RK BOHRA

RK BOHRA ༒ .में बागी रहूंगा हमेशा उन महफिलों का जहाँ सोहरत तलवें चाटने से मिलतीं हो. ༒

सरकार यदि समय पर उन लोगों को बकरी न देकर न्याय संगत मुआवजा दे देती तो  आज न तो नरेश मीणा को हॉस्पिटल भर्ती होना पड़ता न ल...
19/09/2025

सरकार यदि समय पर उन लोगों को बकरी न देकर न्याय संगत मुआवजा दे देती तो आज न तो नरेश मीणा को हॉस्पिटल भर्ती होना पड़ता न लोगो मे रोष होता समस्याएं ये है कि सही बात को भी मामने में सरकार इतनी बेरूखी आखिर क्यों दिखाती है । पक्ष विपक्ष चलते आये है और चलते रहेंगे परन्तु हक अधिकार और सत्य के लिये आवाज उठाने की आम जन को आवश्यकता न पड़े ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सहज ही मिल सके ।परन्तु हो उलट रहा है जहाँ सरकार की प्रत्यक्ष जबाबदेही बनती है सरकार वहाँ किनारे कर जाती है और झूठे प्रोपेगैंडा चलाने लग जाती है उसमें मीडिया की भूमिका भी सरकार की तरह ही हैं वो हर गलत कर्म को अपने अपने ढंग से छुपाने ओर सत्य को दबाने में लग जाती है लगता है अंग्रेजों के राज जैसा माहौल तैयार कर दिया है ।
इंसानियत के नाते ही सही नैतिक जिम्मेदारी लेने वाले लोग अब नजर नही आते । झूठे मुकदमों के डर से लोग आवाज भी उठा नही पाते।लेकिन कब तक ऐसा प्रतिकार पहले भी उठे है और आगे भी होते रहंगे समझना सरकारों को हे ।



#आंदोलन



18/09/2025

प्रताप सिंह खाचरियावास :- किरोड़ी लाल मीणा से शहीद स्मारक पर पहुंचे कि अपील की बकरियों की जगह उचित मुआवजे व शहीद स्मारक पर धरना कर रहे नरेश मीना के समर्थन करते हुए पुराने दिनों की बात याद दिलाई

18/09/2025

#पदमपुरा #टोडाभीम (करौली) के कार्यक्रम को लेकर धरती पुत्र क्रांतिकारी जवान सिंह

#नचनियों #डांस #मीना_महासभा

राजस्थान में 2020 में कांग्रेस सरकार गिराने की साज़िश करने वाले केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एसीबी द्वारा एक...
17/09/2025

राजस्थान में 2020 में कांग्रेस सरकार गिराने की साज़िश करने वाले केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एसीबी द्वारा एक मुकदमे में एफआर लगाने पर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं।

वो यह बताएं कि यदि इतने ही ईमानदार हैं तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो की जांच के लिए आज तक वॉइस सैंपल क्यों नहीं दिया? संजय जैन वाले मुकदमे में वो बार-बार अदालत में वॉइस सैंपल देने का विरोध क्यों करते हैं? यदि वो ईमानदार हैं तो एक बार वॉइस सैंपल देकर अपनी ईमानदारी साबित करें।

सरकार बदलने के बाद पहले संजीवनी केस और अब दूसरे मामलों में जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर तथ्य तोड़े-मरोड़कर एफआर लगाई जा रही है जिससे कोर्ट के सामने कोई और चारा नहीं बचता है।

जुलाई-अगस्त 2020 में सरकार गिराने के लिए 30 विधायकों के समर्थन वापसी के दावे, 20 विधायकों को मानेसर ले जाना, अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान और जफर इस्लाम से मुलाकात, कांग्रेस नेताओं पर ईडी, आईटी और सीबीआई के छापे, विधायकों को रिश्वत के मामले, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के ऊपर अचानक मुकदमे समेत सभी यादें प्रदेशवासियों के मन में ताज़ा हैं। सांसद श्री हनुमान बेनीवाल ने ही कुछ दिन पूर्व ही सरकार गिराने के संदर्भ में बयान दिया था कि उस समय वो भाजपा का सहयोग कर रहे थे।

तब महीनेभर पहले मध्य प्रदेश में जैसे सरकार गिराई गई थी वही प्रयास राजस्थान में हुए इसमें किसी को शक नहीं है। कांग्रेस आलाकमान और जनता के आशीर्वाद से वह प्रयास असफल हुआ था और हमारी सरकार 5 साल चली। इससे श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत सभी लोग मन मसोस कर रह गए। इस प्रकार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास के इस पाप से कभी मुक्त नहीं हो सकते।

17/09/2025

नरेश ने अपने गुस्से की वजह क्या क्या बताई।

17/09/2025

हित वचन नहीं तुने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना
तो ले अब मैं भी जाता हूं, अंतिम संकल्प सुनाता हूं।

न जाने कितने हितेषी समर्थक पहले से अनुरोध करते रहे है शांति शांति फिर भी क्रांति लगातार पीछा करते हुऐ आ ही जाती है । हो सकता है उनसे गलती हुई हो बड़े होने के नाते भी इतनी उग्रता ठीक नही जिस विषय पर धरना चल रहा है वो बड़ा गम्भीर है और मांग बड़ी जायज़ उसको अंजाम तक पहुँचने तक सब्र हौशला धेर्य परिश्रम विवेक सभी की आवश्यकता है और बनाये भी रखें तभी वहां तक का सफर तय हो पायेगा।

♥️

14/09/2025

बकरया रोवाने दियो च सत्या नाश जया थारो।

♥️

14/09/2025
14/09/2025

नरेश लाइव

14/09/2025

भजन लाल सरकार बकरियाँ वापिस लो ।

♥️ #झालावाड़

14/09/2025

नरेश मीना , धरना स्थल जयपुर से

14/09/2025

सिंगर के आर देवता धरना स्थल से जयपुर नरेश मीना

Address

Sujanpura
Toda Bhim
321611

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RK BOHRA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RK BOHRA:

Share