Obc Rajaram Lodhi

Obc Rajaram Lodhi किसान एकता जिंदाबाद

बिहार में रोजगार की बहार...युवाओं को लगातार नौकरी दे रही नीतीश सरकार।
06/12/2023

बिहार में रोजगार की बहार...युवाओं को लगातार नौकरी दे रही नीतीश सरकार।

भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री हमारे आदर्श महापुरुष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रा...
06/12/2023

भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री हमारे आदर्श महापुरुष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि🌺🌺🌺🙏🙏

बाबा साहब अमर रहे भारतीय संविधान अमर रहे🙏🙏

05/12/2023

करीब आठ - नौ साल पहले कुछ गाँव गोद लिए गये थे...
वो अब चलने लगे हैं या अभी भी गोद में ही हैं ?

05/12/2023

ज्यादातर देश बैलेट पेपर पर करते हैं भरोसा
लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव कराने का दावा करने वाले दुनियाभर में 100 से ज्यादा देश में केवल 25 देश ही ऐसे हैं, जो सरकार चुनने के लिए ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं या फिर कर चुके हैं. वोटों की गिनती के लिए भारत में प्रचलित ये शैली अमेरिका जैसे विकसित देशों में लोकप्रिय नहीं है. वे वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक जरिया चुनने की बजाए बैलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं.

अमेरिकियों को ईवीएम पर संदेह
वहां का चुनाव आयोग इसकी एक वजह ये बताता है कि अमेरिकी नागरिक को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर उतना भरोसा नहीं अगर बात वोटिंग जैसी महत्वपूर्ण हो. हर बात पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर भरोसा करने वाले अमेरिकी नागरिक मानते हैं कि ईवीएम हैक किया जा सकता है और पेपर बैलेट ज्यादा भरोसेमंद है, जिसमें उनका वोट वहीं जाता है, जहां वे चाहें.

ईवीएम पर सारे आधुनिक देशों ने जताया संदेह
छेड़छाड़ या हैकिंग के डर से दुनिया के कई देशों में ईवीएम पर बैन लगा दिया गया है. इसकी शुरुआत नीदरलैंड ने की. इसके बाद जर्मनी ने इसे वोटिंग की गलत और अपारदर्शी प्रणाली बताते हुए इसे बंद कर दिया. इटली ने भी ईवीएम के शुरुआती इस्तेमाल के बाद हैकिंग के डर से इसे बंद कर दिया. इंग्लैंड, फ्रांस में बैलेट पेपर ही इस्तेमाल हुए.

अमेरिका और जापान जैसे देशों में बैलट पेपर की व्यवस्था है हमें भी अब इसकी ज़रूरत है।अमेरिका और जापान जैसे देशों में महीने भर वोटों की गिनती होती है. अगर एक महीना वोट पड़ता है तो काउंटिंग भी एक महीने होती है. ऐसे में यदि पारदर्शिता के लिए अमेरिका और जापान में बैलट पेपर की व्यवस्था हो सकती है तो भारत में क्यों नहीं?

05/12/2023

कड़वा लिखूं? प्रोफेसर लक्ष्मण यादव को सेवा मुक्त करके तुम उसकी .... नहीं उखाड़ पाओगे मा....वो ब्रांड है ,

28/11/2023

🔹पिछले 17 दिनों से इस देश के 41 लोग उत्तराखण्ड की एक टनल में फँसे हुए हैं

🔹उसपर किसी का कोई ख़ास ध्यान नहीं गया. प्रचारमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त थे, मीडिया बिना उनके कहाँ फटकने वाला था?

🔹फिर धीरे धीरे चार राज्यों में चुनाव प्रचार समापन की और आया तब टनल में फँसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन मतलब बचाव के कार्य की कुछ बातें सुनाई देने लगीं

🔹गाजे बाजे के साथ मीडिया वहाँ पर यह दिखाने पहुँच गया कि बचाव का काम कैसे हो रहा है. यह चर्चा नहीं हुई कि इस सुरंग की क्या viability है, कौन सी कंपनी बना रही है, उसका क्या ट्रैक रिकॉर्ड है, क्या पहाड़ों में इस तरह के स्ट्रक्चर बनने चाहिए?

🔹एक साहेब आये भी, उन्होंने कहा क्रिसमस तक का वक़्त लग सकता है. बचाव अभियान के लिए इस्तेमाल की जा रही ऑगर मशीन के हिस्से टूटकर मलबे में घंस गए थे, जिसके वजह से बचाव कार्य में रुकावट आ गई.

🔹अंततोगत्वा भारतीय सेना की ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ के समूह ‘मद्रास सैपर्स’ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सम्भाल ली है और अब मैन्युअल ड्रिलिंग करके फंसे हुए लोगों को निकाला जायेगा

🔹सुना टनल के बाहर हलचलें बढ़ गई हैं, लगता है प्रचार थमने के बाद महामानव भी फ्री हो कर पहुँचने वाले हैं.

🔹पुलिस ब्रीफ़िंग के साथ ही सड़क वग़ैरह भी समतल की जा रही है, वो सब हो रहा है जो ऑपरेशन ख़त्म होने से पहले होता है

🔸🔸ईश्वर सबको सुरक्षित रखे और सब सही सलामत अपने घर वापस पहुँचे

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महान समाजवादी नेता हम सबके प्रिय परम पूजनीय नेताजी मुला...
22/11/2023

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महान समाजवादी नेता हम सबके प्रिय परम पूजनीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

02/02/2023

सपा सांसद एसटी हसन का बयान इस्लाम सऊदी अरेबियन है लेकिन आर्य भारतीय नहीं हैं सेंट्रल एशिया से आए हैं हिंदू सवर्ण समाज भी विदेशी है

28/01/2023

भगवान देवनारायण की 1111 वी जयंती पर कोटि-कोटि नमन🙏🙏🙏

25/01/2023

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने अंतरराष्ट्रीय ओडीआई क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज

https://youtu.be/QjYr5A4DzuE मध्यप्रदेश की धरती पर होगा इतिहास एक आंदोलन करणी सेना की नींद उड़ जाएगी
11/01/2023

https://youtu.be/QjYr5A4DzuE मध्यप्रदेश की धरती पर होगा इतिहास एक आंदोलन करणी सेना की नींद उड़ जाएगी

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण का बड़ा एलान मध्यप्रदेश की धरती भोपाल में 12 फरवरी 2023 को जंबूरी मैदान में होगा ऐति.....

https://youtu.be/TQKzOZIft7M उमा भारती ने प्रीतम लोधी को अंधविश्वास और पाखंड वाद के खिलाफ बोले की पूरी आजादी प्रदान की ह...
09/01/2023

https://youtu.be/TQKzOZIft7M उमा भारती ने प्रीतम लोधी को अंधविश्वास और पाखंड वाद के खिलाफ बोले की पूरी आजादी प्रदान की है वीडियो को पूरा देखें और लाइक करें शेयर करें सब्सक्राइब करें

उमा भारती ने ओबीसी महासभा सदस्य प्रीतम लोधी से घर जाकर मुलाकात की एवं उन्होंने मांग उठाई कि आप लोग ओबीसी एससी एसटी ....

Address

Tikamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Obc Rajaram Lodhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share