SKK News

SKK News Live Tv

01/09/2025

#हालात बहुत ही खराब है.. ट्रक बह गया पानी में,सावधान रहें सचेत रहें!!

#कोशिश #बाढ़ #

विडियो सोशल मीडिया वायरल

*🙏🙌मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम🙌🙏**श्री श्याम प्रभु के आज "खाटूश्यामजी" से भव्य अलौकिक "श्रृंगार दर्शन"...😊🍫🍫**💞✨...हारे का...
01/09/2025

*🙏🙌मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम🙌🙏*
*श्री श्याम प्रभु के आज "खाटूश्यामजी" से भव्य अलौकिक "श्रृंगार दर्शन"...😊🍫🍫*

*💞✨...हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा...✨💞*

*😊🍃...जय श्री श्याम प्रभु...🍃😊*
*💞😊...खाटूश्याम जी दर्शन...💞😊*

🚩🚩 जय श्री सालासर बालाजी महाराज 🚩🚩
01/09/2025

🚩🚩 जय श्री सालासर बालाजी महाराज 🚩🚩

31/08/2025

गणेश महोत्सव लाईव

31/08/2025

टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में हनुमान मूर्ति के पास गाड़ी पानी डुबी व गाड़ी को धक्का लगाते हुए।

# #बाढ़ #टोहाना टोहाना

31/08/2025

कुदरत आगे किसी भी नहीं चलती

सोशल मीडिया वायरल विडियो

31/08/2025

टोहाना के रतिया रोड की हालात बारिश के बाद

31/08/2025

ना ये भजन गायक रूका ना ही बारिश रुक रही थी
भक्तजन भजनों झूम रहे थे।

31/08/2025

#कोशिश #बाढ़ से पंजाब में हालात ख़राब

31/08/2025

जाखल
*जनसेवा की मिसाल बनी फतेहाबाद पुलिस: खड्डे में डूबी कार से मासूम समेत परिवार को बचाया जीवन*
*– उपनिरीक्षक ओमवीर व सिपाही हरदीप की संवेदनशीलता और साहस ने टाला बड़ा हादसा, एक युवक व पालतू डॉगी की मौत*
जाखल - पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस न केवल अपराध और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि मानवता की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा को भी सर्वोपरि मानते हुए हर परिस्थिति में करुणा और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रही है।
इसी क्रम में रविवार सुबह फतेहाबाद पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम ने अपनी सतर्कता, संवेदनशीलता और मानवीय सेवा भावना का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया।
जाखल क्षेत्र में गांव धारसूल के पास एक खड्डे में दुर्घटनाग्रस्त हुई डिज़ायर कार से टीम ने तीन व्यक्तियों व एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को समय रहते बाहर निकालकर उनकी कीमती जान बचाई।
इस हृदयविदारक दुर्घटना में कार सवार युवक अमन (पुत्र नरेश कुमार, निवासी डीएसपी रोड, फतेहाबाद) तथा परिवार का पालतू डॉगी 'बफी' पानी में डूबने से जान गंवा बैठे, लेकिन पुलिस टीम के दृढ़ संकल्प और त्वरित मानवीय प्रयासों से बाकी सदस्यों की ज़िंदगियाँ सुरक्षित रहीं।
जाखल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह व सिपाही हरदीप सिंह, टीम सहित एक सर्च अभियान के लिए जा रहे थे।
रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने व्याकुल अवस्था में सहायता की पुकार लगाई, जिसने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है।
स्थिति की गंभीरता और मानवीय पक्ष को समझते हुए, पुलिस टीम ने सरकारी ड्यूटी से पहले मानव जीवन की रक्षा को प्राथमिकता दी।
बिना एक क्षण गंवाए, जान की परवाह किए बिना, अधिकारी ओमवीर व सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत और मानवीय साहस से उन्होंने दो पुरुष, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पाँच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे अमन कुमार, नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी, नव्या और डॉगी 'बफी'। दुर्भाग्यवश, युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसे रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बफी भी इस हादसे में अपनी जान न बचा सका।
फतेहाबाद पुलिस ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा अपनी डॉग स्क्वाड टीम के निस्वार्थ कार्य, साहसिक प्रयास और जनसेवा-भावना की प्रशंसा की है।
पुलिस विभाग का स्पष्ट संदेश है कि कि "फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की संरक्षक है, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा, सहायता और संकट में मानव जीवन की रक्षा को भी अपना सर्वोच्च धर्म समझती है।" फतेहाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा, सहयोग के साथ आपके साथ खडी है।

31/08/2025

#कोशिश करने वालों कभी हार नहीं होती
जय गऊ माता की खुद को पानी में बचा रही गऊ माता,
प्रार्थना करे सभी लोग व बेजुबान जानवर सुरक्षित रहे


Tohana Buzz

सोशल मीडिया वायरल विडियो

31/08/2025

टोहाना में मुसलाधार बारिश

Address

Tohana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SKK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category