
16/03/2025
"बिहारी वर्कर्स पंजाब के टेक्स्टाइल सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं"... मगर वो बिहार में इसलिए योगदान नहीं देते क्योंकि टेक्स्टाइल मंत्री बिहारी है और इनको बिहार में पीएम मित्र टेक्स्टाइल पार्क बनाने का काम, नेगेटिव सवाल लगता है। मंत्री जी, बिहारियों को देशभर में मजदूर बनाये रखने में आप महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस योगदान के लिए भविष्य में आपके नामपर एक थूकदान पात्र पटना जंक्शन पर लगवाएंगे। 🙏🏽