Ankit Singh

Ankit Singh एको अहम् , द्वितीयो नास्ति।
न भूतो न भविष्यति।।

26/03/2023

“जब किसी को देने के लिए कुछ ना हो तो, प्रेम एवं सम्मान दें यह भी बहुत बड़ा दान है”
जय श्री राम🙏

25/03/2023

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं
मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।

आते जाते पल ये कहते हैं हमारे कान में,
कूच का ऐलान होने को है तैयारी रखो।

- राहत इंदौरी

Ankit Ghoshi

चांद की खूबसूरती तब ही है जब वो मेरे महादेव के सर पर सजे ..!हर हर महादेव ..🚩🙏 #महादेव
25/03/2023

चांद की खूबसूरती तब ही है जब वो मेरे महादेव के सर पर सजे ..!

हर हर महादेव ..🚩🙏
#महादेव

एक नन्हीं श्रद्धालु की प्यारी सी तस्वीरमातरानी कृपा करें..!  🙏
24/03/2023

एक नन्हीं श्रद्धालु की प्यारी सी तस्वीर
मातरानी कृपा करें..!
🙏

आप सभी को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनायें। #रंग_पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद मनाया जाता है, रंग पंचमी मुख्...
12/03/2023

आप सभी को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनायें।
#रंग_पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद मनाया जाता है, रंग पंचमी मुख्य रूप से पंच तत्व जैसे पृथ्वी, अग्नि, वायु, जल एवं आकाश को सक्रिय करने के लिए मनाई जाती है।

रंग पंचमी का त्योहार होली के बाद पांचवें दिन चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है।


12/03/2023

तपेगा जो
गलेगा वो,

गलेगा जो
ढलेगा वो,

ढलेगा जो
बनेगा वो,

बनेगा जो
मिटेगा वो,

मिटेगा जो
रहेगा वो..!

10/03/2023

लहरों के आने पर
काई-सा फटे नहीं
रोटी के लालच में
तोते-सा रटे नहीं
प्राणी वही प्राणी है

~ भवानी प्रसाद मिश्र

10/03/2023

मन तो सभी के पास होता है लेकिन मनोबल कुछ लोगों के पास ही होता है !!!

23/10/2022

Address

Nagar Parishad Kari
Tikamgarh
TIKAMGARH

Telephone

+917000098024

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ankit Singh:

Share