
08/08/2025
*देश के दीवाने (देशभक्ति साझा काव्य संग्रह) शीघ्र प्रकाश्य*
*रचना भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025, बुक रिलीज- 15 सितंबर 2025*
देश के दीवाने (देशभक्ति साझा काव्य संग्रह) में प्रकाशनार्थ 2 देशभक्ति काव्य रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं । काव्य रचना के साथ आप अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, माता का नाम, पिता का नाम, शिक्षा, कार्य, पूरा डाक पता, संपर्क सूत्र ) फोटो और 799 रुपए मात्र की सहयोग शुल्क की रसीद अवश्य भेजें । सभी रचनाकारों को रचना चयन पत्र, प्रकाशन के बाद पुस्तक की 2 प्रति दी जाएगी और उत्कृष्ट एवं आकर्षक हिन्दी साहित्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। पुस्तक अमेजन, फ्लिपकार्ट, गूगल प्ले स्टोर और प्रकाशन की वेबसाइट www.inkalabpublication.com पर उपलब्ध होगी।
*विशेष-* 1. पुस्तक आईएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित होगी।
2. प्रकाशन की तरफ से पुस्तक रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रेषित की जाएगी।
3. मुंबई पुलिसकर्मियों को भी पुस्तक की प्रतियां निःशुल्क भेंट की जाएंगी।
4. पुस्तक की समीक्षा एवं सम्मान की खबर अखबारों में प्रकाशित की जाएगी।
*रचना सामग्री एवं सहयोग शुल्क इस पते पर भेजें :-*
*Whatsapp Number –* 9819273616
*E-mail-* [email protected]
*सहयोग शुल्क –* Gpay/phone pay/paytm - 098192 73616