04/11/2025
*अनुभवों की महक (कहानी - संग्रह) शीघ्र प्रकाश्य*
*रचना भेजने की अंतिम तिथि – 11नवंबर 2025*
*बुक रिलीज – 11दिसंबर 2025*
अनुभवों की महक (कहानी - संग्रह) में प्रकाशनार्थ किसी भी विषय पर आधारित 1 कहानी (अधिकतम 2000 शब्दों) या 2 लघुकथाएँ (लघुकथा अधिकतम 500 शब्दों में) सादर आमंत्रित हैं । रचना के साथ आप अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, माता का नाम ,पिता का नाम ,शिक्षा , कार्य, पूरा डाक पता, संपर्क सूत्र) फोटो और 1100 रुपए मात्र की सहयोग शुल्क की रसीद अवश्य भेजें । सभी रचनाकारों को रचना चयन - पत्र , प्रकाशन के बाद पुस्तक की 2 प्रति दी जाएगी और उत्कृष्ट/आकर्षक हिन्दी साहित्य सम्मान एवं निःशुल्क ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। पुस्तक अमेजन, फ्लिपकार्ट, गूगल प्ले स्टोर और प्रकाशन की वेबसाइट - www.inkalabpublication.com पर उपलब्ध होगी। पुस्तक आईएसबीएन (ISBN NUMBER) नंबर के साथ प्रकाशित होगी।
*विशेष -* सभी रचनाकारों को निःशुल्क ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुस्तक का नाम – अनुभवों की महक (कहानी - संग्रह)
संपादक - मीनू अग्रवाल
*रचना सामग्री इस पते पर भेजें :-*
Whatsapp Number - 9819273616
E-mail- [email protected]
सहयोग शुल्क भेजने का माध्यम-
Google pay, paytm , phone pay , Amazon pay नंबर - 9819273616