वाला कोई नहीं रहा इसलिए मंदिर तुड़वा दिया ये ही लगा हमे ! अब हमारी माँ और बहने दीदी भूली जिनकी डिलीवरी होनी थी उनके अल्ट्रासाउंड होने थे लेकिन बेचारी मरते मरते टिहरी जिला अस्पताल जाती है ओर वहाँ उनको सीधा लंबा इंतजार करने के लिए कहते है क्योकि वहाँ भी अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर मात्र 3 दिन बैठते है और 3 दिन वहाँ नरेंद्रनगर बैठते है ! अब मेरी मात्र शक्ति इसी पीड़ा में ऋषिकेश के लिए घर से सुबह 7 बजे निकलते है और कोई सुबह 4 बजे ताकि ऋषिकेश और देहरादून में उनका नम्बर जल्दी लेकिन जैसे आज फ़ोन आया की अल्ट्रासाउंड में ऋषिकेश में भी बहुत भीड़ थी और महिला चंबा पहुँचते पहुँचते 10 बज गई तो अगर कोई हादसा उनके साथ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन था ! हमे सभी लोगो का राय दी और कहा को चंबा में एक मसीहा अस्पताल है जो प्राइवेट है उनके पास अल्ट्रासाउण्ड मशीन है, अगर सरकार उनको पेमेंट करे और उनके अस्पताल में ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये तो बढ़िया हो सकता है ! लेकिन कहा हमारी ठीक की जनता के पास काफ़ी पैसा है ! कई गांव दिनेश धनाई जी की तारीफ़ करती है तो कई गांव किशोर उपाध्यय जी की, तो कुछ माँग टीके देने पर धन सिंह नेगी जी लेकिन इस्तिथि जस की तस, अब बच्चे थे हमारे युवा तो किसी को युवा मोर्चा का नशा लगा किसी को युवा कोरचे का किसी को मिल गई विधायक निधि किसी को मिल गई विधायको की पूजा कर कर के विधान विधि ! क्या अब भी टिहरी हमेशा के लिए ऐसी ही रहेगा या इसको सुधारने के लिए कुछ नया होगा ! सोचना आपको है मुझे नहीं ! मैंने सोच के लिखा है बाक़ी आपकी इच्छा ! कल के लिए आपकी बहन और आपकी ख़ुद की घर की महिला इस तरह जूझ सकती है! मैं ख़ुद इसका पीड़ित हूँ !

सवाल- 1.क्या सौरभ गहरवार अपने नाम को चमकाने के लिए मशीन लायी थी ?
2. क्या हर कोई खेल रहा टिहरी के साथ ?
3. ⁠क्या टिहरी में सच में अब जरूरत नहीं अल्टासाउंड की ?
4. ⁠क्या श्रीदेव सुमन जी के बलिदान को नहीं जानते टिहरी के वासी ?
5. ⁠क्या बड़े बड़े अधिकारी या नेता करवाते होंगे टिहरी अस्पताल में अपना इलाज ?
6. ⁠क्या आख़िर में अस्पताल को लेकर पूरा टिहरी है परेशान ?
7. ⁠अगर टिहरी के अस्पताल में में मिलती है बढ़िया सुविधाएं तो जनता क्यो भाग रही ऋषिकेश ?
8. ⁠क्या सीएमओ टिहरी अब फिर से देंगे सफाई ?
9. ⁠क्या सफाई में होगी नई झाड़ू या पुरानी झाड़ू से होगी सफाई ?
10. ⁠विधायक आख़िर क्यों हैं चुप 🤫 ?
11. ⁠क्या दिनेश धनाई के कार्यकाल से ही थे लोग ख़ुश ?
12. ⁠आख़िर अंकित बडोनी को धमकाने वालो पर किसका होगा हाथ ! ?

Ankit Badoni DM Tehri Pushkar Singh Dhami Ankit Sajwan Umesh Kumar Vikram Singh Negi Pandavaas Tehri DIPR Pritam singh panwar

Address

Dehradun
Tehri-Garhwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Badoni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share