Cute Relationship confessions :-)

Cute Relationship confessions :-) welcome to cute Relationship confession �
anyone can share his/her feelings � �� Admin:- Rdx :-* :-* ��

Congratulations 👏🏻 Sunita ji and all members of your Team 👏🏻तुम सब की घर वापसी पर हम दिल से स्वागत करते है 🙏🏻♥️Specially...
19/03/2025

Congratulations 👏🏻 Sunita ji and all members of your Team 👏🏻
तुम सब की घर वापसी पर हम दिल से स्वागत करते है 🙏🏻♥️
Specially thanks to Mahadev ji 🙏🏻

19/03/2025
Learning from mistakes
01/03/2025

Learning from mistakes

Vahiyat influencers🙈
26/01/2025

Vahiyat influencers🙈

Btao yr...🥺
25/01/2025

Btao yr...🥺

   :- बेंगलुरु के अतुल सुभाष के बाद इंदौर के युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकुशी, भाई ने प्रधानमंत्री और गृ...
23/01/2025

:- बेंगलुरु के अतुल सुभाष के बाद इंदौर के युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकुशी, भाई ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कानून बदलने की लगाई गुहार
अतुल सुभाष की तर्ज पर मध्य प्रदेश के इंदौर के एक युवक नितिन पीडियार ने पत्नी, सास और पत्नी की बहन की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। युवक ने 14 पन्नों के सुसाइड नोट में राजस्थान निवासी पत्नी हर्षा के द्वारा विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किए जाने के अलावा भारत सरकार से महिलाओं के संबंधित कानून को लेकर भी संशोधन करने की बात कही है। मृत युवक के भाई और उसकी माता ने कहा है, "बेटी को तो बचा लिए, अब बेटों को बचा लीजिए।"

23/01/2025

मेरे अनुसार, प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे न तो पूरी तरह से शब्दों में बयान किया जा सकता है और न ही सीमाओं में बांधा जा सकता है। यह एक गहरी भावना है जो बिना किसी शर्त के किसी के प्रति जुड़ाव, समझ और स्वीकृति का प्रतीक है।

प्यार क्या है?

स्वीकार करना: अपने साथी या प्रियजन को उनकी अच्छाईयों और कमज़ोरियों के साथ वैसे ही अपनाना, जैसे वे हैं।

निस्वार्थता: बिना किसी अपेक्षा के देना, सिर्फ सामने वाले की खुशी और भलाई की कामना करना।

समर्पण: उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहना, चाहे समय अच्छा हो या बुरा।

आदर और समझ: उनकी भावनाओं, विचारों और फैसलों का सम्मान करना, चाहे आप सहमत हों या नहीं।

खुशियां बांटना: जब उनकी मुस्कान आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि लगे, और उनका दुख आपको सबसे गहरा दर्द दे।

प्यार एक दोस्ती की तरह है, जहां आप एक-दूसरे के साथी और सपोर्ट सिस्टम बनते हैं।
यह एक जिम्मेदारी है, जहां आप किसी के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
और यह एक विश्वास है, जो भरोसे और ईमानदारी से पनपता है।

प्यार सिर्फ शब्दों में "आई लव यू" कहने से नहीं होता, बल्कि छोटे-छोटे कामों से होता है—किसी की चिंता करना, उनकी खुशी के लिए छोटी-छोटी कोशिश करना, और उनके साथ उनकी कमियों और खामियों के साथ खड़ा रहना।

प्यार की असली पहचान तब होती है जब आप खुद को भूलकर किसी और के बारे में सोचने लगते हैं, और उनकी खुशी ही आपकी खुशी बन जाती है।

23/01/2025

सिर्फ अपनी बहन के लिए करोड़पति चाहिए,
तो सोचो, किसी और की बहन भी रानी जैसी ज़िंदगी की हकदार है।

अगर पत्नी चाहिए ट्रेडिशनल,
तो पहले खुद को ट्रेडिशनल पति बनने का हक़दार बनाओ।
उसे रानी की तरह रखोगे,
तो वो भी तुम्हें ज़िन्दगीभर राजा बनाकर रखेगी।

प्रेम दो, सम्मान दो,
तभी बदले में प्रेम और सम्मान पाओगे।
अगर चीट करोगे, ताने दोगे,
या ये कहोगे कि "मेरा खाती हो,"
तो याद रखो, दुनिया में हर काम के लिए पैसे कमाए जा सकते हैं।
लेकिन सुकून से साथ बैठकर दो रोटियां खाना,
ये हर किसी को पसंद है।
इसके लिए सिर्फ "पति" की ज़रूरत नहीं होती।

और ये बात उन सभी यंग लड़कियों के लिए भी है,
जो आज माता-पिता की मेहनत की कमाई को बेपरवाह होकर उड़ा रही हैं।
सोचो, अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ,
अपने माता-पिता के सपनों का भी सम्मान करो।
ज़िंदगी सिर्फ मौज-मस्ती नहीं,
बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।

अपने जीवन के हर रिश्ते की कदर करना सीखो,
क्योंकि यही वो चीज है जो तुम्हें असल मायनों में खुशियां देगी।

Address

Thane
421302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cute Relationship confessions :-) posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cute Relationship confessions :-):

Share