Sanjh Savera News

Sanjh Savera News सच की बात,मजबूती के साथ!

15/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के मामले में परिजनों की शिकायत पर IAS की पत्नी पी अमनीत कुमार,उनके भाई विधायक अमित मान व वाई पूरन के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रोहतक के ASP शशि शेखर,SDM आशीष कुमार संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उनके परिजनों को मना रहे है।

15/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार का 9वें दिन हुआ अंतिम संस्कार! पूरन कुमार की दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि। अंतिम संस्कार से पहले वाई पूरन कुमार के शव का चंडीगढ़ PGI में पोस्टमार्टम किया गया,जिसमें 4 घंटे का समय लगा। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।

15/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
कुरूक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी(भाकियू) के अध्यक्ष ने लघु सचिवालय परिसर में DFSC(जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक) को थप्पड़ मारने की घटना समाने आई है। DFSC राजेश कुमार धरने पर बैठे गुरुनाम सिंह चढूनी से बातचीत करने के लिए आए थे। चढूनी अपनी जीरी की ट्रॉली पर बैठे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी व विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है जिस समय यह घटना हुई,उस समय पुलिस वहां मौजूद थी।

 #पॉजिटिव खबर!जिले के गांव बिठमड़ा की बेटी व डीसीएम स्कूल छात्रा अमृता (मीतू) का तीसरी एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप (2025) क...
15/10/2025

#पॉजिटिव खबर!
जिले के गांव बिठमड़ा की बेटी व डीसीएम स्कूल छात्रा अमृता (मीतू) का तीसरी एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप (2025) के लिए चयन हुआ है। अमृता ने इस चैंपियनशिप के लिए आयोजित राष्ट्रीय शिविर में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय हैंडबॉल टीम में स्थान बनाया है। अमृता की इस शानदार उपलब्धि पर डीसीएम स्कूल के एमडी संजय धतरवाल व ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभाकामनाएं दी है।

हैंडबॉल की यह चैंपियनशिप 19 से 30 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित की जायेगी। जिसमें एशिया के विभिन्न देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।

15/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के शव का आज नौवें दिन पोस्टमार्टम हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाई पूरन का पोस्टमार्टम चंडीगढ़ PGI में होगा। परिवार ने इसके लिए सहमति दे दी है। सुबह चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर वाई पूरन की पत्नी पी अमनीत कुमार से उनके आवास पर मिलने पहुंची। शाम को वाई पूरन का अंतिम संस्कार हो सकता है।

15/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
राजस्थान में जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए,जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। आगजनी की इस घटना में मारे गए लोगों की डीएनए से शिनाख्त होगी।

14/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु ने आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने जान देने से पहले इंस्टाग्राम पर 15 पेज का सुसाइड नोट पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा-मैं 3- 4 का था,तब पिता ने मुझे RSS से जोड़ा। RSS शिविर में कई लोगों ने मेरा यौन शोषण किया। यही वो वजह है,जिसने मुझे जीवनभर का सदमा दिया। अब मैं अपनी जान दे रहा हूं। संघ ने इंजिनियर युवक के आरोपों को निराधार बताया है।

14/10/2025

#ब्रेकिंग न्यूज:-
हरियाणा पुलिस के ASI ने की आत्म*हत्या!
सु*साइड नोट में IPS पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए!

#रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमें उन्होंने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

14/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के रोहतक जिले में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज बरामद किया है, जिसमें मृतक ने गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार और जातिवाद के मामलों का खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, मृतक एएसआई उस समय एक अहम जांच टीम का हिस्सा था, जो पूर्व आईपीएस (IPS) अधिकारी वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि सुसाइड नोट और वीडियो को फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।

14/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार मामले में सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। सरकार की तरफ से इसकी तैयारी तभी से चल रही थी,जब शत्रुजीत कपूर का सुसाइड नोट में नाम आया था।

13/10/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के शव का सातवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। वाई पूरन कुमार की पत्नी पी अमनीत कुमार DGP शत्रुजीत कपूर व रोहतक के एसपी रहे नरेंद्र बिजारणियां की गिरफ्तारी पर अड़ी है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में बड़ा फैसला लेगी।

Address

Office Address:/Opp. Water Works Near Indian Oil Filling Station, Samain
Tohana
125120

Telephone

+919812121712

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjh Savera News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjh Savera News:

Share