Bundeli Charcha/बुन्देली चर्चा

Bundeli Charcha/बुन्देली चर्चा बुंदेलखंड की लोक भाषा के लिए समर्पित बुंदेली चर्चा बेव पोर्टल

31/05/2025

आखिरकार एसडी मॉडल स्कूल & हॉस्टल ही चुनने के 10 बड़े कारण

15/05/2025

I got 10 reactions and comments on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

09/05/2025

एसडी मॉडल स्कूल & हॉस्टल खरगापुर भेलसी खरो रोड जिला टीकमगढ़ एक बार विजिट जरूर करें 9691421165
बहुत कम फीस में शिक्षा पाने का एकमात्र संस्थान

07/05/2025

खरगापुर ब्लॉक के रामपुरा गांव दिनेश मासाब की बच्ची ने सरकारी स्कूल में अध्ययनरत अपने परिणाम से खरगापुर ब्लॉक और अपने परिवार को गोरान्वित किया
छात्र का नाम नंदिनी लोधी
कक्षा 10th
प्रतिशत 96℅

15/03/2025
17/02/2025

ऐसे प्लास्टिक बैंक हर एक गांव में होना चाहिए

बुंदेलखंड के सबसे पापुलर क्रिएटर जिन्होंने हमारे बुंदेलखंड को पीछे किया है । इन लोगों का काम देखकर क्या आप लोगों को लगता...
17/01/2025

बुंदेलखंड के सबसे पापुलर क्रिएटर जिन्होंने हमारे बुंदेलखंड को पीछे किया है । इन लोगों का काम देखकर क्या आप लोगों को लगता है यह हमारे बुंदेलखंड को आगे बढ़ा रहे हैं । क्योंकि दोस्तों आप लोग देख सकते हो इन लोगों का जो कांटेक्ट होता है वह बुंदेलखंड परंपरा को खराब दर्शाता है इसलिए हमारा बुंदेलखंड आगे नहीं बढ़ पा रहा है इन लोगों ने बहुत सारे गाने भी निकले आप लोगों ने देखे होंगे लेकिन अभी तक किसी के गाने ने रिकॉर्ड नहीं बनाया है क्या आप लोग सहमत हैं।

लोगों को मिर्ची लग रही है क्योंकि बुंदेलखंड में सबसे बड़ी रकील खींची जिस पर अब सारे कॉमेडियन रेंग रहे हैं सिर्फ 1 महीने ...
16/01/2025

लोगों को मिर्ची लग रही है क्योंकि बुंदेलखंड में सबसे बड़ी रकील खींची जिस पर अब सारे कॉमेडियन रेंग रहे हैं सिर्फ 1 महीने में 24 मिलियन व्यूज लाना बॉलीवुड को भी पसीना छूट जाता है दोस्तों इस लड़की की पहचान की वजह से यह गाना वायरल हुआ था और जब एक बार गाना वायरल हो जाता है तो फिर रुकने का नाम नहीं लेता और सभी का नाम बन जाता है अभी तक बुंदेलखंड में कई सारे गायक आए लेकिन कोई ऐसा कारनामा नहीं कर सका कॉमेडियन को मिर्ची लग रही है क्योंकि बुंदेलखंड की यह लड़की सबसे बड़ी हीरोइन बन चुकी है हर जगह से क्रेडिट मिल रहा है क्या आप लोग इनको पहले से जानते थे

15/01/2025

टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड स्थित रेस्टोरेंट में 24 साल के कपिल तिवारी ने एक युवती पर दो फायर झोंक दिये। 315 बोर के तमंचे से गोली चलाई। युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे झाँसी रिफर कर दिया गया है। गोली चलाने वाले कपिल को आम जनता ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले के पीछे कारण प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
घटना मंगलवार के करीब दोपहर 2.30 की बताई गई है।

14/01/2025

बुड़की पे ऐसे गाना बहुत कम सुनवे को मिलत है

13/01/2025

दहेज् प्रथा पे बब्बा की का राय है आप लोग भी सुनो और बताओ के बब्बा सई के रय के गलत ☺️🤔

05/01/2025

जयमाला कार्यक्रम मे का गलत होत है सुने बब्बा से

Address

Tikamgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli Charcha/बुन्देली चर्चा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share