
19/08/2025
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, माइक-टेबल तोड़े – सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगित
गैरसैंण, भराड़ीसैंण।
उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मंगलवार को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हुआ, लेकिन सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा किया।
जैसे ही प्रश्नकाल प्रारंभ हुआ, विपक्षी विधायक नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करते हुए वेल तक पहुँच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच विधानसभा में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विपक्षी विधायकों ने माइक तोड़ा, सचिव की मेज पलट दी, टैबलेट फोड़ दिया और पर्चे तक फाड़ दिए।
लगातार शोर-शराबे और नारेबाजी के कारण विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को कार्रवाई तीन बार स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर और कांग्रेस विधायकों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई।
कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल डीएम और एसपी को लेकर अभद्रता के मामले में बर्खास्तगी की मांग उठाई। विपक्ष का कहना था कि जब तक कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं होगी, सदन को चलने नहीं दिया जाएगा। नतीजतन प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही ठप रही।
गैरसैंण स्थित विधानसभा में सत्र की शुरुआत आपदा और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर बहस की जगह, हंगामे और टकराव के बीच हुई। विपक्ष ने साफ कर दिया कि उनकी मांग पूरी न होने तक वे सदन में विरोध जारी रखेंगे।