हमारा बुंदेलखंड

हमारा बुंदेलखंड "हमारा बुंदेलखंड" गांव से लेकर शहर तक...
(1)

14/06/2025

बुंदेलखंड में बारिश कहां-कहां हो रही ???

पन्ना के जुगलकिशोर 🚩🙏 #पन्ना
12/06/2025

पन्ना के जुगलकिशोर 🚩🙏

#पन्ना

ओरछा धाम का भव्य और दिव्य नजारा 🚩❤✌ #ओरछा
31/05/2025

ओरछा धाम का भव्य और दिव्य नजारा 🚩❤✌

#ओरछा

छतरपुर जिले की घुवारा निवासी क्रांति गौड़ को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह ...
06/05/2025

छतरपुर जिले की घुवारा निवासी क्रांति गौड़ को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह उपलब्धि उनके परिजनों और पूरे DCCA (डिस्ट्रिक्ट छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए भी गर्व का विषय है।
क्रांति ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से छतरपुर ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।
बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं 💐

06/05/2025

ये वीडियो दतिया मेडिकल कॉलेज का है जहाँ स्टॉफ और मरीजों के बीच जमकर हुई मारपीट वीडियो सोसलमिडिया पर हुआ वायरल।

Jansampark Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh PRO Datia
#बुंदेलखंड

04/05/2025

पहले मारा थप्पड़, फिर तोड़ा मोबाइल, उसके बाद पकड़े बाल फिर शुरू हो गई दे दनादन ये लड़ाई गली मोहल्ले, या चौक चौराहे की नहीं हैं ये वो महिलाएं हैं जिनपर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने की जिम्मेदारी है एक मैडम साहिबा प्रिंसिपल है और दूसरी लाइब्रेरियन, पूरा मामला मध्यप्रदेश के खरगोन के एकलव्य स्कूल का है कलेक्टर ने दोनों को हटाया वीडियो हो रहा जमकर वायरल।

#खरगौन #वायरल #ᴠɪʀᴀʟᴠɪᴅᴇᴏ

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ओरछा की राज्य संरक्षित इमारतों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेशमध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड...
18/04/2025

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ओरछा की राज्य संरक्षित इमारतों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने ग्रामीण होमस्टे का भी भ्रमण कर सकते है पर्यटक

विश्व धरोहर दिवस विशेष....
--
सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक नगर ओरछा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में ओरछा स्थित राज्य संरक्षित इमारतों में शामिल जहांगीर महल, राजा महल, बेतवा नदी के किनारे स्थित छतरियां, लक्ष्मी मंदिर आदि में आमजन के लिए निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी गई है। ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने ग्रामीण होमस्टे भी बेहद खास है। यहां पर्यटक बुंदेली संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित हो रहे है।

ओरछा, बुंदेलखंड क्षेत्र का एक गौरवशाली नगर है। इतिहास, वास्तुकला और संस्कृति की त्रिवेणी के रूप में जाना जाता है। यहां का प्रसिद्ध श्री राम राजा मंदिर, ऐतिहासिक किले एवं महल सदियों पुराने इतिहास की गवाही देते हैं। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटक इन धरोहरों का आनंद ले सकेंगे, जिससे ना केवल इन धरोहरों की महत्ता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आमजन में इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।

ओरछा के प्रसिद्ध महलों की वास्तुकला अद्भुत एवं अद्वितीय है। यहां के विभिन्न महल पर्यटकों को मध्यकालीन भारत की समृद्ध कला और संस्कृति से परिचित कराते हैं।
इसके अतिरिक्त, पर्यटक ओरछा के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर सकते है। जिनमें राम राजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बेतवा नदी के किनारे स्थित छतरियां आदि प्रमुख हैं। यह सभी स्थल ओरछा की सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध बनाते हैं।

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने विभिन्न होमस्टे का भी भ्रमण कर सकते हैं। होमस्टे योजना के तहत स्थानीय निवासियों द्वारा अपने घरों को पर्यटन अनुकूल बनाया गया है, जिससे पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, खानपान और जीवनशैली का अनुभव करने का मौका मिलता है। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।

#ओरछा

15/04/2025

अक्सर परिवारों के टूटने का एक मुख्य कारण क्या है ??

15/04/2025

बुंदेलखंड में पलायन रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं ???

आपके यहाँ इसे क्या बोलते हैं???
10/04/2025

आपके यहाँ इसे क्या बोलते हैं???

प्रदेश के विद्यालयों में अवकाश अवधि घोषितस्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।  #भोपाल  #मध्यप्रदेश  #ग्रीषमकालीन_अवकाश
09/04/2025

प्रदेश के विद्यालयों में अवकाश अवधि घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।

#भोपाल #मध्यप्रदेश
#ग्रीषमकालीन_अवकाश

08/04/2025

परम् श्रद्धेय श्री राम सहाय पांडे जी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब,बुंदेली और परंपरागत उनके पसंदीदा राई नृत्य की टोली के साथ उनकी अंतिम विदाई 🙏
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें ॐ शांति 🙏

#सागर

Address

Tikamgarh

Telephone

+919977442805

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा बुंदेलखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमारा बुंदेलखंड:

Share