18/04/2025
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ओरछा की राज्य संरक्षित इमारतों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने ग्रामीण होमस्टे का भी भ्रमण कर सकते है पर्यटक
विश्व धरोहर दिवस विशेष....
--
सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक नगर ओरछा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में ओरछा स्थित राज्य संरक्षित इमारतों में शामिल जहांगीर महल, राजा महल, बेतवा नदी के किनारे स्थित छतरियां, लक्ष्मी मंदिर आदि में आमजन के लिए निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी गई है। ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने ग्रामीण होमस्टे भी बेहद खास है। यहां पर्यटक बुंदेली संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित हो रहे है।
ओरछा, बुंदेलखंड क्षेत्र का एक गौरवशाली नगर है। इतिहास, वास्तुकला और संस्कृति की त्रिवेणी के रूप में जाना जाता है। यहां का प्रसिद्ध श्री राम राजा मंदिर, ऐतिहासिक किले एवं महल सदियों पुराने इतिहास की गवाही देते हैं। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटक इन धरोहरों का आनंद ले सकेंगे, जिससे ना केवल इन धरोहरों की महत्ता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आमजन में इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।
ओरछा के प्रसिद्ध महलों की वास्तुकला अद्भुत एवं अद्वितीय है। यहां के विभिन्न महल पर्यटकों को मध्यकालीन भारत की समृद्ध कला और संस्कृति से परिचित कराते हैं।
इसके अतिरिक्त, पर्यटक ओरछा के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर सकते है। जिनमें राम राजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बेतवा नदी के किनारे स्थित छतरियां आदि प्रमुख हैं। यह सभी स्थल ओरछा की सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध बनाते हैं।
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने विभिन्न होमस्टे का भी भ्रमण कर सकते हैं। होमस्टे योजना के तहत स्थानीय निवासियों द्वारा अपने घरों को पर्यटन अनुकूल बनाया गया है, जिससे पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, खानपान और जीवनशैली का अनुभव करने का मौका मिलता है। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।
#ओरछा