उत्तराखंड टाइम्स

उत्तराखंड टाइम्स Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from उत्तराखंड टाइम्स, News & Media Website, Tehri.

Uttarakhand Times is a web media platform for latest updates of uttarakhand.
हमारा मुख्य उदे्दश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, वेशभूषा, पहनावा, सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाए एवं उत्तराखण्ड की ताजा जानकारी के लिये कार्य करना है।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, माइक-टेबल तोड़े – सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगितगैरसैंण, भराड़ीसैंण।उत्तरा...
19/08/2025

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, माइक-टेबल तोड़े – सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगित

गैरसैंण, भराड़ीसैंण।
उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मंगलवार को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हुआ, लेकिन सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा किया।

जैसे ही प्रश्नकाल प्रारंभ हुआ, विपक्षी विधायक नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करते हुए वेल तक पहुँच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच विधानसभा में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विपक्षी विधायकों ने माइक तोड़ा, सचिव की मेज पलट दी, टैबलेट फोड़ दिया और पर्चे तक फाड़ दिए।

लगातार शोर-शराबे और नारेबाजी के कारण विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को कार्रवाई तीन बार स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर और कांग्रेस विधायकों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई।

कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल डीएम और एसपी को लेकर अभद्रता के मामले में बर्खास्तगी की मांग उठाई। विपक्ष का कहना था कि जब तक कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं होगी, सदन को चलने नहीं दिया जाएगा। नतीजतन प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही ठप रही।

गैरसैंण स्थित विधानसभा में सत्र की शुरुआत आपदा और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर बहस की जगह, हंगामे और टकराव के बीच हुई। विपक्ष ने साफ कर दिया कि उनकी मांग पूरी न होने तक वे सदन में विरोध जारी रखेंगे।

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षणउत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का अवसरटिहरी गढ़वाल, 19 अगस्...
19/08/2025

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण
उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का अवसर

टिहरी गढ़वाल, 19 अगस्त।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज कोटि कॉलोनी स्थित टिहरी झील में 14 दिवसीय महिला बेसिक व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स (19 अगस्त से 1 सितंबर 2025) का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कयाकिंग केवल साहसिक खेल ही नहीं, बल्कि एक लाइफ सेविंग स्किल है। प्रशिक्षण से महिलाएं न केवल अपने डर पर काबू पाएंगी, बल्कि आपदा या नदी दुर्घटनाओं में दूसरों की मदद करने का हुनर भी सीखेंगी। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा – “अपने जीवन में पैशन को हमेशा जीवित रखें, चुनौतियों से न डरें, हर चुनौती आपको नया अनुभव और आगे बढ़ने की राह दिखाएगी।”

साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा, पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को गंगा नदी में एडवांस कोर्स भी कराया जाएगा, ताकि वे रिवर गाइड एवं कयाकिंग गाइड के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकें।

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में 20 छात्राएं भाग ले रही हैं, जो पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर, धनोल्टी और कीर्तिनगर क्षेत्रों से आई हैं। छात्राओं के भोजन व आवास की व्यवस्था आईटीबीपी द्वारा की गई है। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देने वाले 5 प्रशिक्षकों की टीम में धर्मेंद्र नेगी, तीस नदियों में तैराकी कर चुके एक्सपर्ट ऋषि राणा, प्रियंका राणा, अंकित भंडारी, मितेश नेगी और माउंट एवरेस्ट विजेता अरविंद रतूड़ी शामिल हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में जल क्रीड़ा विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह, आईटीबीपी के जवान, प्रशिक्षण टीम व सभी प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित रहीं।

📰 बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही ठपचमोली।लगातार मलबा और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों प...
18/08/2025

📰 बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही ठप

चमोली।
लगातार मलबा और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार—

🛑 पागलनाला

🛑 भनेरपानी

🛑 कमेडा

के पास मार्ग पूरी तरह से बंद है।
प्रशासन ने मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई हैं, लेकिन भारी मलबे और बारिश के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रुकें और अनावश्यक जोखिम न लें।

---

✅ टैग (सोशल मीडिया के लिए)

📰 सड़क मार्ग अवरुद्ध: टिहरी गढ़वाल में यातायात प्रभावितटिहरी गढ़वाल।लगातार भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण जिले के कई मार्...
18/08/2025

📰 सड़क मार्ग अवरुद्ध: टिहरी गढ़वाल में यातायात प्रभावित

टिहरी गढ़वाल।
लगातार भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण जिले के कई मार्ग आज अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) से प्राप्त जानकारी के अनुसार—

🛑 राष्ट्रीय राजमार्ग 34 (ऋषिकेश-चंबा-उत्तरकाशी मार्ग) प्लासड़ा, रत्नोगाड़ के समीप बंद।

🛑 राष्ट्रीय राजमार्ग 07 (ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग) बगवान के पास अवरुद्ध।

🛑 नई टिहरी–मलेथा मार्ग मलेथा के पास बंद।

🛑 जाख–जशपुर मार्ग कूठ्ठा के पास अवरुद्ध।

🛑 चंबा–कोटी मार्ग मद्रासी बस्ती के पास बंद।

प्रशासन ने मार्गों को सुचारू करने के लिए मशीनरी लगाई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित रहें और बंद मार्गों पर अनावश्यक आवाजाही से बचें।

---

✅ टैग (सोशल मीडिया के लिए)

अलेरू गांव में खतरे से 18 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गयानई टिहरी। ग्राम अलेरू में अचानक खाले में पानी का ब...
17/08/2025

अलेरू गांव में खतरे से 18 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया

नई टिहरी। ग्राम अलेरू में अचानक खाले में पानी का बहाव तेज हो जाने से कई परिवारों के आवास खतरे की जद में आ गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी टिहरी श्री संदीप कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का नेतृत्व किया।

एसडीएम के निर्देश पर कुल 18 परिवारों के 86 सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। प्रभावित परिवारों से स्वयं मुलाकात कर उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान राशन किट का वितरण भी किया गया ताकि शुरुआती जरूरतें पूरी हो सकें।

एसडीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) को निर्देशित किया कि शिफ्ट किए गए परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन स्थापित कर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यूपीसीएल को शिफ्ट किए गए स्थान पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन का कहना है कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है तथा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

उत्तराखंड: 1 जुलाई 2026 से खत्म होगा मदरसा बोर्ड, सरकार लाई नया विधेयकदेहरादून, 17 अगस्त 2025 –उत्तराखंड सरकार ने मदरसा ...
17/08/2025

उत्तराखंड: 1 जुलाई 2026 से खत्म होगा मदरसा बोर्ड, सरकार लाई नया विधेयक

देहरादून, 17 अगस्त 2025 –
उत्तराखंड सरकार ने मदरसा शिक्षा बोर्ड को समाप्त करने का बड़ा निर्णय लिया है। धामी सरकार द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार 1 जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड एक्ट और मदरसा मान्यता नियम 2019 निरस्त कर दिए जाएंगे।

राज्य में वर्तमान में 452 मदरसे बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। नए बदलाव के बाद सभी मदरसे और अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को “उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण (USAME)” से मान्यता लेनी होगी।

नए विधेयक “उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक, 2025” को गैरसैंण में होने वाले विधानसभा मानसून सत्र (19–22 अगस्त 2025) में पेश किया जाएगा। इसके लागू होने से न केवल मदरसे बल्कि सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के स्कूलों को भी अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा मिलेगा।

सरकार का कहना है कि इस फैसले से शिक्षा व्यवस्था और पारदर्शी होगी तथा सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को समान अवसर मिलेगा।

---

📲 सोशल मीडिया टैग्स


#धामीसरकार
#मदरसाबोर्ड #उत्तराखंड

उत्तरकाशी का वफर जोन दे सकता है भविष्य में और भी आपदाओं को न्योतारिपोर्टर: चंद्रप्रकाश बहुगुणा, उत्तरकाशी | दिनांक: 16 अ...
16/08/2025

उत्तरकाशी का वफर जोन दे सकता है भविष्य में और भी आपदाओं को न्योता
रिपोर्टर: चंद्रप्रकाश बहुगुणा, उत्तरकाशी |
दिनांक: 16 अगस्त

उत्तरकाशी आपदाओं से त्रस्त जिला होने के साथ-साथ अब मानवीय लापरवाही का शिकार भी बनता जा रहा है। यहां के संवेदनशील वफर जोन में लगातार हो रहा अतिक्रमण और अनियंत्रित भवन निर्माण भविष्य में किसी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बढ़ती जनसंख्या और प्रशासन की अनदेखी आपदा का बड़ा कारण बन रही है। तामखानी और गोफियारा जैसे क्षेत्र, जो पूर्व में आपदा प्रभावित रहे हैं, अब भी अनियोजित निर्माण की चपेट में हैं। गोफियारा क्षेत्र, जो कभी गोचर भूमि हुआ करता था, अब इमारतों से पटा पड़ा है। यह वही इलाका है जिसने 2003 की आपदा का गहरा दर्द झेला था।

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रामचंद्र उनियाल बताते हैं कि उत्तरकाशी, जो कभी बाराहाट नाम से जाना जाता था, चार पर्वतों की तलहटी में बसा सुंदर शहर था। लेकिन विकास के नाम पर अंधाधुंध मानवीय हस्तक्षेप ने प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ दिया है। 1970 के दशक तक यहां शीतकाल में भारी बर्फबारी होती थी, परंतु ग्लोबल वार्मिंग और मानवीय हस्तक्षेप ने इस परंपरा को भी समाप्त कर दिया।

नदी किनारे अतिक्रमण, पहाड़ों की तलहटी में खुदाई और संवेदनशील वफर जोन में निर्माण कार्य प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद रोकथाम नहीं की जा रही। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो उत्तरकाशी मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र कभी भी किसी भीषण आपदा की भेंट चढ़ सकते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में जान-माल की हानि से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और संवेदनशील जोनों को अतिक्रमण व अनियोजित निर्माण से मुक्त कराया जाए।

---

सुझाए गए टैग

#उत्तरकाशी #आपदा #वफरजोन #अतिक्रमण #ग्लोबलवार्मिंग #प्राकृतिकआपदा #प्रशासन #सतर्कता

पीजी कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप, NSUI ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलनकोटद्वार, 16 अगस्त 20...
16/08/2025

पीजी कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप, NSUI ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन

कोटद्वार, 16 अगस्त 2025।
पीजी कॉलेज कोटद्वार में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर आज से एनएसयूआई ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत कर दी। यह आंदोलन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुर घिल्डियाल एवं पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनदीप के नेतृत्व में कॉलेज परिसर के बाहर शुरू हुआ।

छात्रों ने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर वे पहले ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आंदोलनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की जा रही है और विवि का आरटीआई पोर्टल भी काम नहीं कर रहा है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं कीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। छात्रों की प्रमुख मांगों में—

विवि का आरटीआई पोर्टल तत्काल खोला जाए,

उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए,

सभी लंबित मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

धरने में पूर्व छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल, पूर्व अध्यक्ष अंकुर घिल्डियाल, मनीष, ज़ैदान, साहिल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवम् शाह समेत बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए।

---

📌 Tags:



क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए एक छोटा सोशल मीडिया कैप्शन भी तैयार कर दूं ताकि इसे फेसबुक/इंस्टाग्राम पर तुरंत पोस्ट किया जा सके?

NH34 डाबरी के पास मार्ग अवरुद्ध।।
16/08/2025

NH34 डाबरी के पास मार्ग अवरुद्ध।।

कौडियाला के पास NH-07 पर भारी मलबा, यातायात वैकल्पिक मार्गों से डायवर्टऋषिकेश। शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (ऋषिके...
15/08/2025

कौडियाला के पास NH-07 पर भारी मलबा, यातायात वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट

ऋषिकेश। शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (ऋषिकेश-देवप्रयाग-कीर्तिनगर) पर कौडियाला के समीप भारी मलबा व बोल्डर गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन के अनुसार, मार्ग के सूचरिकरण (साफ करने) में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।

सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है—

1. ऋषिकेश-चम्बा-टेहरी-गाडोलिया-मलेथा मोटर मार्ग

2. जाजल-खाड़ी-गजा-देवप्रयाग मोटर मार्ग

यात्रियों से अपील है कि सफर पर निकलने से पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

ब्लॉक प्रमुख ममता पवांर  के स्वागत में उमड़ा जन सैलाबउत्तरकाशी मे भटवाड़ी ब्लॉक से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के ब...
14/08/2025

ब्लॉक प्रमुख ममता पवांर के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

उत्तरकाशी मे भटवाड़ी ब्लॉक से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद आज अपने पैतृक गांव कुरोली मुस्टिकसौड में पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख ममता पवांर का हुआ भब्य स्वागत हुआ इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार में राज्य मंत्री प्रताप सिंह पवांर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण जिला पंचायत सदस्य बाडागड्डी के प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह नाथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि संम्भू सिंह पवांर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मनोज पवांर नवनिर्वाचित प्रधान कुरोली अजीतपाल सिंह पवांर कंकराडी के प्रधान राजपाल सिंह चौहान एवं बाडागड्डी के वर्तमान एवं पूर्व समस्त वर्तमान एवं पूर्व जन प्रतिनिधि गण जगह जगह स्वागत के लिए उमड रहे थे
हालांकि धराली हर्षिल में आई भीषण आपदा के कारण बिना ढोल ओर बिना डी जे के ही स्वागत कार्यक्रम को संपन्न करना पड़ा

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रचना बुटोला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, UKD ने नामांकन रद्द करने की मांग कीपौड़ी गढ़वाल, ...
13/08/2025

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रचना बुटोला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, UKD ने नामांकन रद्द करने की मांग की

पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त 2025 —
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने जिला पंचायत पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी रचना बुटोला पर गंभीर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की है।

UKD की केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने जिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि जब रचना बुटोला जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर थीं, उस दौरान उन्होंने और उनके पति के स्वामित्व वाली फर्म “बुटोला एंटरप्राइजेज” के माध्यम से पंचायत के कार्यों के ठेके लिए और लाखों रुपये का भुगतान प्राप्त किया।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन्होंने अपनी ही फर्म को ठेके दिलाकर उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम, 2016 की धारा 137(1)(g) का उल्लंघन किया। यह कार्य भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(d) के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

UKD ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए रचना बुटोला का नामांकन तत्काल रद्द करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Address

Tehri
249001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उत्तराखंड टाइम्स:

Share

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स

दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स एक समाचार पोर्टल है, दैनिक उत्तराखण्ड टाइम्स का मुख्य उदे्दश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, वेशभूषा, पहनावा, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कथाए एवं ताजा जानकारी के लिये कार्य करना है।