Tikamgarh News 24×7

Tikamgarh News 24×7 ज़िला टीकमगढ़ एवं आस पास की ख़बरों के लिए इस पेज को फॉलो करें

12/08/2025

थाना क्षेत्र के भेलसी गांव में पुलिस ने नशा से दूरी और साइबर अपराध से सावधान रहने के लिए जागरूक किया। सोमवार की दोपहर भेलसी में थाना प्रभारी प्रीति भार्गव और केशव लोधी,पंकज खरे ने नशा के खिलाफ चौपाल आयोजित की। नशा न करने के लिए जागरूक किया और उसके नुकसान बनाए। इसके साथ ही साइबर अपराध से सावधान रहने की बात कही।
SP Tikamgarh PRO Tikamgarh

स्थगन स्टे आदेश के बाद भी रसूखदार रोहित तिवारी ने वेबा महिला की जमीन पर बना दी 20 फुट की दीवालेअखण्ड यादव बल्देवगढ़ समीप...
09/07/2025

स्थगन स्टे आदेश के बाद भी रसूखदार रोहित तिवारी ने वेबा महिला की जमीन पर बना दी 20 फुट की दीवाले

अखण्ड यादव बल्देवगढ़ समीप कैलपुरा निवासी एक गरीब वेब महिला रामकुंवर लोधी की जमीन पर दबंग रसूखदारों द्वारा स्थगन स्टे आदेश के बाद भी निर्माण करते रहे। और जिम्मेदार अधिकारी तमाशा देखते रहे। गरीब महिला निर्माण रुकवाने के लिए पुलिस थाना एसडीएम व तहसील कार्यालय के चक्कर काटती रही हैं। किसी जिम्मेदार अधिकारी ने स्टे के बाद निर्माण नहीं रुकवाया है। रसूखदार रोहित तिवारी द्वारा थाना प्रभारी रवि गुप्ता पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिली भगत वेब महिला की जमीन 12 फीट ऊंची दिवाल बना ली है।
मामले लेकर दैनिक देशबंधु समाचार पत्र ने 6 जुलाई के अंक में मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब अधिकारियों की नींद खुली फिर जिम्मेदार अधिकारी फॉर्मेलिटी करने के लिए निर्माण रुकवाने के लिए पहुंचे लेकिन जब तक काम पूरा हो चुका था और काम बंद था। जो ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब जरूरत होती है जब अधिकारी नहीं पहुंचते हैं लेकिन जब जरूरत नहीं होती तभी अधिकारी जाकर फॉर्मेलिटी करके चले जाते हैं।
यह है पूरा मामला
बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कैलपुरा निवासी वेबा महिला रामकुंवर लोधी पुत्र रामनाथ लोधी का दावा है कि वह जमीन उसकी है। लेकिन बल्देवगढ़ नगर के प्रमोद तिवारी द्वारा महिला की जमीन पर जबरन मकान निर्माण किया जा रहा था। तो महिला ने एसडीएम बल्देवगढ़ के पास आवेदन किया था। तब तत्कालीन एसडीएम वंदना राजपूत ने वेबा महिला रामकुंवर लोधी के पक्ष में अंतिम आदेश धारा 145 (4) (6) सी.आर.पी.सी.-1973 अंतर्गत दिनांक 05.06.2018 में आदेश पारित किया था। लेकिन नक्शे में बटा नहीं होने से 1021 पूरे मूल नंबर पर स्थगन आदेश जारी किया गया था। आदेश में लेख किया गया कि इस प्रकरण का अवलोकन किया गया प्रकरण में संलग्न दस्तावेजों एवं साक्षीगणों के लिखित कथनों एवं राजस्व निरीक्षक बल्देवगढ के प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। जिससे स्पष्ट होता है। कि अनावदेकगणों ने निर्माण कार्य दिनांक 27 दिसंबर 2017 से प्रारंभ किया एवं निर्माण कार्य खसरा नम्बर 1022 एवं 1023 में न होकर उभयपक्षों के बीच विवाद भूमि खसरा नम्बर 1021/6 रकया 0.447 है। के अंश रकवा पर अनावेदकगण निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जबकि अनावेदकगण उक्त भूमि खसरा नम्बर 1021/6 के न तो स्वत्वधारी है और न ही आधिपत्यधारी हैं। जिससे अनावेदकगणों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जाना प्रमाणित होता है । अनावेदकगणों को आदेशित किया जाता है। कि भूमि खसरा नम्बर 1021/6 पर से अवैध कब्जा व किये जा रहे निर्माण से वेखदल किया जाता है। निर्देशित किया गया था। कि अनावेदकगण भविष्य में आवेदकगणों के स्वत्व व आधिपत्य में हस्तक्षेप न स्वयं करें न ही अन्य किसी से करावे। इस आदेश को पालन करने के लिए एक कॉपी थाना प्रभारी बल्देवगढ़ की और भेजी गई थी। लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ। इस आदेश का पालन करने के लिए 15 अक्टूबर 2024 को फिर एक बार एसडीएम भारती मिश्रा ने थाना प्रभारी को पत्र लिखा और निर्माण रुकवाने के निर्देश दिए। लेकिन पुलिस ने फिर भी आदेश का पालन नहीं कराया है। और रसूखदार रोहित तिवारी द्वारा पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिली भगत वेब महिला की जमीन 12 फीट ऊंची दिवाल बना ली है।

12 फीट ऊंची दिवाल बनने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार।
मंगलवार को तहसीलदार अनिल गुप्ता द्वारा कैलपुरा पहुंचकर स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कर रहे रोहित तिवारी का निर्माण रुकवाया गया है। और रोहित तिवारी से कहा गया है कि जब तक स्टे नहीं खुलता है तब तक इस स्थान पर निर्माण कार्य नहीं किया जाए। तहसीलदार अनिल गुप्ता का कहना है कि अगर अब भी निर्माण कर्य किया संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

वेबा महिला रामकुंवर लोधी का कहना है कि रोहित तिवारी द्वारा जबरन हमारी जमीन पर अवैध तरीके से मकान का निर्माण किया गया है। जिसे रुकवाने के लिए हमारे द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कई दिनों से थाना प्रभारी तहसील एवं एसडीएम कार्यालय की चक्कर लग रहे हैं। एसडीएम कहती हैं कि थाने में जाओ और थाना प्रभारी करते हैं की तहसील जाओ लेकिन हम काम रुकवाने के लिए कहा जाएंगे। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में एडवोकेट गौरव लोधी और सत्य प्रकाश यादव गोगरू का कहना है कि स्टे आदेश के बाद भी कोई व्यक्ति निर्माण कर रहा तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जेल की कार्रवाई की जा सकती हैं। और एसडीएम उस निर्माण कार्य रोकने या संपत्ति से संबंधित अन्य आवश्यक कदम उठाने का आदेश दे सकती है। फरियादी भी अदालत में शिकायत कर जेल की कानूनी कार्रवाई करा सकते हैं।

इनका कहना
वेबा महिला रामकुंवर लोधी का फैसला 2018 में हो गया था उस जमीन पर स्थगन आदेश जारी है तहसीलदार को भेज कर आज निर्माण रुकवा दिया है।
भारती मिश्रा एसडीएम बल्देवगढ़।
CM Madhya Pradesh Collector Tikamgarh

08/07/2025
31/12/2023

सभी को नव वर्ष की मंगल कामनाएं 😊💐

बल्देवगढ़ कृषि विस्तार अधिकारी की मिली भगत से पूरे क्षेत्र में डीएपी एवं यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है। और मनम...
21/12/2023

बल्देवगढ़ कृषि विस्तार अधिकारी की मिली भगत से पूरे क्षेत्र में डीएपी एवं यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है। और मनमाने दामों पर प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार किसानों द्वारा सीएम हेल्पलाइन से लेकर उच्च अधिकारियों तक से कर चुके हैं। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीम विजय सेन ने कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देशित कर सभी दुकानों के लाइसेंसों की जांच कर एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कृषि अधिकारी द्वारा कार्यवाही तो दूर अभी तक जांच भी शुरू नहीं की गई है। इन दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले लगातार बुलंद है। और किसानों को जमकर लूटा जा रहा है। खरगापुर नगर के कुड़ीला रोड पर पंकज दीक्षित द्वारा अपनी दुकान से बिना लाईसेंस के खाद की बिक्री कर खाद की कालाबाजारी खुलेआम धड़ल्ले से की जा रही है। इनके यहां से यूरिया और डीएपी खाद को महंगे और मनमाने दाम पर किसने को बेचा जा रहा है। यह सब जानकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों को होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक पंकज दीक्षित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय की विगत वर्ष पहले खाद की कालाबाजारी करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पंकज दीक्षित का लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इनके द्वारा लगातार खाद की कालाबाजारी कर मन माने दामों पर खाद बिक्री की जा रही है।
शासन के नियम अनुसार डीएपी एवं यूरिया खाद की बिक्री बिना लाईसेंस और पंजीयन के नहीं की जा सकती। लेकिन खरगापुर में नियम को दरकिनार कर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यहां किसानों को यूरिया की बोरी 450 रूपए में दी जा रही है। तो डीएपी की बोरी मूल्य से 1600 रूपए ज्यादा में दी जा रही है।
किसान रामस्वरूप लोधी शंकर यादव राजेंद्र यादव आदि ने बताया कि खरगापुर में कुड़ीला रोड पर पंकज दीक्षित द्वारा अपनी दुकान से बिना लाईसेंस के यूरिया एवं डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यूरिया खाद की बोरी 400 से 450 रुपए तक की बिना पर्ची रसीद के देते हैं। इसी प्रकार डीएपी खाद की बिक्री 1600 से 1650 रुपए तक बेंची जा रही है। मजबूरी है कि गेहूं सहित अन्य फसलों में यूरिया एवं डीएपी खाद को खेतों में डालना पड़ता है। अन्यथा उपज आधी तिहाई रह जाती है। बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री पर कृषि विभाग द्वारा कोई रोक न लगाया जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

10/12/2023

बुलेरो सवार बदमशों ने कट्टे की नोंक पर सर्राफा व्यापारी को लूटा, पटौरी से साप्ताहिक हाट कर घर लौट रहा था बाइक सवार

बल्देवगढ़। देवरदा चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग पर कन्नपुर के पास स्थित ब्रेकर के पास बाइक सवार सर्राफा व्यापारी को कट्टा दिखाकर अज्ञात बदमाश सोने चांदी के गहनों से भरा थैला छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि, सर्राफा व्यापारी बड़ामलहरा से पटौरी में साप्ताहिक हाट करने गया था, शाम को घर वापस लौटते समय रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार पिता मकुंदीलाल सोनी (34) निवासी वार्ड 05 सोनी मुहल्ला बड़ामलहरा नगर में सोने चांदी की दुकान किए है। 2 दिसंबर शनिवार को वह अपने साथी रामसहाय सोनी के साथ बाइक से ग्राम पटौरी जिला टीकमगढ़ में साप्ताहिक हाट गया था। बाजार में दिन भर दुकानदारी करने के बाद शाम 5 बजे के आसपास वह अपने साथी के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में कन्नपुर के आगे सड़क में स्थित ब्रेकर के पास पहुंचे थे कि, एक सफेद रंग की बुलेरो कार में सवार बदमाशों ने रोक लिया और बाइक के पीछे बैठे रामसहाय सोनी के सिर में एक बदमाश ने डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच एक और बदमाश ने नीरज कुमार सोनी पर कट्टा तान दिया फिर सोने और चांदी के आभूषणों से भरा थैला छीनकर ले गए। बताया जाता है कि, थैला में करीब ढाई लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण रखे थे। पीड़ित व्यापारी नीरज कुमार सोनी ने बताया कि, घटना के बाद आरोपी ने हवाई फायर किया और बुलेरो कार में सवार होकर सभी आरोपी ख़रीला मार्ग से भाग गए। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने देवरदा पुलिस चौकी में एक लिखित आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 आईपीसी अंतर्गत लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया और घटना का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
घटना के बाद पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। सीसीटीव्ही कैमरों की डिटेल खंगाली जा रही है। जल्दी मामले का खुलासा हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा हैं।
मनोज कुमार सोनी थाना प्रभारी बल्देवगढ़

बल्देवगढ़ खरगापुर नगर के कुड़ीला रोड पर पंकज दीक्षित द्वारा अपनी दुकान से बिना लाईसेंस के खाद की बिक्री कर खाद की कालाबा...
05/12/2023

बल्देवगढ़ खरगापुर नगर के कुड़ीला रोड पर पंकज दीक्षित द्वारा अपनी दुकान से बिना लाईसेंस के खाद की बिक्री कर खाद की कालाबाजारी खुलेआम धड़ल्ले से की जा रही है। इनके यहां से यूरिया और डीएपी खाद को महंगे और मनमाने दाम पर किसने को बेचा जा रहा है। यह सब जानकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों को होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक पंकज दीक्षित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय की विगत वर्ष पहले खाद की कालाबाजारी करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पंकज दीक्षित का लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इनके द्वारा लगातार खाद की कालाबाजारी कर मन माने दामों पर खाद बिक्री की जा रही है।
शासन के नियम अनुसार डीएपी एवं यूरिया खाद की बिक्री बिना लाईसेंस और पंजीयन के नहीं की जा सकती। लेकिन खरगापुर में नियम को दरकिनार कर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यहां किसानों को यूरिया की बोरी 450 रूपए में दी जा रही है। तो डीएपी की बोरी मूल्य से 1600 रूपए ज्यादा में दी जा रही है।
किसान रामस्वरूप लोधी शंकर यादव राजेंद्र यादव आदि ने बताया कि खरगापुर में कुड़ीला रोड पर पंकज दीक्षित द्वारा अपनी दुकान से बिना लाईसेंस के यूरिया एवं डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यूरिया खाद की बोरी 400 से 4500 रुपए तक की बिना पर्ची रसीद के देते हैं। इसी प्रकार डीएपी खाद की बिक्री 1600 से 1650 रुपए तक बेंची जा रही है। मजबूरी है कि गेहूं सहित अन्य फसलों में यूरिया एवं डीएपी खाद को खेतों में डालना पड़ता है। अन्यथा उपज आधी तिहाई रह जाती है। बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री पर कृषि विभाग द्वारा कोई रोक न लगाया जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर सभी खाद दुकानों के लाइसेंसों की जांच करवाता हूं और पंकज दीक्षित के लाइसेंस की भी जांच करवाता हूं जांच के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी
विजय सेन एसडीएम बल्देवगढ़
#एसडीएम

08/11/2023

टीकमगढ़। बुडेरा प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टीमों द्वारा जगह-जगह चेकिंग लगाकर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश ग्राम पंचायत बुडेरा फेल हो रही है। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी बुडेरा में स्थित देसी एवं अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान से पूरे क्षेत्र में जमकर अवैधतौर पर शराब बेची जा रही है। बुडेरा शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर शाम 6 बजे से रात के 11 बजे रात तक और दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक अपनी डीलक्स मोटरसाइकिल से गांव-गांव जाकर शराब सप्लाई की जा रही है। जिसकी जांच आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से की जा सकती है। इस शराब दुकान से मंगलवार को 6:26 पर मोटरसाइकिल से शराब ले जाने का वीडियो भी ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इससे पहले भी इस शराब दुकान से चार पहिया वाहन कमांडर गाड़ी शराब भर कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत आपकारी विभाग के तमाम अधिकारियों से की थी लेकिन कोई कार्रवाई हुई। आबकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी शराब ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारी केवल खाना पूर्ति करने के लिए ही शराब दुकानों पर पहुंचते हैं। सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को हफ्ता दिया जाता हैं। यही कारण है कि शराब ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। और बुडेरा क्षेत्र के हर एक गांव में खुलेआम आचार संहिता लागू होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। देसी एवं अंग्रेजी कंपोजिट शराब की दुकान बुडेरा के ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों धज्जियां उड़ाई जा रही है। और गांव गांव अवैध शराब बिक्री के केंद्र बनाकर जमकर अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है। जिससे क्षेत्र की छोटी छोटी दुकानों पर आधी रात तक महफिलें जम रही है। शराब ठेकेदार क्षेत्र के गांवो को अपनी अपनी रियासतों में बाट लिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान कई गांव में झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तो माहौल खराबी हो रहा है। उल्लेखनीय है कि देसी एवं अंग्रेजी कंपोजिट शराब की दुकान बुडेरा में शराब ठेकेदार ने देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने के ठेके लिए हैं। जिसके लिए शासन के नियम अनुसार शराब दुकान के अंदर ही शराब बेचने का होता है। जिसकी शर्तें आबकारी विभाग एग्रीमेंट करके लागू की जाती है। लेकिन देसी एवं अंग्रेजी कंपोजिट शराब की दुकान बुडेरा से तो गांव-गांव अवैध रूप से शराब की छोटी छोटी दुकानें खुलवाकर गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। कोई रोकने और टोकने वाला ही नहीं है। जिसका वीडियो ग्रामीण होना सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
हमारी टीम ने की पड़ता है
मंगलवार को हमारी टीम ने देसी एवं अंग्रेजी कंपोजिट शराब की दुकान बुडेरा के शाम 6:26 पर बाहर वीडियो बनाकर देखा तो कई वीडियो चौंकाने वाले सामने आए हैं। इस कंपोजिट शराब दुकान से मोटरसाइकिल से और चार पहिया वाहन कमांडर गाड़ी से गांव गांव में अब शराब की पेटी पहचाने की वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज कर कार्यवाही की मांग की थी इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा अपने बहनों से गांव-गांव में पहुंचाई जा रही है।
नसा के कारण टूट रहे कई परिवार
शराब का सेवन करने से कई परिवार तो ऐसे हैं, जिनके पति शराब के कारण अपने कार्य पर भी नहीं जा रहे हैं। जिसके कारण परिवारों के भरण पोषण के लिए महिलाएं मजदूरी कर रही हैं। कई परिवार टूट चूके हैं और कई टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ परिवारों में आज भी पति-पत्नी की बीच लड़ाई-झगडे हो रहे हैं। इन दिनों आबकारी विभाग ठेकेदारों के इशारे पर कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ कर रहा है, किंतु गांव-गांव चल रही अवैध कुचियों पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
SP Tikamgarh मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग
#आबकारीविभागटीकमगढ़ #बुडेरा #एसपी टीकमगढ़

03/11/2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा में जमकर उमड़ा जन सेलाव भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में की सभा।
बल्देवगढ़ शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगापुर विधानसभा के नगर खरगपुर में पहुंचकर मेला ग्राउंड से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू काहा हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है। तो उन दोनों को राजनीति छोड़कर शोले फिल्म के गाने गाना चाहिए। सीएम शिवराज ने कहा कि भाजपा परिवार की सरकार है। बताओ 15 माह की कांग्रेस सरकार ने खरगापुर विधानसभा में क्या विकास किया हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जनता के सामने रो-रो कर कह रहे हैं। कि मैंने क्या पाप किया था? जो मेरी सरकार गिर गई। तो सुनो कमलनाथ मैं बताता हूं कि तुमने 15 महीने में क्या-क्या पाप किए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भाजपा की संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। सीएम शिवराज ने कहा कि सुनो मेंरी लाडली बहनों, कांग्रेस कमलनाथ आ गए। ना लाड़ली रहेगी और ना बहना रहेगी। सब लपेट लपाट के बंद कर देंगे इसलिए अपनी यानी बीजेपी सरकार को दोबारा बनाना है। और राहुल सिंह लोधी को फिर से विधायक बनाना है। अभी तो 1250 रुपए मिल रहे हैं इसको बढ़कर 3000 तक दिए जाएंगे सीएम शिवराज ने कहा कि सभी परिवारों के एक परिवार को रोजगार जलाया जाएगा। लाडली बहनों के साथ-साथ किसान भाइयों को भी 6000 मामा दे रहा है। 6000 प्रधानमंत्री जी दे रहे हैं इस राशि में भी विधि की जाएगी।
तालाबों को नदी से जोड़ने एवं कॉलेज खोलने की घोषणा
उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी की मांग पर खरगापुर में शासकीय कॉलेज खोलने एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 सीएम राइज स्कूल खुलने की घोषणा की हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले के तालाबों को केन बेतवा परियोजना एवं सुजारा बांध जोड़कर नदी के पानी से उन्हें भरा जाएगा। ताकि सूखे के हालात में भी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके। कार्यक्रम के दौरान टीकमगढ़ सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, राहुल सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह लोधी, खरगापुर नगर परिषद अध्यक्ष खरगापुर बल्देवगढ़ सहित स्थानीय नेता सहित 10 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।
सभा कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों में दिखा उत्साह
शुक्रवार को खरगापुर की मेला ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनाव भी सभा का रंग छोटे-छोटे मासूम बच्चों में भी दिखाई दिया है। मासूम बच्चों के तन पर कपड़े तो थे नहीं लेकिन भाजपा की तौलिया और दफ़्ती पर लिखा धन्यवाद मामा जी को लेकर घूमती नजर आए हैं। इससे लगता है कि अब चुनावी रंगचढ़ता जा रहा है।

अखंड यादव, सोनू विश्वकर्मा रामेश्वर यादव की खबर
#सीएम मध्य प्रदेश Shivraj Singh Chouhan CM Madhya Pradesh Rahul Singh Lodhi

बल्देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आहार से टीकमगढ़ रोड पर संचालित में.डिवाडन मिनरल्स स्टोन क्रेशर परसुवा ,और जय काली मां चामुंडा ...
31/10/2023

बल्देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आहार से टीकमगढ़ रोड पर संचालित में.डिवाडन मिनरल्स स्टोन क्रेशर परसुवा ,और जय काली मां चामुंडा स्टोन क्रेशर ग्राम परसुवा के पास सिया से पर्यावर्णीय अनुमति नहीं होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से क्रेशर संचालक द्वारा खदानों का संचालन किया जा रहा हैं।

Address

Tikamgarh
टीकमगढ़

Telephone

+918889795381

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tikamgarh News 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tikamgarh News 24×7:

Share