VPN न्यूज़ Tohana

VPN न्यूज़ Tohana VPN न्यूज़ Tohana

14/07/2025
11/07/2025

*टोहाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में हुई चोरी का मात्र 2 घंटे में किया पर्दाफाश,*
*-एक आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा नकदी व सामान बरामद*

टोहाना, 11 जुलाइ। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत, डीएसपी टोहाना श्री उमेद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना टोहाना पुलिस ने एक घर में हुई चोरी की वारदात को महज 2 घंटे में सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी और अन्य कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.07.2025 को सुंदर नगर, टोहाना निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सतपाल के घर से नकदी व अन्य सामान की चोरी की सूचना थाना टोहाना को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया। वैज्ञानिक तरीकों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महज 2 घंटे में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र बिट्टू, निवासी रतिया रोड, तिलक नगर, टोहाना के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹5,000 नकद एवं अन्य सामान बरामद किया है।
उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 245, दिनांक 10.07.2025, अंतर्गत धारा 305 व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

10/07/2025

*भारतीय जनता पार्टी ने भूना से पूनम सिंगला को मनोनीत पार्षद की जिम्मेवारी दी*
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा सदस्य पूनम सिंगला ने जो दिन रात मेहनत की जो पार्टी के लिए काम किया आज बीजेपी पार्टी ने पूनम सिंगला जी एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भुना से मनोनीत पार्षद बनाया, पूनम सिंगला जी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का धन्यवाद किया प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जी का धन्यवाद किया दुडा राम जी का धन्यवाद किया, प्रवीण जोड़ा जी का धन्यवाद किया,सुभाष बराला जी का धन्यवाद किया संगठन मंत्री फणींद्र नाथ और प्रदेश मंत्री सुरेंद्र पूनिया जी का धन्यवाद किया पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रो जी का धन्यवाद किया सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल जी का धन्यवाद किया महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रदर्शनी का धन्यवाद किया किया व पूरे भारतीय जनता पार्टी के संगठन का धन्यवाद किया और कहा की जो भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जिम्मेवारी सोफी है उसका मैं पूरे लगन के साथ पूरी मेहनत से निभाऊं गी पार्टी के साथ हर समय मौजूद रहूंगी टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा, SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा ्यूजtohana

10/07/2025

*जिला फतेहाबाद बीजेपी कार्यकारणी का हुआ गठन पूनम सिंगला को जिला सचिव बनाया गया*
भाजपा की कार्यकारिणी प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य पूनम सिंगला को बीजेपी का जिला सचिव बनाया गया फतेहाबाद के भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने उसे मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी पूर्व विधायक दुड़ा राम ने मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी जिला उपाध्यक्ष सविता टुटेजा ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं, भारतीय सचदेवा जी ने सुमन बजाज भारत भूषण गर्ग जी जगदीश शर्मा संजय रेवाड़ी संकेत गर्ग कमल चौधरी शमी ढींगरा जी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं पूनम सिंगला जी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का धन्यवाद किया प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जी का धन्यवाद किया दुडा राम जी का धन्यवाद किया, प्रवीण जोड़ा जी का धन्यवाद किया,सुभाष बराला जी का धन्यवाद किया संगठन मंत्री फणींद्र नाथ और प्रदेश मंत्री सुरेंद्र पूनिया जी का धन्यवाद किया पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा जी का धन्यवाद किया सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल जी का धन्यवाद किया सुरेंद्र आर्य जी का धन्यवाद किया महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रदर्शनी का धन्यवाद किया किया व पूरे भारतीय जनता पार्टी के संगठन का धन्यवाद किया और कहा की जो भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जिम्मेवारी सोफी है उसका मैं पूरे लगन के साथ पूरी मेहनत से निभाऊं गी पार्टी के साथ हर समय मौजूद रहूंगी कमेटी के बनाए गए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं । टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा, SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा ्यूजtohana

09/07/2025

अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सरदार उदय राज सिंह खारा की SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा के साथ विशेष बात ्यूजTohana

08/07/2025

*साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता — ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार*
*-168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 13 फर्जी मोहरे और 2 बिल बुक बरामद*
*-मात्र तीन दिन में एक आरोपी के खाते में आए 40 लाख रुपये, मामले की गहन जांच जारी*
फतेहाबाद, 08 जुलाई। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसका उपयोग विभिन्न साइबर ठगी गतिविधियों में किया जा रहा था।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:*
1. साहिल पुत्र हरीश कुमार, निवासी विशाल एन्क्लेव, टिगौर गार्डन, नई दिल्ली
2. मानव पुत्र हरीश, निवासी विशाल एन्क्लेव, टिगौर गार्डन, नई दिल्ली
3. बालकिशन पुत्र तोता राम, निवासी चाणक्य प्लेस, जनकपुरी, नई दिल्ली
4. यश कुमार पुत्र श्रीराम, निवासी जे.जे. कॉलोनी, अशोक मार्केट, उत्तम नगर, नई दिल्ली
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 13 मोहरे और 2 बिल बुक बरामद की हैं। ये सभी सामग्री फर्जी खातों और लेन-देन के संचालन के लिए प्रयोग की जा रही थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में अब तक सैकडो लोगो से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके है।
विशेष रूप से आरोपी बालकिशन के बैंक खाते की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सिर्फ तीन दिन में उसके खाते में 40 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हुई है। यह रकम ठगी की ही प्रतीत हो रही है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों के खातों की भी विस्तृत जांच जारी है ताकि इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देश में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गई। यह गिरफ्तारी राजीव कुमार पुत्र तारा चंद, निवासी सुभाष नगर, खेमाखाती रोड, फतेहाबाद से हुई ₹10,000 की ऑनलाइन ठगी की जांच के दौरान हुई।
शिकायतकर्ता एक अध्यापक हैं, जिन्हें व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया गया। झांसे में आकर उन्होंने पेटीएम के माध्यम से दो किस्तों में राशि ट्रांसफर की, लेकिन उन्हें न तो कोई लाभ मिला और न ही उनकी राशि वापस की गई।
तकनीकी साक्ष्यों, बैंक लेन-देन विवरण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए आमजन को फंसाकर ठगी करते थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। आज इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, वेबसाइट या लिंक से प्राप्त निवेश प्रस्तावों पर बिना जांच-परख के विश्वास न करें। कोई भी वित्तीय जानकारी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतें। यदि किसी को साइबर ठगी से संबंधित संदेह हो, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम साइबर थाना फतेहाबाद में सूचना दें।

08/07/2025

टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट गाड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर एक व्यक्ति हुआ घायल पुलिस मौके पर पहुंची

05/07/2025

टोहाना: के कल्पना चावला पार्क के बारे में अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सरदार उदय राज सिंह खारा जी ने क्या कहा सुने

05/07/2025

टोहाना के आईजी कॉलेज में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

03/07/2025

*जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की सदस्य पूनम सिंगला का अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भुना में किया जोरदार स्वागत*
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा सदस्य पूनम सिंगला जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की सदस्य बनने के बाद आज भुना मैं श्रीमती गीता रानी के घर पर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत किया , फूल माला डाल कर व मिठाई खिलाकर पूनम सिंगला को शुभकामना दी अखिल भारतीय सेवा संघ के वरिष्ठ सदस्य सुनील खुराना, सुरेंद्र हंस व वार्ड नंबर 12 के पार्षद राहुल दहिया ने बधाई दी पूनम सिंगला ने कहा कि जो जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सोपी है उसके लिए वह पूरी बीजेपी टीम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार व पूरे संगठन का धन्यवाद करती है टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक VPN न्यूज़ हरियाणा, SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

01/07/2025

*शहर टोहाना पुलिस ने 192 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को किया काबू*
टोहाना, 01 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा प्रहार कर रही है। इसी क्रम में शहर टोहाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 192 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव पिरथला के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सतीश कुमार गांजा तस्करी में संलिप्त है और यदि तुरंत रेड की जाए तो उसे नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गीता कॉलोनी, टोहाना में रेड की गई, जहां से सतीश कुमार को 192 ग्राम गांजा सहित काबू कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टोहाना से पत्रकार सुखदेव मलिक वीपीएन न्यूज़ हरियाणा
SRS मीडिया ग्रुप टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा

30/06/2025

हरियाणा के मॉडल स्कूलों में होगी अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई

Address

Tohana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VPN न्यूज़ Tohana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share