Kd world

Kd world video influencer and vlogger

मेरा अपने अभी मित्रो से निवेदन है जिस प्रकार से भी हो मेरी मदत और सहयोग करे। मेरा मार्गदर्शन करें। mo - 078950 66932
15/07/2025

मेरा अपने अभी मित्रो से निवेदन है जिस प्रकार से भी हो मेरी मदत और सहयोग करे। मेरा मार्गदर्शन करें। mo - 078950 66932

 #पिथौरागढ़ जिले के मुवानी (थल) क्षेत्र में मुवानी से बोकटा गांव जा रही मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से आठ...
15/07/2025

#पिथौरागढ़ जिले के मुवानी (थल) क्षेत्र में मुवानी से बोकटा गांव जा रही मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से आठ लोगों के अकस्मात मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी मृतकों के परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं।
सरकार से आग्रह है कि मृतकों के परिवारों को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करें और #घायलों की चिकित्सा के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं और उनकी आजीविका हेतु उन्हें पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। मैं, ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति, शांति।।


Pushkar Singh Dhami

परम सम्मानित मेरी ग्राम पंचायत कुराड की संभ्रांत जनता, वृद्धजन,  युवावर्ग, मेरी मातृशक्ति, आप सभी को मेरा सादर प्रणाम 🙏 ...
09/07/2025

परम सम्मानित मेरी ग्राम पंचायत कुराड की संभ्रांत जनता, वृद्धजन, युवावर्ग, मेरी मातृशक्ति, आप सभी को मेरा सादर प्रणाम 🙏 जैसे कि आप सभी लोगों को विदित है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मेरी धर्मपत्नी श्रीमती नंदी देवी प्रधान पद की प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आप सभी के आशीर्वाद की आकांक्षी है, मेरा सभी बुद्धिजीवी वर्ग से विनम्र निवेदन है, कि आप सभी बहुत ही सोच समझकर अपने मत का प्रयोग इस चुनाव में करें, मुझे यह चुनाव सिर्फ एक चुनाव ही नहीं अपितु, अपने निजी जीवन के समर्पण की एक महत्वपूर्ण परीक्षा की घड़ी भी है, मेंने आजतक जितना भी मेरे सामर्थ्य में था अपनी ग्राम पंचायत के विकास में हमेशा ही भागीदारी निभाई है, और में आप सभी महानुभावों को यह विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी मेरे द्वारा पूरी तन्मयता के साथ अपनी ग्राम पंचायत के विकास में आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा, मुझे पूर्ण विश्वास है, कि मेरी ग्राम पंचायत कुराड के सभी बुद्धिजीवी वर्ग इस बार मुझे अपना आशीर्वाद अवश्य देंगे। यह चुनाव एक मात्र चुनाव ही नहीं,अपितु यही चुनाव हमारी ग्राम पंचायत कुराड की दशा और दिशा को निर्धारित करेगा, और इस समय हमारी ग्राम पंचायत की दशा और दिशा को हमारा एक मत, एक वोट ही बदल सकता है। हमारी ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति हर नागरिक की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि हम अपनी ग्राम पंचायत के विकास में बराबर के भागीदार बनें, और अपने मत का सही प्रयोग करें, हमारे पास सिर्फ एक वोट ही है जो हमें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाता है। फैसला जनता के हाथ में है, यदि हमारे द्वारा सही निर्णय नहीं लिया जाएगा, तो फिर हम इन पांच सालों में सिर्फ चौराहे पर बातें करते ही रह जाएंगे। इसलिए मेरा सभी बुद्धिजीवी वर्ग से विनम्र निवेदन है कि अपने मत का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करें, धन्यवाद 🙏🙏 निवेदक कमलेश देवराडी कमल । आप सभी बुद्धिजीवी सज्जनों से निवेदन है कि आप सभी अपनी अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंगे 🙏🙏

गांव की सरकार आपके हाथ होगीसाथ बैठ गांव के विकास की बात होगीप्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा हैदिन से भी चमकीली...
30/06/2025

गांव की सरकार आपके हाथ होगी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी

लड़खड़ाते कम अब संभालने लगे हैं यह दुनिया को हम भी थोड़ा समझने लगे हैं रोया करते थे जो हमारे साथ मतलब खत्म होने पर हंसने...
25/06/2025

लड़खड़ाते कम अब संभालने लगे हैं
यह दुनिया को हम भी थोड़ा समझने लगे हैं
रोया करते थे जो हमारे साथ
मतलब खत्म होने पर हंसने लगे हैं।

जय श्री राम❤️❤️❤️❤️❤️

समस्त देशवासियों के लिए बहुत ही दुखद समाचार!एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोइंग विमान ✈️ 787 का अहमदाबाद में प्लेन क्रैश,जिसम...
12/06/2025

समस्त देशवासियों के लिए बहुत ही दुखद समाचार!

एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोइंग विमान ✈️ 787 का अहमदाबाद में प्लेन क्रैश,जिसमें 242 यात्री थे ! विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था! इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे!

यह दर्दनाक हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद विमान नीचे गिरा, जिसमें बहुत तेज़ी से आग 🔥 लग गयी और चारों तरफ़ धुआँ ही धुआँ!

विमान गिरते ही विमान में आग लग गयी!

मैं सब भगवान से सभी हताहत लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।


कल दिनाक 31/5-25 शनिवार से थराली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुराड़ में विधिविधान से श्री रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान...
01/06/2025

कल दिनाक 31/5-25 शनिवार से थराली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुराड़ में विधिविधान से श्री रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी ने गाँव की खुशहाली की कामना की। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 6 साल बाद रामलीला का आयोजन किया गया है।

01/06/2025

रामलीला कुराड़ 2025 प्रथम रात्रि रावण संबाद 🙏❤️

मैं भी वक्त जैसा हूँ❤️
30/05/2025

मैं भी वक्त जैसा हूँ❤️

10/05/2025

Welcome 😍

बहादुर सैनिक मुरली नाइक ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।जय हिं...
09/05/2025

बहादुर सैनिक मुरली नाइक ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
जय हिंद।🫡
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Address

Uttrakhand
Tharali
246481

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kd world posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category