VPN न्यूज़ Tohana

VPN न्यूज़ Tohana VPN News Tohana

07/08/2025

अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरियाणा सुखदेव मलिक पर हुआ जानलेवा हमला,,,
डायल 112 पहुंची मौके पर

06/08/2025

*सदर टोहाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाते हुए महिला आरोपी गिरफ्तार*
*— 70 लीटर अवैध शराब और 80 लीटर लाहन बरामद*
टोहाना, 06 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर टोहाना पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि पुलिस टीम अपराध की रोकथाम हेतु गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव ललौधा में एक मकान में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान महिला आरोपी शरणजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह, निवासी गांव ललौधा, को अवैध देशी शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 70 लीटर तैयार अवैध शराब और 80 लीटर लाहन (शराब बनाने का कच्चा पदार्थ) बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना सदर टोहाना में हरियाणा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

05/08/2025

6 अगस्त 2025 को अंडर 14 स्कूल ब्लॉक सत्रीय गेम, दमकोरा खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स गेम्स सुबह 8:30 से शुरू होगे

05/08/2025

*76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव – सिरसा*
*सिरसा में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी किया पौधारोपण*
76वें वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित पौधारोपण समारोह में सम्मिलित होकर अपार हर्ष की अनुभूति हुई।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए जिला प्रशासन एवं वन विभाग, सिरसा द्वारा यह आयोजन न केवल जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि जनसहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

पौधारोपण केवल एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सौंपा जाने वाला एक जीवंत उपहार है।

🌿 आइए, मिलकर यह संकल्प लें –
“एक वृक्ष लगाएँ, हरियाली बढ़ाएँ – स्वस्थ धरती, सुरक्षित भविष्य बनाएँ!”
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

05/08/2025

आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता: एसडीएम आकाश शर्मा
-एसडीएम आकाश शर्मा ने संभाला टोहाना का कार्यभार
टोहाना जाखल, 4 अगस्त।
टोहाना के नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एसडीएम आकाश शर्मा (आईएएस) ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2023 बैच के अधिकारी हैं। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में उन्होंने आमजन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करना। समाधान शिविर के माध्यम से आमजन से सीधा संवाद स्थापित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। शिविरों का उद्देश्य आमजन को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं, जिससे समस्याओं की सुनवाई और निवारण तत्काल और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाता है। एसडीएम आकाश शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे प्रत्येक समाधान शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उनका समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन की यह प्राथमिकता है कि आमजन को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो, इसलिए अधिकारियों को अपनी भूमिका में सजग, उत्तरदायी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा।उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपमंडल के सभी अधिकारियों ने एसडीएम को विश्वास दिलाया है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह, खंड कृषि अधिकारी मुकेश मेहला, सुपरवाइजर करमजीत कौर, उपअधीक्षक मुकेश बजाज सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

03/08/2025

*शारदा मॉन्टेसरी स्कूल टोहाना में मानसून डे का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*।
इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया ।

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में मानसून के महत्व और इसके प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्री सतपाल मलिक जी ने बच्चों को मानसून के महत्व और इसके प्रति सावधानी बरतने के बारे में संदेश दिया । उन्होंने कहा, "मानसून हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक अच्छा मानसून पूरे देश के लिए आर्थिक समृद्धि लाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है'
स्कूल के शिक्षकों ने भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बच्चों को मानसून के महत्व और मानसून के दौरान सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से स्कूल ने बच्चों में मानसून के महत्व और इसके प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक, श्री सुरेंद्र नैन, श्रीमती सविता मलिक,सीमा मैम, सुमन दीप कौर मैम, राज मैम, साक्षी मैम, आशा मैम,निशु मैम, नेहा मैम इत्यादि शमिल थे ।
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

ये खबर सच है क्या नायब सरकार का फैसलाHKRNL से भर्ती ना करके सरकार रेगुलर भर्ती करेगी, हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे...
02/08/2025

ये खबर सच है क्या

नायब सरकार का फैसला
HKRNL से भर्ती ना करके सरकार रेगुलर भर्ती करेगी, हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे कमर्चारियों को हटाने के आदेश जारी, HKRN में 50 हजार से अधिक 5 साल से कम वाले कर्मचारी हैं

01/08/2025

*टोहाना में गणपति हस्पताल एवं मेटरनिटी होम के शुभ मूहर्त पर पहुंचे अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव सरदार उदयराज सिंह खारा पौधे लगाकर दी शुभकामनाएं*
डॉ नीरज गुप्ता एवं डॉक्टर स्वाति जैन गुप्ता आपके शहर टोहाना में एक छत के नीचे लगभग सभी बीमारियों का इलाज करेंगे
टोहाना में गणपति हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम अस्पताल का शुरू मूहर्त
जहां पर आपको डॉक्टर नीरज गुप्ता MBBS, MD ( मेडिसन)
अपनी सेवाएं देंगे जो की दिल , छाती, पेट व लिवर के सभी रोगों का इलाज होगा
न्यूरो लकवा सर की नस ब्लॉक नसों की कमजोरी का इलाज होगा
गठिया बाय,शुगर ,बीपी थायराइड डेंगू बुखार काला पीली जैसी अनेक को बीमारियों का इलाज होगा
डॉक्टर स्वाति जैन गुप्ता MBBS,MD( गाइनी)
जो की स्त्री रोग का इलाज करेंगे जिसमें नॉर्मल डिलीवरी दर्द रहित,
सिजेरियन डिलीवरी,
बच्चेदानी और अंडेदानी के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा,
नि संतान व बांझपन का इलाज,
बंद ट्यूब खोलने का ऑपरेशन,
स्तन में गांठ सूजन या दर्द होने का इलाज,
सफेद पानी (लिकोरिया) भार पड़ना का इलाज, बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के उपाय व टीके लगाना, परिवार नियोजन आदि अनेकों बीमारियों का इलाज किया जाएगा
गणपति हॉस्पिटल में इनके साथ सहयोग में रहेंगे नेकी सिंहमार जोकि पूरे अस्पताल की मैनेजमेंट को देखेंगे अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय सरदार उदय राज सिंह खारा की टीम ने जो मुहिम चलाई हुई है कि अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर, शुभ मुहूर्त पर या कोई भी खुशी का प्रोग्राम हो उसे पर काम से कम दो पौधे जरूर लगाए आज भी गणपति अस्पताल के शुभ मुहूर्त पर गणपति हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज गुप्ता के हाथ से दो पौधे लगवाए व शुभकामना दी
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

31/07/2025

*"बारिश में भी नहीं डगमगाई सेवा भावना: फतेहाबाद पुलिस ने छात्रा को समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचाकर पेश की मिसाल"*

फतेहाबाद, 31 जुलाई।पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन आईपीएस के कुशल दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस लगातार न सिर्फ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी पूरी निष्ठा से निभा रही है। इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण आज HTET परीक्षा के दौरान सामने आया।

तेज़ बारिश के चलते बस अड्डा फतेहाबाद पर खड़ी एक छात्रा देव पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद स्थित अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पा रही थी। जब यह जानकारी फतेहाबाद पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी टीम भेजी और छात्रा को सुरक्षित एवं समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। पुलिस की तत्परता के चलते छात्रा ने बिना किसी मानसिक दबाव के अपना परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचकर परीक्षा दी।

इस मानवीय कार्य से एक ओर जहां छात्रा और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस तत्परता ने आमजन के बीच विश्वास की भावना को और मजबूत किया। बारिश जैसे चुनौतीपूर्ण हालात में भी फतेहाबाद पुलिस का यह सहयोग छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस अवसर पर कहा, “पुलिस केवल कानून की रक्षक नहीं, समाज की सहयोगी भी है। परीक्षाओं के समय हर एक छात्र के चेहरे पर आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव हमारे प्रयासों की सबसे बड़ी सफलता है।”

फतेहाबाद पुलिस द्वारा की गई इस पहल को परीक्षार्थियों, अभिभावकों और आम नागरिकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। यह कार्य दर्शाता है कि पुलिस केवल सख़्ती का नहीं, बल्कि सहयोग, सेवा और समर्पण का भी प्रतीक है।*HTET परीक्षा 2025 के लिए यातायात व्यवस्था सुचारु, बाहरी परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी*
फतेहाबाद, 30 जुलाई। HTET परीक्षा 2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार, जिला यातायात पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों तक आवागमन को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है, ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को समय पर एवं बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक स्टाफ की विशेष तैनाती की गई है और आवश्यक स्थानों पर मार्गदर्शन हेतु संकेतक भी लगाए गए हैं।
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

31/07/2025

टोहाना में दो दिन से हो रही है हल्की बारिश

31/07/2025

अन्नदाता किसान यूनियन के ब्लॉक सेकेट्री सरदार तरसेम सिंह ओलख ( सेमी) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना

Address

Tohana
Tohana
125120

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VPN न्यूज़ Tohana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share