27/09/2025
*एक घंटे से कम में मर्डर मिस्ट्री सुलझी: टोहाना पुलिस ने चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे को किया काबू*
*शराब, अवैध संबंध और गंडासी — भतीजे ने रची खौफनाक साजिश*
टोहाना, 27 सितंबर। जिले की टोहाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तेज़ कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंद्धांत जैन, आईपीएस के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत, थाना शहर टोहाना की टीम ने मात्र एक घंटे से कम में एक जघन्य हत्या के आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
*क्या है पूरा मामला?*
शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बलियाला हेड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थाना शहर, टोहाना की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान छबील दास (48), निवासी राजनगर, टोहाना के रूप में हुई, जो खून से लथपथ हालत में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भिजवाया और तत्परता से नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।
*एक घंटे से कम में हत्या का आरोपी काबू*
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज़ एक घंटे से कम में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। गगन (पुत्र जगदीश चंद्र), निवासी राजनगर, टोहाना को हत्या के आरोप में काबू किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। मामले की तफ्तीश जारी है तथा आरोपी को जल्द ही नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
*"मेरी पत्नी के साथ थे चाचा के अवैध संबंध" — आरोपी का कबूलनामा*
पुलिस पूछताछ में गगन ने बताया कि उसे संदेह था कि उसके चाचा छबील दास और उसकी पत्नी रेणू (33 वर्ष) के बीच अवैध संबंध थे। इसी तनाव के चलते दोनों ने एक साथ शराब पी और नशे की हालत में गगन ने पास पड़ी गंडासी नुमा तेजधार हथियार से चाचा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे ज्यादा देर तक भाग नहीं सका।
*सबूत जुटाए गए, मामला दर्ज, जांच जारी*
थाना शहर, टोहाना में आरोपी के खिलाफ हत्या की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है। अभियोग की नियमानुसार अगली कार्रवाई प्रक्रिया में है।
*एसपी का बयान: अपराधियों के लिए नहीं कोई जगह*
पुलिस अधीक्षक श्री सिंद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि “थाना टोहाना पुलिस की तत्पर कार्रवाई अत्यंत सराहनीय है। यह केस हमारी टीम की सजगता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट प्रमाण है। फतेहाबाद पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। आमजन से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।”