
19/09/2025
सरकार यदि समय पर उन लोगों को बकरी न देकर न्याय संगत मुआवजा दे देती तो आज न तो नरेश मीणा को हॉस्पिटल भर्ती होना पड़ता न लोगो मे रोष होता समस्याएं ये है कि सही बात को भी मामने में सरकार इतनी बेरूखी आखिर क्यों दिखाती है । पक्ष विपक्ष चलते आये है और चलते रहेंगे परन्तु हक अधिकार और सत्य के लिये आवाज उठाने की आम जन को आवश्यकता न पड़े ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सहज ही मिल सके ।परन्तु हो उलट रहा है जहाँ सरकार की प्रत्यक्ष जबाबदेही बनती है सरकार वहाँ किनारे कर जाती है और झूठे प्रोपेगैंडा चलाने लग जाती है उसमें मीडिया की भूमिका भी सरकार की तरह ही हैं वो हर गलत कर्म को अपने अपने ढंग से छुपाने ओर सत्य को दबाने में लग जाती है लगता है अंग्रेजों के राज जैसा माहौल तैयार कर दिया है ।
इंसानियत के नाते ही सही नैतिक जिम्मेदारी लेने वाले लोग अब नजर नही आते । झूठे मुकदमों के डर से लोग आवाज भी उठा नही पाते।लेकिन कब तक ऐसा प्रतिकार पहले भी उठे है और आगे भी होते रहंगे समझना सरकारों को हे ।
#आंदोलन