Sanjh Savera News

  • Home
  • Sanjh Savera News

Sanjh Savera News सच की बात,मजबूती के साथ!

24/07/2025

#ब्रेकिंग न्यूज!
टोहाना के बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया दौरा!
इस दौरान महिपाल ढांडा ने स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक तकनीकी संसाधनों व अनुशासित वातावरण की सराहना करते हुए यह कहा कि यह स्कूल कहीं अधिक आधुनिक, उन्नत व प्रेरणादायक है। स्कूल के एमडी कुलदीप नैन ने महिपाल ढांडा को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

24/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
कैथल के बड़सीकरी कलां गांव में गंडासे से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई! कत्ल करते वक्त उसे गलियों में दौड़ाया गया। हत्या के बाद उसके शव को गोबर के ढेर पर फेंक दिया गया। हत्या का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह लोगों ने गली में खून पड़ा हुआ देखा। लोग शव के पास पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। उस पर सिर से लेकर पैर तक ज़ख्म ही ज़ख्म थे। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी दी।

24/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
आकाश शर्मा होंगे टोहाना के नए एसडीएम! प्रतीक हुड्डा का हुआ तबादला!

24/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा सरकार द्वारा भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जरनल(AAG) बनाए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विकास बराला पर तत्कालीन IAS की बेटी का पीछा करने व किडनैपिंग की कोशिश करने के आरोप है। विकास बराला फिलहाल जमानत पर बाहर है व यह मामला कोर्ट में लंबित है। सरकार के इस फैसले पर अब पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

23/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
कैथल में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। पड़ोस के ही 2 लड़कों ने पहले लड़की के नहाते हुई की वीडियो बनाई। फिर ब्लैकमेल करके रात को छत पर बुलाया। दोनों ने लड़की के साथ रेप किया व किसी को बताने पर जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

जानकारी के अनुसार ये मामला गुहला थाना क्षेत्र के गांव का है। डरी सहमी लड़की से जब परिजनों ने उदासी का कारण पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में लड़की के पिता ने गुहला थाने में शिकायत दी है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव के ही स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। 15 जुलाई को दिन के समय पड़ोस के ही दो लड़कों ने नहाते समय उसकी बेटी की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। बाद में लड़की को वह वीडियो दिखाई और ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी।

23/07/2025

#विशेष खबर!
यह तस्वीरें टोहाना शहर श्री कृष्ण गौशाला की बताई जा रही है! तस्वीरों में दिखाई दे रही गायों की हालत इतनी दयनीय व बदतर होती जा रही है,जिससे वह तड़फ तड़फ कर अपनी जान दे रही है! शहरवासियों ने बताया कि इस गौशाला में भूख व प्यास से बड़ी संख्या में गया दम तोड़ चुकी है।

#इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे,ताकि भूख से मर रही इन गायों की जान बचाई जा सके!

23/07/2025

I got over 4,500 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

22/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
यमुनानगर जिले में मंगलवार सुबह डाक कावड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। इस घटना में 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 2 कांवड़िए गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के वक्त गाड़ी में 15 कांवड़िए मौजूद थे,जिनमें से 11 ने किसी तरह गाड़ी में से कूदकर अपनी जान बचाई।

22/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा में एक बार फिर महसूस किए भूकंप के झटके! इस बार भूकंप का केंद्र फरीदाबाद रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप की यह हलचल जमीन में 5 किलोमीटर गहराई में हुई। नीचे पिछले 25 दिनों में हरियाणा में यह छठी बार भूकंप आया है।

21/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को अपने इस्तीफे की वजह बताया है!

21/07/2025

#पॉजिटिव खबर!
वीडियो में दिखाई दे रहे यह बुजुर्ग व्यक्ति पंजाब पुलिस से रिटायर्ड आईपीएस(IPS) अधिकारी हैं,जिनकी उम्र करीब 85 वर्ष से अधिक है। यह चंडीगढ़ में आईएएस/आईपीएस सोसाइटी, सेक्टर-49A रहते हैं। अपनी उम्र व शारीरिक चुनौतियों के बावजूद इन्होंने अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए खुद को समर्पित कर रखा है।

#इस बुजुर्ग सेवानिवृत्त अधिकारी का दृढ़ संकल्प स्वच्छ भारत अभियान की भावना का प्रतीक है! इनकी पर्यावरण के प्रति सच्ची सेवा व प्रतिबद्धता को साँझ/सवेरा न्यूज नेटवर्क की तरफ से सलाम। 🇮🇳🙏

21/07/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) को कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए,जांच एजेंसियों के जरिए नहीं। ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है। ED पर यह टिप्पणी सीजेआई बीआर गवई व जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने आज मैसूर अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड(MUDA) केस में ED की अपील की सुनवाई के दौरान कही।

Address


Telephone

+919812121712

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjh Savera News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjh Savera News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share