01/08/2025
*टोहाना में गणपति हस्पताल एवं मेटरनिटी होम के शुभ मूहर्त पर पहुंचे अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव सरदार उदयराज सिंह खारा पौधे लगाकर दी शुभकामनाएं*
डॉ नीरज गुप्ता एवं डॉक्टर स्वाति जैन गुप्ता आपके शहर टोहाना में एक छत के नीचे लगभग सभी बीमारियों का इलाज करेंगे
टोहाना में गणपति हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम अस्पताल का शुरू मूहर्त
जहां पर आपको डॉक्टर नीरज गुप्ता MBBS, MD ( मेडिसन)
अपनी सेवाएं देंगे जो की दिल , छाती, पेट व लिवर के सभी रोगों का इलाज होगा
न्यूरो लकवा सर की नस ब्लॉक नसों की कमजोरी का इलाज होगा
गठिया बाय,शुगर ,बीपी थायराइड डेंगू बुखार काला पीली जैसी अनेक को बीमारियों का इलाज होगा
डॉक्टर स्वाति जैन गुप्ता MBBS,MD( गाइनी)
जो की स्त्री रोग का इलाज करेंगे जिसमें नॉर्मल डिलीवरी दर्द रहित,
सिजेरियन डिलीवरी,
बच्चेदानी और अंडेदानी के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा,
नि संतान व बांझपन का इलाज,
बंद ट्यूब खोलने का ऑपरेशन,
स्तन में गांठ सूजन या दर्द होने का इलाज,
सफेद पानी (लिकोरिया) भार पड़ना का इलाज, बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के उपाय व टीके लगाना, परिवार नियोजन आदि अनेकों बीमारियों का इलाज किया जाएगा
गणपति हॉस्पिटल में इनके साथ सहयोग में रहेंगे नेकी सिंहमार जोकि पूरे अस्पताल की मैनेजमेंट को देखेंगे अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय सरदार उदय राज सिंह खारा की टीम ने जो मुहिम चलाई हुई है कि अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर, शुभ मुहूर्त पर या कोई भी खुशी का प्रोग्राम हो उसे पर काम से कम दो पौधे जरूर लगाए आज भी गणपति अस्पताल के शुभ मुहूर्त पर गणपति हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज गुप्ता के हाथ से दो पौधे लगवाए व शुभकामना दी
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा