15/10/2025
साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के मामले में परिजनों की शिकायत पर IAS की पत्नी पी अमनीत कुमार,उनके भाई विधायक अमित मान व वाई पूरन के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रोहतक के ASP शशि शेखर,SDM आशीष कुमार संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उनके परिजनों को मना रहे है।