उत्तराखंड न्यूज नेटवर्क Uknn

  • Home
  • India
  • Tehri
  • उत्तराखंड न्यूज नेटवर्क Uknn

उत्तराखंड न्यूज नेटवर्क Uknn Uknn- Digital news 📟 दिन भर की महत्वपूर्ण खबरें सूचनाऐ और आसपास के घटनाक्रम से हम आपको अवगत कराते हैं ताकि आप भी रहे अपडेट-::-

29/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति: 1
सू.वि./टिहरी/दिनांक 29 जून, 2025

जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पंचायत निर्वाचन में कुछ परिस्थितियों में नामांकन रद्द किए जाने संबंधी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पं. टिहरी गढ़वाल के हस्ताक्षर युक्त पत्रांक एवं दिनांक रहित पत्र प्रसारित किया जा रहा है।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं और न ही मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा ऐसा कोई पत्र आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऐसे किसी भी भ्रामक सूचना का खंडन किया जाता है।

29/06/2025

उत्तराखंड मे मौसम को लेकर जानकारी दें रहे है मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह --

29/06/2025

उत्तराखंड मे भारी बारिश से कई जगहों पर मलवा आने के साथ ही कुछ जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है मौसम विभाग ने 29 30 जून और 1 जुलाई तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है सभी लोग विशेष सावधानी बरते अनावश्यक यात्राओं से बचे --

29/06/2025

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया है। जो यात्री जहां है उसे एहतियात के तौर पर वहीं रोका जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके में जगह जगह भूस्खलन होने से 9 मजदूरों के दबे होने की भी सूचना है। पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिसे देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोका गया है। मौसम खुलते ही यात्रा पुनः सुचारू की जाएगी-

पंचायत चुनाव का नया कार्यक्रम जारी -24 और 28 जुलाई को होगा मतदान -31जुलाई को होगी मतगणना --
28/06/2025

पंचायत चुनाव का नया कार्यक्रम जारी -
24 और 28 जुलाई को होगा मतदान -
31जुलाई को होगी मतगणना --

23/06/2025

हाईकोर्ट ने लगाई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम  दो चरणों में होंगे ...
21/06/2025

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
दो चरणों में होंगे पंचायतों के चुनाव
दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी---

नई टिहरी -- जिला सभागार नई टिहरी में टिहरी गढ़वाल का लैंड बैंक बनाने और अपडेट करने के संबद्ध में बैठक ली। सभी पटवारी को अ...
18/06/2025

नई टिहरी -- जिला सभागार नई टिहरी में टिहरी गढ़वाल का लैंड बैंक बनाने और अपडेट करने के संबद्ध में बैठक ली। सभी पटवारी को अपने-अपने क्षेत्र का लैंड बैंक बनाने हेतु सभी सरकारी भूमि एवं भवन का जीआईएस के माध्यम से मैपिंग करने के निर्देश दिये, ताकि भूमि उपयोग का विवरण तुरंत प्राप्त हो सके।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशों के क्रम में कार्यों में पारदर्शिता हेतु भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत जिले के सभी सरकारी संसाधनों को वर्गीकृत कर उनका डाटाबेस तैयार किया जाए। इससे जिले की सभी जानकारी त्वरित गति से प्राप्त हो सकेगी। इस प्रणाली से आंकड़ों को सरलता से समझा और वर्गीकृत किया जा सकता है और विकास कार्य पारदर्शी ढंग से संपादित होंगे। जिले में भौगोलिक सूचना प्रणाली का उपयोग कर जनपद में आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन, भू-आंकलन योजना, संसाधन मानचित्र आदि के कार्य का सफलतापूर्वक संचालन हो सकेगा और प्रशासनिक कार्यों का त्वरित प्रतिवादन किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तराखंड
Uttarakhand DIPR
DIPR TEHRI

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद महानिदेशक सूचना श...
18/06/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने प्रेस ब्रीफिंग के द्वारा कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी।

महानिदेशक सूचना ने बताया कि कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में उप निबंधक ऑडिट के 1 निसंवर्गीय पद को मंजूरी दी। सहकारिता विभाग में उप निबंधक ऑडिट लेवल 11 के पद को 5 साल के लिए सृजन किया गया है। यह एक निसंवर्गीय पद है।

श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि कैबिनेट द्वारा बद्रीनाथ धाम में स्थित आईएसबीटी वॉल्स पर मास्टर प्लान के अंतर्गत म्यूरल आर्ट वर्क कराए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई।

पशुपालन विभाग की योजना जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों को पशुपालन के लिए 90% तक की सब्सिडी दी जाती है और डेयरी विकास की गंगा गाय योजना के विलय को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की। अब इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के लोगों को भी दिया जाएगा।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारियों के चयन के बाद इन्हें 2 साल तक का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण की अवधि को 2 साल से घटाकर 1 वर्ष किए जाने के निर्णय को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।

उत्तराखंड मे हरिद्वार जनपद को छोड़कर सभी जिलों के पंचायतों मे प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया- उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी क...
10/06/2025

उत्तराखंड मे हरिद्वार जनपद को छोड़कर सभी जिलों के पंचायतों मे प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया-
उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी की गई अधिसूचना।

जनपद टिहरी की नवनियुक्त जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल ने संभाला पदभार --
05/06/2025

जनपद टिहरी की नवनियुक्त जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल ने संभाला पदभार --

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा, टिहरी में आयोजित प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव...
27/05/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा, टिहरी में आयोजित प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव-2025 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गजा स्थित घण्टाकर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सभी को महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव समृद्ध संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने में अद्वितीय सहयोग देते हैं। गजा घण्टाकर्ण मंदिर पौराणिक मंदिरों में से एक है। बदरीनाथ की परिक्रमा के बाद दूसरी परिक्रमा यहां पर की जाती है। पर्यटन की दृष्टि से यह अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है, जहां से हरिद्वार और हिमालय के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव के आयोजन से यहां पर विकास की एक नई नींव पड़ रही है, जो ऐतिहासिक समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत संकल्प का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब गांव, पंचायत, क्षेत्र, जनपद और उत्तराखण्ड विकसित होगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के लिए प्रयासरत है और उत्तराखण्ड को हिन्दुस्तान का सबसे श्रेष्ठ राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता है। भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर आ गई और 2027 तक तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर आयेगी तथा भारत विश्वगुरू और नेतृत्व वाला देश बनेगा।

उन्होंने कहा कि गजा में लगभग ₹30 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक, ₹24 करोड़ की लागत से हेंवलघाटी पम्पिंग पेयजल योजना का कार्य, नगर पंचायत कार्यालय, गौशाला, विश्राम गृह का कार्य किया गया है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, हॉउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। कौशल विकास में निपुण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों के द्वारा तैयार किए गए शानदार उत्पाद विदेशी कम्पनियों को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्य बनने की ओर उन्मुख है। राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, इनमें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून, नकल विरोधी कानून, धर्मान्तरण कानून, सख्त भू-कानून आदि शामिल हैं। भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जीरो टॉलरेंस पर काम किया। नकल विरोधी कानून लाकर 100 से अधिक नकल माफियों को जेल भेजा है। लगभग 23 हजार नौजवानों ने नौकरियों में सफलता प्राप्त की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिनका चयन एमबीबीएस, आईआईटी, एनआईटी, भारतीय नौसेना आदि में हुआ है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शहीद विक्रम सिंह नेगी के गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा भी की गई।

इस मौके पर वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री उदय रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रशासक, नरेन्द्रनगर श्री राजेन्द्र भण्डारी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष चम्बा, शोभनी धनोला, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा श्री कुंवर सिंह चौहान, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल, लोक गायक श्री प्रीतम भरतवाण सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Address

Tehri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड न्यूज नेटवर्क Uknn posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share