
07/08/2025
बसपा ने भारत समाचार की फैलाई अफवाह पर जो कदम कल उठाया, वो अभी तक का सबसे बेहतरीन कार्य रहा है। वाकई में अगर इसे पहले से अपनाते तो बसपा के खिलाफ नैरेटिव का निर्माण नही होता और बसपा की इस समय भी 100 से ऊपर विधानसभा में शीट होती।
में कई बार बता चुका हूं कि 2021 में आकाश आनन्द व आनंद से पहली मुलाकात में मैने यह ही कहा था कि बसपा को प्रचार की जरूरत नही है क्योंकि भारत मे एकमात्र बसपा के पास ऐसा वोटर्स है जो मुफ्त में प्रचार कर देता है जिसके लिए अन्य पार्टियों को करोड़ो अरबो खर्च करके पूरी टीम बनानी पड़ती है। इसकी जगह बसपा के खिलाफ बनने वाले नैरेटिव को ध्वस्त करे। क्योंकि यह काफी नुकसान पहुचा रहा है और यकीन मानिए बसपा को 1 शीट पर यह ही एक कारण लेकर आया की बसपा नोकिया के पुराने कीपैड फोन की तरफ कार्य कर रही थी जबकि टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी है। आकाश आनंद की गलती नही कह सकते क्योंकि वो उस समय नए थे।
यह कल पहली बार हुआ। देर से ही सही लेकिन हुआ। भारत समाचार ने फर्जी थम्बबेल बनाकर की "मायावती का भाजपा से गठबंधन का ऐलान" चलाया गया। जिसे काउंटर सीधा बहनजी के ट्विटर हैंडल ने किया। एक झटके में सपा के प्रति सॉफ्ट रहने "भारत समाचार" एकाएक घुटनो पर आ गया। क्योंकि;
"जिस प्रकार दो देशों के युद्ध मे अब सेना की जगह टेक्नोलॉजी से आक्रमण होने लगा है उसी प्रकार सोशल मीडिया व अन्य टेक्नोलॉजी से जनता को प्रभावित किया जा सकता है क्योंकि अब अधिकतर सभी के हाथ मे मोबाइल है, उसमे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य प्लेटफार्म चल रहे है"
उम्मीद है मीडिया के इस नैरेटिव के ध्वस्तीकरण को जारी रखा जाएगा।
विकास कुमार जाटव
Mayawati
Akash Anand
BSP INDIA