Devghaar देवघार tv

Devghaar देवघार tv देवघार TV – न्यूज़,कवरेज,खेल लाइव प्रसारण,जनसंपर्क का भरोसेमंद मंच।
हिमाचल और उत्तराखंड की हर आवाज़ को मंच देना हमारा लक्ष्य है।✌️
(4)

आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिटटाड खाती खूशीयौ गागरौ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सह...
20/09/2025

आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिटटाड खाती खूशीयौ गागरौ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका और धात्री महिलाओं को नवजात शिशु के स्तनपान की जानकारी दी गई है और शिशु के पोषाहार के बारे में भी बताया गया है।

पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी में नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ. अजय वर्मा ने आज विधिवत कार्यभार संभाला।का...
20/09/2025

पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी में नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ. अजय वर्मा ने आज विधिवत कार्यभार संभाला।
कार्यभार ग्रहण अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रमेश रावत एवं छात्र नेता गोविंद शर्मा ने डॉ. वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

छात्र नेताओं ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज परिवार ने भी डॉ. वर्मा के नेतृत्व में शिक्षा और अनुशासन की नई दिशा की उम्मीद जताई। 🎓✨

🏗️ S.N Enterprises – आपके निर्माण का भरोसेमंद साथी 🏡अब घर हो या कोई बड़ा प्रोजेक्ट,S.N Enterprises पर मिलेगा आपको –✅ Cem...
20/09/2025

🏗️ S.N Enterprises – आपके निर्माण का भरोसेमंद साथी 🏡

अब घर हो या कोई बड़ा प्रोजेक्ट,
S.N Enterprises पर मिलेगा आपको –
✅ Cement
✅ Brick (ईंट)
✅ TMT Bar
✅ और अन्य निर्माण सामग्री

💯 भरोसेमंद क्वालिटी, उचित दाम और समय पर डिलीवरी हमारी पहचान है।

📍 पता: बाई पास रोड, निकट ब्राइट एंजल स्कूल, जीवनगढ़, विकासनगर

Contact- नितिन शर्मा ( +917906747099, +917217341508)

👉 आज ही विजिट करें और बेहतरीन ऑफ़र का लाभ उठाएँ!

UKSSSC एग्जाम से पहले हाकम सिंह रावत फिर से गिरफ्तार,6 अभ्यर्थियों से मांगे थे 15- 15 लाख रुपए
20/09/2025

UKSSSC एग्जाम से पहले हाकम सिंह रावत फिर से गिरफ्तार,6 अभ्यर्थियों से मांगे थे 15- 15 लाख रुपए

19/09/2025

त्यूनी के सरनार पानी मार्केट के समीप एक पिकअप वाहन ने ओवर स्पीड में उड़ाया यात्री शेड 6 वर्षीय बच्चा हुआ घायल..!

त्यूनी टोंस नदी किनारे वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान, पढ़े पूरी खबर
18/09/2025

त्यूनी टोंस नदी किनारे वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान, पढ़े पूरी खबर

स्वर्गीय इंस्पेक्टर खजान सिंह चौहान (रावना) की प्रथम पुण्यतिथि पर 🕊️🙏 उनकी स्मृति में आयोजित 🙏निःशुल्क चिकित्सा शिविर📅 द...
18/09/2025

स्वर्गीय इंस्पेक्टर खजान सिंह चौहान (रावना) की प्रथम पुण्यतिथि पर 🕊️

🙏 उनकी स्मृति में आयोजित 🙏

निःशुल्क चिकित्सा शिविर

📅 दिनांक: 24 सितम्बर 2025 (बुधवार)
⏰ समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: कैंट इंटर कॉलेज, चकराता

👨‍⚕️ विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध रहेंगी।
निवेदक:
मौलाण परिवार, ग्राम रावना, चकराता
📞 7830000831 | 9997608900

विशेष सहयोग: छावनी परिषद चकराता
Source - Àshmit Çháúhàn

17/09/2025

तूल पकड़ती मंत्री एवं IAS अधिकारी की वायरल वीडियो: DM देहरादून के साथ मंत्री गणेश जोशी जी का विवादित व्यवहार, जनता में उग्र प्रतिक्रिया
देहरादून। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी जी और देहरादून के जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल जी के बीच नजदीकी बातचीत दिखाई गई है। इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे DM सविन बंसल से मंत्री गणेश जोशी ने कहा,
👉 "रंग ढंग ठीक कर ले अपना।"

वीडियो के वायरल होने के बाद से जनता में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम लोग और प्रशासनिक विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक मंत्री को इस तरह से IAS अधिकारी से पेश आना चाहिए जब वो धरातल पर जाकर आपदाओं से निपटने में कार्य कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह व्यवहार प्रशासनिक मर्यादा और शिष्टाचार के खिलाफ है।

"जिलाधिकारी का प्राथमिक कर्तव्य जनता की सेवा करना और आपदा के समय में त्वरित कार्रवाई करना है। District Magistrate, Dehradun सविन बंसल जी आपदाओं के दौरान वही जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। उनके काम में कोई लापरवाही नहीं पाई गई।"

वहीं मंत्री जी के इस व्यहवार की वीडियो वायरल होने के बाद हजारों नागरिक वीडियो को शेयर कर अपनी असहमति जता रहे हैं।

आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।

बीते कल नरोतम पंवार का Samsung (A71)  का मोबाइल कल रात को चौहान डेयरी त्यूणी पीएनबी बैंक के पास कही गिर गया है।मोबाइल को...
16/09/2025

बीते कल नरोतम पंवार का Samsung (A71) का मोबाइल कल रात को चौहान डेयरी त्यूणी पीएनबी बैंक के पास कही गिर गया है।
मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है अगर किसी को भी यह मोबाइल मिलता है तो दिए नंबर पर सम्पर्क करे -
Contact: 7668495516 , 8630693164

🚖 चौहान टूर एंड ट्रैवल्स 🚖✨ अब सफर हुआ और भी आसान ✨📍 त्यूनी ↔ देहरादून📍 देहरादून ↔ त्यूनी📍 डेली सर्विस उपलब्ध💰 किराया –➡...
15/09/2025

🚖 चौहान टूर एंड ट्रैवल्स 🚖
✨ अब सफर हुआ और भी आसान ✨

📍 त्यूनी ↔ देहरादून
📍 देहरादून ↔ त्यूनी
📍 डेली सर्विस उपलब्ध

💰 किराया –
➡️ त्यूनी से विकासनगर : ₹300
➡️ त्यूनी से देहरादून : ₹400

📞 बुकिंग के लिए संपर्क करें : 9027658121
ℹ️ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : Naveen Chauhan ( 8979949283 )

👉 आरामदायक यात्रा, समय पर सेवा और भरोसेमंद सुविधा – सिर्फ चौहान टूर एंड ट्रैवल्स के साथ।

14/09/2025

भारत ने पाकिस्तान को फिर रौंदा
7 विकेट से एक तरफा जीता मैच 🇮🇳

14/09/2025


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया
भारत पहले गेंदबाजी करेगा

Address

Head Office At Near Hospital Road Tyuni
Tiuni
248199

Telephone

+918278700984

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devghaar देवघार tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devghaar देवघार tv:

Share