उत्तराखंड टाइम्स

उत्तराखंड टाइम्स Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from उत्तराखंड टाइम्स, News & Media Website, Tehri.

Uttarakhand Times is a web media platform for latest updates of uttarakhand.
हमारा मुख्य उदे्दश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, वेशभूषा, पहनावा, सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाए एवं उत्तराखण्ड की ताजा जानकारी के लिये कार्य करना है।

वनराजी क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने पर स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ को जनजाति कार्य मंत्रालय से मिला प्र...
29/12/2025

वनराजी क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने पर स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ को जनजाति कार्य मंत्रालय से मिला प्रशस्ति पत्र।

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ एवं दुर्गम वनराजी बहुल क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग, पिथौरागढ़ को भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ द्वारा वनराजी समुदाय के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पोषण परामर्श, टीवी जाँच सामान्य एवं मौसमी रोगों की जांच तथा निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इन प्रयासों से वनराजी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुदृढ़ हुई है तथा समुदाय के स्वास्थ्य स्तर में सकारात्मक सुधार देखने को मिला है।
जनजाति कार्य मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीमांत एवं जनजातीय क्षेत्रों में इस प्रकार की समर्पित सेवाएं अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय हैं।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग पिथौरागढ़ के अधिकारियों ने जनजाति कार्य मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वनराजी समुदाय सहित जनपद के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

पुरोला में धूमधाम से मनाया गया एक दिवसीय मरोज महोत्सवजौनसार बाबर एवं जौनपुरी समुदाय की लोक संस्कृति रही आकर्षण का केंद्र...
29/12/2025

पुरोला में धूमधाम से मनाया गया एक दिवसीय मरोज महोत्सव
जौनसार बाबर एवं जौनपुरी समुदाय की लोक संस्कृति रही आकर्षण का केंद्र
पुरोला/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला क्षेत्र में जौनसार बाबर एवं जौनपुरी समुदाय द्वारा एक दिवसीय मरोज महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्सव भाव के साथ किया गया। महोत्सव में रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की लोक संस्कृति, परंपराओं, रीति-रिवाजों एवं बोली-भाषाओं का संरक्षण करते हुए उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न समुदायों द्वारा अपनी-अपनी स्थानीय बोली और भाषा में परिचय देने के साथ हुई, जिससे सांस्कृतिक एकता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया। इसके उपरांत पारंपरिक लोक गीतों की मधुर धुनों पर प्रस्तुत तांदी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे जौनसारी, बाबरी और जौनपुरी समुदाय के कलाकारों की प्रस्तुतियां महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं।
महोत्सव के दौरान जौनसार बाबर एवं जौनपुरी क्षेत्र की लोक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक रीति-रिवाजों को जीवंत रूप में मंच पर प्रस्तुत किया गया। लोक गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
अन्य क्षेत्रों से आए दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोक संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। महोत्सव के सफल आयोजन से पूरे पंडाल में उत्सव का माहौल बना रहा और सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा मिली।
इस अवसर पर अध्यक्ष देवराज तोमर, शीशपाल सिंह, सूरत सिंह चौहान, गम्भीर तोमर, कांतिराम जोशी, सुनील रावत, आकाश रावत, ब्रह्मदत्त जोशी, सुनील थपलियाल, लाल सिंह, अब्बल राणा, राकेश चौहान, प्रदीप दयाल, सरदार चौहान, बलबीर सिंह, वंशिवर जोशी, बलबंत सिंह, दिनेश चौहान, नरेंद्र सिंह, आत्माराम जोशी, नरेंद्र नेगी, अनंत जोशी, गंगाधर, विपिन, सुनील विष्ट, अभय प्रताप, वीरेंद्र सिंह, डॉ. कपिल तोमर, चतर सिंह, निधि चौहान, प्रशांत भंडारी, शरवीर चौहान, राहुल सिंह, सुनील शाह, सतेंद्र सिंह, आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

29/12/2025

चम्बा में जनपद स्तरीय माल्टा महोत्सव का आयोजन
कृषि एवं हॉर्टिकल्चर जनपद की आर्थिक रीढ़ : जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल
चम्बा/टिहरी गढ़वाल।
जनपद टिहरी गढ़वाल में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा सोमवार, 29 दिसम्बर 2025 को विकासखण्ड सभागार, चम्बा में एक दिवसीय जनपद स्तरीय माल्टा महोत्सव एवं किसान दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने की।
मुख्य अतिथि संजय नेगी ने कहा कि जनपद में फल एवं सब्जी उत्पादन में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे किसानों की आय बढ़ रही है और स्थानीय व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को किसानों के लिए उपयोगी बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि जनपद टिहरी में पहली बार माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि कृषि एवं हॉर्टिकल्चर ही जनपद की आर्थिक नींव हैं, और इस प्रकार के आयोजन आगे भी विभिन्न विकासखण्डों में किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, उनकी समस्याओं पर संवाद तथा सुझावों को साझा करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने की अपील भी की।
कृषक कार्यशाला के दौरान खेतवाल बिजल्वाण के कृषक ने बंदरों के आतंक की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने बंदरों को भोजन न देने के सुझाव देते हुए बताया कि पॉलीहाउस की ऐसी शीट्स, जिनसे बंदरों द्वारा नुकसान न हो, के लिए शासन को संस्तुति भेजी जाएगी।
वहीं भैंसवाड़ा क्षेत्र के कीवी उत्पादक कृषक ने जंगली सूअर व भालू से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या रखी। चोपडियाल गांव के सब्जी उत्पादक कृषक ने फ्लोरीकल्चर में रुचि जताते हुए जैविक उत्पादों के उचित मूल्य और विपणन से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा।
इस अवसर पर सेंटर फॉर फूड टेक्नोलॉजी, मैसूर से पधारे वैज्ञानिक डॉ. लीला चौहान ने कृषकों को छोटी प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने, तेल निष्कर्षण एवं नई फसल संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
जिला उद्यान अधिकारी अरविन्द शर्मा ने माल्टा उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन, पोषण महत्व तथा पर्वतीय क्षेत्रों में माल्टा उत्पादन से लैंगिक असमानता में कमी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। महोत्सव के दौरान आयोजित सिट्रस फलों की प्रदर्शनी में माल्टा, गलगल एवं नींबू जैसे फलों का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने गौचर (चमोली) में आयोजित राज्य स्तरीय किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश वर्चुअल माध्यम से सुना।
इस अवसर पर प्रमुख सुमन सजवाण, ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, बीज बचाओ आंदोलन के संयोजक विजय जड़धारी, चम्बा-मसूरी फल पट्टी के पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र नेगी, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रमोद कान्त उनियाल, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. आलोक येवले, सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा, भूमि संरक्षक अधिकारी शशिकांत, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, दूर-दराज क्षेत्रों से आए कृषक एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

20/12/2025

पश्चिमी पिंडर रेंज नारायणबगड़ चमोली के वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश भट्ट जी के नेतृत्व में मानव भालू वन्य जीव संघर्ष को लेकर मध्यरात्रि में जागरूकता अभियान एवम् सुरक्षा मोर्चा।।। सतर्क रहें सावधान रहे।। जरूर देखें।

प्रसिद्ध पर्वतारोही और समाजसेवी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का निधन, सीमांत में शोक की लहरपिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र के जाने-मान...
07/12/2025

प्रसिद्ध पर्वतारोही और समाजसेवी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का निधन, सीमांत में शोक की लहर

पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र के जाने-माने पर्वतारोही, समाजसेवी तथा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सेवानिवृत्त अधिकारी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ हफ्तों से किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उपचार के लिए उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

पुरमल सिंह धर्मशक्तू न केवल एक सफल अधिकारी के रूप में जाने जाते थे, बल्कि अपने सेवाकाल के दौरान और उसके बाद भी उन्होंने सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाई। जरूरतमंदों की सहायता करना, युवाओं को मार्गदर्शन देना और समाज upliftment के लिए हमेशा तैयार रहना उनकी पहचान रहा है।

विशेष रूप से पर्वतारोहण के प्रति युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में कई युवा पर्वतारोहण के क्षेत्र में आगे बढ़े, यही वजह है कि वह सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए सच्चे प्रेरणास्रोत बने।

समाजसेवा और साहसिक कार्यों में उनकी भूमिका को अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

उनके परिवार में दो बेटियाँ और एक बेटा हैं। विडंबना यह है कि पिछले वर्ष ही उनकी धर्मपत्नी का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

जनपद में मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवसनई टिहरी। जनपद में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ ...
07/12/2025

जनपद में मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

नई टिहरी। जनपद में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन बलवंत रावत ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक झण्डा प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने देश की रक्षा में योगदान देने वाले सैनिकों, शहीदों की वीरांगनाओं तथा युद्ध में घायल हुए जवानों के आश्रितों के कल्याण हेतु स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित कर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी को प्रदान की।

सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों से धनराशि एकत्र कर सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिजनों तथा युद्ध में विकलांग हुए सैन्यकर्मियों के कल्याण एवं सहायता हेतु कार्य करना है।

जनपद में आयोजित यह कार्यक्रम सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक रहा।

देवदार के संरक्षण को लेकर हर्षिल में गूंजा ‘रक्षा सूत्र आंदोलन’, सैकड़ों लोगों ने ली पेड़ों को बचाने की शपथउत्तरकाशी। रि...
07/12/2025

देवदार के संरक्षण को लेकर हर्षिल में गूंजा ‘रक्षा सूत्र आंदोलन’, सैकड़ों लोगों ने ली पेड़ों को बचाने की शपथ

उत्तरकाशी।
रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश बहुगुणा

झाला से भैरों घाटी के बीच ऑल वेदर रोड चौड़ीकरण के नाम पर काटे जाने वाले असंख्य देवदार के छोटे-बड़े पेड़ों को बचाने के लिए आज हर्षिल क्षेत्र में स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर “रक्षा सूत्र आंदोलन” चलाया। पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

इससे पूर्व उत्तराखंड के प्रसिद्ध किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी ने 27 नवंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए सभी को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया था।

इस अभियान में स्थानीय लोग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राजदूत डॉ. कर्ण सिंह के समर्थक तथा कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इससे पहले भी हर्षिल क्षेत्र में दो बार देवदार के वृक्षों की रक्षा के लिए “रक्षा सूत्र आंदोलन” चलाया जा चुका है, जिसका नेतृत्व सुरेश भाई, हर्षिल की पूर्व प्रधान बसंती नेगी, पूर्व सैनिक मोहन सिंह राणा, ‘ग्लेशियर लेडी’ शांति ठाकुर और पर्वतारोही डॉ. हर्षवंती बिष्ट जैसे प्रमुख लोगों ने किया था। वर्ष 2017 में प्रसिद्ध समाजसेविका राधा बहन भी सुखी गांव पहुंचकर देवदार बचाओ अभियान का हिस्सा बनी थीं।

सड़क चौड़ीकरण पर उठे सवाल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूदा सड़क से लगभग 100 मीटर तक देवदार के पेड़ों पर लगाए गए निशानों ने लोगों को चिंतित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10–11 मीटर की सड़क चौड़ीकरण के लिए इतनी अधिक चौड़ाई में घने देवदार काटने का कोई औचित्य नहीं दिखता।
5 अगस्त 2025 को खीर गंगा, तिल गाड़, भेला गाड़, लोध गाड़ और लेमचा घाटी में आई भारी आपदाओं में कई लोगों ने जान गंवाई थी। इसके बावजूद भी पेड़ों को बचाते हुए सड़क सुधारीकरण की दिशा में सरकार की स्पष्ट मंशा दिखाई नहीं दे रही है। स्थानीय लोग पर्वतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लगभग 6 मीटर चौड़ी, मजबूत और टिकाऊ सड़क की मांग कर रहे हैं, ताकि दो गाड़ियां आसानी से संचालित हो सकें।

“हिमालय पिता है, भारत माता”—जोशी का संदेश

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ. मुरली मनोहर जोशी का संदेश भी सुना। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि “हिमालय हमारा पिता और भारत हमारी माता है। गंगा का जल प्रवाह निरंतर बना रहे, इसके लिए देवदार के पेड़ों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है।”

आंदोलन के प्रेरक सुरेश भाई, महिला नेत्री कल्पना ठाकुर, और समाजसेवी गीता गरोला ने संयुक्त रूप से कहा कि अच्छा होता यदि डॉ. जोशी और डॉ. कर्ण सिंह इस मुद्दे को प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री के समक्ष तुरंत रखते, ताकि पेड़ों का कटान रोका जा सके।
कल्पना ठाकुर और गीता गरोला ने कहा कि देवदार के पेड़ हिमालयी ग्लेशियरों के रक्षक हैं, और इनके कटने से गौमुख ग्लेशियर के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने सरकार से मजबूत, टिकाऊ और आपदा-प्रबंधित सड़क निर्माण की मांग की, ताकि भागीरथी में जमा हो रहे मलवे से भी इस संवेदनशील क्षेत्र को बचाया जा सके।

रक्षा सूत्र बांधने से पहले वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की गई और सैकड़ों लोगों ने देवदार के वृक्षों को बचाने की शपथ ली।

पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का हमला: राजेंद्र सिंह की मौत के बाद सेनी/सेवानिवृत्त आईएफएस सुंदरलाल मुयाल ने प्रमुख सचिव वन को...
04/12/2025

पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का हमला: राजेंद्र सिंह की मौत के बाद सेनी/सेवानिवृत्त आईएफएस सुंदरलाल मुयाल ने प्रमुख सचिव वन को सौंपा ज्ञापन

पौड़ी गढ़वाल, 4 दिसंबर। जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगातार हो रहे गुलदार और अन्य जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज सुबह ग्राम गजल्ट निवासी राजेंद्र सिंह (42 वर्ष) की गुलदार के हमले में दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में भय और रोष दोनों व्याप्त हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सेनी/सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी सुंदरलाल मुयाल ने देहरादून स्थित सचिवालय पहुंचकर प्रमुख सचिव वन श्री आर.के. सुधांशु को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने पिछले कई महीनों से पौड़ी गढ़वाल में लगातार हो रही घटनाओं का उल्लेख करते हुए वन विभाग की गंभीर लापरवाही पर चिंता जताई।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि—

20 नवंबर को ग्राम पौंखो में श्रीमती गिन्नी देवी की मौत,

21 नवंबर को श्रीमती भगमानी देवी पर घातक हमला,

और आज 4 दिसंबर को राजेंद्र सिंह की मृत्यु,
इन घटनाओं ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है।

उन्होंने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि लोगों में भारी आक्रोश है और स्थिति आंदोलन की ओर बढ़ रही है। उन्होंने विभाग को चेताया कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

सुंदरलाल मुयाल ने वन विभाग से मांग की कि—

प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पैंथर मूवमेंट मॉनिटरिंग की जाए,

ट्रैपिंग/रेस्क्यू टीम को सक्रिय किया जाए,

रात के समय गश्त बढ़ाई जाए,

तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाए जाएं।

उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में देहरादून में अपनी भांजी के लड़के की शादी में शामिल होने आए हैं, इसलिए जल्द ही वापस पौड़ी पहुंचकर दिवंगत राजेंद्र सिंह के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कुंजापुरी के पास बस हादसा, 5 मृतक (4 महिला, 1 पुरुष)टिहरी में बड़ा हादसा: कुंजापुरी–हिंडोला खाल मार्ग पर बस 70 मीटर खाई ...
24/11/2025

कुंजापुरी के पास बस हादसा, 5 मृतक (4 महिला, 1 पुरुष)

टिहरी में बड़ा हादसा: कुंजापुरी–हिंडोला खाल मार्ग पर बस 70 मीटर खाई में गिरी, SDRF की 5 टीमें मौके के लिए रवाना

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत कुंजापुरी–हिंडोला खाल के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में 30 से 35 यात्रियों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है।

जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी को सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत SDRF वाहन नियंत्रण कक्ष को अलर्ट किया गया। जानकारी मिलते ही SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटी कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से कुल 05 टीमें तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

टीमें तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं और घायलों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

---

Tags:








देवभूमि उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने देश की रक्षा करते हुए दी शहादतदेहरादून।देवभूमि उत्तराखंड से एक और वीर जवान ने देश...
23/11/2025

देवभूमि उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने देश की रक्षा करते हुए दी शहादत

देहरादून।
देवभूमि उत्तराखंड से एक और वीर जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी के अनुसार, जवान बीते दिवस ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जवान की वर्दी में ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मुस्कुराते हुए तथा अपने सैन्य दायित्वों का गर्वपूर्ण निर्वहन करते दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि जवान एक अनुशासित और साहसी सैनिक था, जो हमेशा अपने साथियों को प्रेरणा देता था। स्थानीय जनमानस में इस दुःखद समाचार के बाद शोक की लहर है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

उत्तराखंड, जो पहले ही अपनी वीरभूमि के रूप में देशभर में जाना जाता है, एक और वीर पुत्र की शहादत से गर्व और दुःख दोनों अनुभव कर रहा है। गांव और क्षेत्र में भी मातम का माहौल है, वहीं लोग गर्व भी महसूस कर रहे हैं कि उनके बेटे ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।

स्थानीय प्रशासन और सेना द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह जनपद लाए जाने की तैयारी की जा रही है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देश उनकी वीरता, समर्पण और बलिदान को सदैव याद रखेगा।

20/11/2025

देहरादून। देहरादून में अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार 10वें दिन भी जारी रहने से न्यायालयों में कामकाज ठप पड़ा है। वहीं हड़ताल की आड़ में स्टांप विक्रेताओं की मनमानी ने आम जनता की परेशानी और बढ़ा दी है। स्टाफ की अनुपलब्धता के कारण अधिकृत विक्रेता स्टांप नहीं भेज पा रहे, लेकिन इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ लोग खुलेआम कालाबाजारी में जुट गए हैं।

शहर के कई इलाकों में ₹10 मूल्य के स्टांप को ₹100 तक में बेचे जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सामान्य दिनों में आसानी से मिलने वाला स्टांप अब लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। जरूरी दस्तावेजों, एफिडेविट और रजिस्ट्री संबंधी कार्यों के लिए स्टांप की आवश्यकता होती है, लेकिन उपलब्धता न होने से आमजन को मजबूरी में महंगे दामों पर स्टांप खरीदना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि हड़ताल के कारण पहले ही उनके काम लटके हुए हैं, ऊपर से कालाबाजारी ने मुसीबत दोहरी कर दी है। कई अभ्यर्थियों, छात्रों और नौकरी से जुड़े प्रक्रियाओं में शामिल युवाओं को आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए स्टांप की जरूरत पड़ती है, लेकिन मौजूदा स्थिति में उन्हें अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्टांप की कालाबाजारी पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्टांप उपलब्ध कराए जाएं। वहीं कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऐसा गलत व्यापार चल रहा है, तो यह पूरी तरह गैरकानूनी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अधिवक्ताओं की हड़ताल कब खत्म होगी, इसका अभी स्पष्ट संकेत नहीं है, लेकिन जनता उम्मीद कर रही है कि प्रशासन हस्तक्षेप कर स्टांप उपलब्धता की समस्या का समाधान जल्द करेगा। फिलहाल इस स्थिति का फायदा उठाने वाले कुछ लोगों की ‘चांदी कट रही है’, जबकि आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Address

Tehri
249001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उत्तराखंड टाइम्स:

Share

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स एक समाचार पोर्टल है, दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स का मुख्य उदे्दश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, वेशभूषा, पहनावा, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाए एवं ताजा जानकारी के लिये कार्य करना है।