RK BOHRA

RK BOHRA ༒ .में बागी रहूंगा हमेशा उन महफिलों का जहाँ सोहरत तलवें चाटने से मिलतीं हो. ༒

17/10/2025

📍अंता से भाया जीता कोई फर्क नही पड़ेगा यदि में चुनाव हार गया में मेरी जिंदगी काट लूँगा मेरे बच्चों की तरफ एक बार जरूर देखना :- नरेश मीणा

#अंता

17/10/2025

📣आपको ये जानकारी हो मातादीन जी तो पहले ही ऐसे नेताओं की वीडियो बनवा रहे थे परंतु मातादीन पणिहार गुर्जर का अपमान करने से पहले उनके 51 लाख ओर काजू बादाम और घी दिया उसको भूलना नही चाहिये था आपने रिटर्न में ये अपमान दिया। जिसने आपका साथ दिया आपने उसका ही अपमान कर दिया ।नरेश मीणा ने भामाशाह मातादीन परिहार को ये जो सम्मान दिया है बड़ा शर्मनाक भामाशाह धोखा दे कर भाग गया।

#अंता #जनता

16/10/2025

⚖️जो शब्द हम खुद के लिये सुनना पसंद नही करते वो दूसरे से बोलने भी नही चाहिये सचिन पायलेट।कुछ ऐसा ही कहा था ये समर्थक बनते है उनके समझना सीखना चाहिये। चलो ये खुद पर यही बात लागू करे फिर ये क्या है नरेश जी आप जब भी बोलते है ऐसी मानसिकता रख के एक दूसरे व्यक्तियों को नीचा दिखाने के लिये बोलते है। ये नही भुलना चाहिये ये लोकतंत्र हैं कौन किसे चुने ये उनकी पसंद है ।

#राजस्थान #अंता #भाईचारा

16/10/2025

🚖नरेश मीणा आपको मातादीन पणिहार गुर्जर का अपमान करने से पहले उनके 51 लाख ओर काजू बादाम और घी दिया उसको आपने ये अपमान दिया। जिसने आपका साथ दिया आपने उसका ही अपमान कर दिया ।नरेश मीणा ने भामाशाह मातादीन परिहार को ये जो सम्मान दिया है बड़ा शर्मनाक भामाशाह धोखा दे कर भाग गया।

#अंता #जनता

16/10/2025

🚦क्या संकेत हैं अंता चुनाव को लेकर नरेश मीणा पर बोले सचिन पायलेट कहा वहाँ टक्कर कांग्रेस v/s भाजपा होगी नरेश मीणा के देवली उनियारा से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जबाब,,,,,,,,,

16/10/2025

अंता की जनता का मिजाज क्या है। नरेश मीणा को लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान बोले मीणा जी को,,,,,
।डोटासरा बोले नाथी को बाड़ा है क्या । अंता की जनता किसको चुनेंगी। कौन बनेगा अंता विधायक।क्या आयेगी गहलोत पायलेट की अपील काम। मुरारीलाल मीणा, गुंजल ,अशोक चांदना जैसे नेताओं ने की भाया के लिये अपील

15/10/2025

अंता में गोविंद सिंह डोटासरा की दहाड़ । अंता की 36 क़ौम की जनता भाया को चुने। धमकियों पर भी बोले डोटासरा। पार्टी कार्यकर्ताओं से साफ कहा मैदान में जोर शोर से लग जाओ जिसने मेहनत नही की उसकी पार्टी से छुट्टी ,

15/10/2025

प्रमोद जैन भाया का नरेश मीणा पर बिना नाम लिए ही तीखे प्रहार
। गालियों का जबाब भी दिया ।मीणाओं से भी की अपील। नरेश मीणा को भाजपा के टूल्स बताया । सुने ओर क्या क्या कहा।

15/10/2025

ना चीखना है ना चिल्लाना है हमे 11 तारीख को ✋ बटन दबाना हैं।ये चुनाव भाया नही हम लड़ रहे है सचिन पायलेट की अपील ये मौके बार बार नही आते 2028 में सता परिवर्तन का बताया आगाज सचिन पायलट ने प्रमोद जैन भाया की जमकर की तारीफ, नामांकन रैली में दिया जोरदार भाषण I ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

15/10/2025

Anta । बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं 'भाया', 8 एफआईआर भी हैं दर्ज | Pramod Jain Bhaya | राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है... मौका है अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 का, और सुर्खियों में हैं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया — जो अपने नामांकन के साथ ही करोड़ों की संपत्ति और कानूनी विवादों के चलते एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल, करोड़ों की संपत्ति के मालिक प्रमोद जैन भाया ने नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसने सभी को चौंका कर रख दिया है। सामने आया है कि भाया दंपती की कुल संपत्ति करीब 55 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की है। शपथ पत्र के मुताबिक़ प्रमोद जैन भाया के पास 17 लाख 17 हज़ार रुपए नकद और उनकी पत्नी के पास 19 लाख 48 हज़ार रुपए नकद हैं। वहीं भाया के पास 4 करोड़ से भी ज़्यादा के बैंक डिपॉज़िट, शेयर और चांदी हैं, जबकि उनकी पत्नी उर्मिला जैन करीब 13 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

अचल संपत्ति की बात की जाए, तो भाया के पास करीब 9 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 28 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं, भाया दंपत्ति पर कर्ज़े का आंकड़ा भी कम नहीं हैं.. भाया पर 4 करोड़ 84 लाख रुपए की देनदारी और पत्नी पर 17 करोड़ 37 लाख रुपए का लोन है। कुल मिलाकर, भाया दंपत्ति की संपत्ति और देनदारी का हिसाब सुनकर राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई है। कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती है..

आपराधिक मुकदमों की बात की जाए, तो भाया के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हैं — जिनमें से 7 मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। ये सभी केस 2024 में दर्ज हुए थे, और अभी जांच लंबित है। इतना ही नहीं, भाया के पास 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 9 किलो चांदी, जबकि उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है।इन आंकड़ों ने शपथ पत्र को और दिलचस्प बना दिया है

​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

15/10/2025

हाड़ौती कमाल की धरती है सबसे ज्यादा भ्र्ष्टाचार करने वाला तुमने दिया और सबसे बड़ा लड़ाका भी तुम ने राजेन्द्र गुड़ा

14/10/2025

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हम चुनाव जीत रहे है प्रमोद जैन भाया के प्रचार मैं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उतरेगी मैदान में।

​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

Address

Sujanpura
Toda Bhim
321611

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RK BOHRA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RK BOHRA:

Share