Monu bhaiya mp36

Monu bhaiya mp36 :- HEMANT SEN (MONU) FROM VILLAGE AND POST BARMADANG KHAS DISTRICT TIKAMGARH (M.P.)
(2)

INDIA (472339)
:- �Please � You all support me, I hope you all support me, I will make better comedy videos for you all. �

मैं अगर तड़पू तो तड़पू मगर तुम ना मेरे लिए तड़पनातुम अगर तड़पे तो फिर मैशहुर हो जाऊंगा मजबूर हो जाऊंगामैं अगर देखूं तो द...
13/10/2025

मैं अगर तड़पू तो तड़पू मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना
तुम अगर तड़पे तो फिर मैशहुर हो जाऊंगा मजबूर हो जाऊंगा
मैं अगर देखूं तो देखूं मगर तुम ना मुझको देखना
तुमने अगर मुझे दिखा तो फिर मशहूर हो जाऊंगा मैं
में अगर चाहूं तो चाहूं मगर तुम ना मुझे चाहना
तुमने अगर चाहा तो फिर तेरे प्यार में मगरूर हो जाऊंगा मैं

13/10/2025

करा दे हो जेल मोरी है चिनारी 😎

11/10/2025

यह क्या बवाल कर दिया

10/10/2025

करवाचौथ स्पेशल सॉन्ग 🥰😍

♥️ ❤️ ❤️💕😍

आपको पिता होने और बेटे को छाती पर दस महिने रखने के लिये मैं तहेदिल से आपको सलयूट करता हूँ ❤️ एक पिता... जिसने 10 महीने त...
10/10/2025

आपको पिता होने और बेटे को छाती पर दस महिने रखने के लिये मैं तहेदिल से आपको सलयूट करता हूँ

❤️ एक पिता... जिसने 10 महीने तक अपनी छाती से बच्चे की सांसें बचाए रखीं

👶 जब डॉक्टर ने कहा — "अगर ये बच्चा लगातार शरीर की गर्मी नहीं पाएगा, तो ये नहीं बचेगा।"

तो उस पिता ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे सुनकर रूह काँप जाती है।

---

🕰️ 10 महीने तक, उस पिता ने अपने नवजात बेटे को दिन-रात अपनी नंगी छाती से चिपकाए रखा।

ना नींद देखी, ना थकान महसूस की, ना ही अपनी ज़िंदगी को प्राथमिकता दी।

वो बना अपने बेटे का —

हीटर, बिस्तर, दवाई, सुरक्षा और साँसों का सहारा।

ना उसने कभी तस्वीर डाली,

ना तालियाँ माँगी,

ना कोई पोस्ट लिखी…

बस, चुपचाप अपनी जान देकर अपने बेटे की जान बचा ली।

---

🔥 ये सिर्फ पेरेंटिंग नहीं…

ये है वो मौन प्रेम जो शोर नहीं करता — लेकिन जीवन भर साथ चलता है।

💔 ये कहानी आपको अख़बार में नहीं मिलेगी,

ना ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगी।

लेकिन ये दिल को छूने वाली सच्चाई है, जो याद रह जाती है।

---

🙏 उस महान पिता को दिल से नमन।

जो एक जीवित इनक्यूबेटर बन गया…

जिसकी छाती सिर्फ दिल नहीं,

बल्कि बेटे के लिए ज़िंदगी की धड़कन बन गई।

---

📢 अगर आपको ये कहानी छू गई हो,

तो कमेंट में ❤️ भेजें और ऐसे हर अनसुने हीरो के लिए एक सलाम लिखें।

क्योंकि असली हीरो वही होते हैं —

जो बस "धड़कते" हैं… चुपचाप।

#पिता_की_ममता

09/10/2025

Aaj aa rao tumharo

बचपन में हम देखते थे कि घर के पुरुषों के बाहर जाने पर घर की महिलाएं कभी किवाड़ तुरंत बन्द नहीं करती थी, सांकल खुली छोड़ ...
09/10/2025

बचपन में हम देखते थे कि घर के पुरुषों के बाहर जाने पर घर की महिलाएं कभी किवाड़ तुरंत बन्द नहीं करती थी, सांकल खुली छोड़ देती थीं। कभी कभी पुरुष कुछ दूर जाकर लौट आते थे, ये कहते हुए कि कुछ भूल गया हूं और मुस्कुरा देते थे दोनों एक दूसरे को देखकर।

एक बार बच्चे ने अपनी मां से पूछ लिया कि मां पापा के जाने के बाद कुछ देर तक दरवाजा क्यों खुला रखती हो??

तब मां ने बच्चे को वो गूढ़ बात बताई जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने बच्चे को कहा कि किवाड़ की खुली सांकल किसी के लौटने की एक उम्मीद होती है। अगर कोई अपना हमसे दूर जा रहा है तो हमे उसके लौटने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। उसका इंतजार जीवन के आखिरी पल तक करना चाहिए।

आस और विश्वास से रिश्तों की दूरी मिट जाती है, इसीलिए मैं दिल की उम्मीद के साथ दरवाजे की सांकल भी खुली रखती हूं, जब भी वापस आए तो उसे खटकाने की जरूरत नहीं पड़े, वो खुद मन के घर में आ जाए।

जीवन में कुछ बातें हमेशा हमे सीख देती है, कि कोई रिश्तों से नाराज कितना भी हो, उसके लिए दिल के दरवाजे बन्द मत करो। जब कभी उसे आपकी याद आयेगी, उसे आपके पास आना हो तो वो हिचके नही, मस्ती में पूरे विश्वास से बिना कुंडी खटकाए दिल के अन्दर आ जाए।

08/10/2025

Bach gya bhai 🤣😂

कौन-कौन सहमत हैं
05/10/2025

कौन-कौन सहमत हैं

एक छोटी बच्ची की कला आखिर मां तो मां होती है
26/09/2025

एक छोटी बच्ची की कला आखिर मां तो मां होती है

21/03/2025

He devi apka koti koti धन्यवाद

09/03/2025

Hey everyone friends

Address

Jhansi Rod
Tikamgarh
472339

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Monu bhaiya mp36 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category