Sikandrabad breaking news

Sikandrabad breaking news shyam Singh journalist post sikandrabad

01/05/2023

ब्रेकिंग लखीमपुर

शहर के सृजन हॉस्पिटल की संचालिका डाक्टर गरिमा वर्मा और उनके पति डाक्टर अखिलेश वर्मा की मर्सिडीज गाड़ी का खुटार के पास हुआ इनोवा से एक्सीडेंट

दोनो के घायल होने की सूचना सूत्रों के हवाले से

परिवार सहित उत्तराखंड जा रहे थे डाक्टर दम्पति

21/02/2023
16/02/2023

फूलबेहड़ में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर, बैंक अफसरों ने किया जागरूक

आरबीआई और इंडियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी 16 फरवरी। साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लोगों को मिले। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आरबीआई और इंडियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड फूलबेहड़ के सभागार मे भव्य शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।

रिजर्व बैंक की एलडीओ शिवानी कुमकुम ने विस्तार से वित्तीय जागरुकता पर सभी को समझाया और अपनी अर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया। एलडीएम अजय कुमार पांडेय ने उपस्थित जन समूह को विभिन्न प्रकार के डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताये साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अर्थिक प्रगति के रास्ते को अपनाने एवं ऋणो को समय से अदा करने के फायदे बताये।उन्होंने साइबर फ्रॉड की बढ़ रही घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को वित्तीय लेन देन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेशों और थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा की आम जनता की हितों को ध्यान में रखकर इस तरह का कार्यक्रम बैंकों की ओर से आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों को बैंकिंग व्यवस्था और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिल सके।

एफएलसी रतीश कुमार ने जन सुरक्षा योजनाओं के फायदे बताये। शिविर में मुख्य रूप से लोगों को बचत, व्यक्तिगत बजट निर्माण के साथ डिजिटल वित्तीय सेवाओं का कैसे सही तरीके से उपयोग करें, इसकी जानकारी दी गई। इस भव्य शिविर में उमराव, सीमा, अंसारी, सचिन, धीरेन्द्र सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

17/11/2022

लखीमपुर खीरी-नीमगांव थाना इलाके के ढकिया बुजुर्ग गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना तौलने आये किसान पर क्रय केंद्र के पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने किया बाँके से हमला,किसान के पैर में उल्टा लगा बांका बाल बाल बचा किसान,आनन फानन में किसान ने दी पुलिस को सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस आता देख भागे दबंग,जांच में जुटी पुलिस।

09/03/2022

Address

Telangana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikandrabad breaking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share