Meena films

Meena films Only WhatsApp
m. 9610932178

घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, रक्षा-पर्यावरण मंत्री समेत 8 की मौत: NSA और सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष भी सवार थे, हादसे की ...
06/08/2025

घाना में हेलिकॉप्टर क्रैश, रक्षा-पर्यावरण मंत्री समेत 8 की मौत: NSA और सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष भी सवार थे, हादसे की वजह साफ नहीं
अफ्रीकी देश घाना में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद शामिल हैं। घाना सरकार ने इस हादसे को "राष्ट्रीय त्रासदी" करार दिया है।
इस दुर्घटना में घाना के कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मोहम्मद मुनिरु लिमुना, राष्ट्रीय जनतांत्रिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और पूर्व संसदीय उम्मीदवार सैमुअल अबोआग्ये की भी मौत हो गई है।

हेलिकॉप्टर में कुल पांच यात्री और तीन क्रू मेंबर थे। घाना की सेना ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर राजधानी अकरा से सुबह 9:12 बजे उड़ा था और ओबुआसी नामक सोने की खदान वाले शहर जा रहा था, जहां एक राष्ट्रीय कार्यक्रम होना था। इस दौरान अचानक उसका संपर्क टूट गया।

देशभर में झंडे आधे झुकाए जाएंगे

राष्ट्रपति जॉन महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- राष्ट्रपति और सरकार इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करती है। अगली सूचना तक देशभर में झंडे आधे झुकाए जाएंगे।

घाना की सेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह राजधानी अकरा से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब हो गया था। हादसे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

चीनी साइबर ठगों को अकाउंट देने वाली गैंग का खुलासाः ग्रामीणों को लालच देकर किराए पर लेते बैंक खाता; दो बदमाश और दो खाता ...
06/08/2025

चीनी साइबर ठगों को अकाउंट देने वाली गैंग का खुलासाः ग्रामीणों को लालच देकर किराए पर लेते बैंक खाता; दो बदमाश और दो खाता धारक किए गिरफ्तार
जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस ने चीन के साइबर ठगों को राजस्थान में बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों के साथ किराए पर बैंक अकाउंट देने वाले दो खाता धारकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार में आए बदमाशों से 7 लाख 70 हजार कैश, 3 बैंक पास बुक, 23 चेक बुक, 6 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल सिम, 4 किरायानामे और अन्य सामान जब्त किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने किरायानामे को आधार बना कर प्रेक्सिज आर्टिफिशियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली। कंपनी साइबर फ्रॉड से मिलने वाली राशि को व्हाइट मनी में बदलने में काम आती थी। बदमाशों के पास जो बैंक अकाउंट हैं, उनके खिलाफ देश में 19 शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं।

डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर सीआई श्याम नगर दलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि एक फ्लैट में कुछ गलत काम करने वाले लोग हैं। जिस पर पुलिस टीम फ्लैट नम्बर 402, एवेन्यु प्राइम बिल्डिंग, राम विहार, कमला नेहरू पुलिया के पास, अजमेर रोड पहुंची और फ्लैट में दबिश दी।

जन-धन खाते की फिर करानी होगी KYC  योजना के 10 साल पूरे RBI ने बैंकों को गांव जाकर फ्री में री-केवाईसी करने के निर्देश दि...
06/08/2025

जन-धन खाते की फिर करानी होगी KYC योजना के 10 साल पूरे RBI ने बैंकों को गांव जाकर फ्री में री-केवाईसी करने के निर्देश दिए 👇
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज 3 बदलावों की घोषणा की है। ये बदलाव जनधन स्कीम, इंश्योरेंस क्लेम रूल्स और निवेश से जुड़े हैं।

मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 4 से 6 अगस्त तक चली मीटिंग में इन बदलावों पर फैसला लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज यानी 6 अगस्त को इसकी जानकारी दी।

यहां 3 पॉइंट्स में समझिए आम आदमी से जुड़े बड़े बदलाव...
जन धन योजना के लिए होगी re-KYC

जन धन योजना के लिए विशेष अभियान जन धन योजना को 10 साल पूरे होने वाले हैं, और बहुत से अकाउंट होल्डर्स को अपना KYC अपडेट कराना है। इसे देखते हुए, RBI ने बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया है।

इन कैंपों में लोग अपना Re-KYC करा सकेंगे, नए खाते खुलवा सकेंगे, और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे।

सोना ₹1,00,672 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई परः इस साल अब तक ₹24,510 महंगा हुआ, ₹1.04 लाख तक जा सकता है
06/08/2025

सोना ₹1,00,672 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई परः इस साल अब तक ₹24,510 महंगा हुआ, ₹1.04 लाख तक जा सकता है

मानसून Live उत्तराखंड के बाद हिमाचल केकिन्नौर में बादल फटाः कैलाश यात्रा रुकी; ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया; चंडी...
06/08/2025

मानसून Live उत्तराखंड के बाद हिमाचल के
किन्नौर में बादल फटाः कैलाश यात्रा रुकी; ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया; चंडीगढ़-मनाली हाईवे समेत 500+ सड़कें बंद
पहाड़ों पर मानसून की बारिश आफत लेकर आई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित तंगलिंग में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। घटना का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से चट्टान और मलबे का सैलाब नीचे सड़क पर गिरते दिखा।

अचानक आई बाढ़ से कैलाश यात्रा रूट पर दो पुल बह गए। बाकी का रास्ता भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण यात्रा रोक दी गई है। कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने जिपलाइन की मदद से 413 तीर्थयात्रियों को बचाया है।

किन्नौर के रिब्बा गांव के पास रालडांग खड्ड में भी बादल फटा। इससे नेशनल हाईवे-5 भी बंद हो गया है। हाईवे के लगभग 150 मीटर हिस्से पर कीचड़ और बड़े-बड़े पत्थर जमा हो गए हैं। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पहले मंगलवार रात में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भी लैंडस्लाइड हुई। सड़कों पर बड़ी-बड़ी चट्टान गिरने से राज्य में 500 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू जिले में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इससे पहले उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये Live New Update :- Meena films

चोरी के 500-500 के नोट स्कूली बच्चों में बांटे, चोर बोले- कुछ खा लेना, तीन चोर दिनदहाड़े पांच मकानों से कैश-ज्वेलरी ले ग...
06/08/2025

चोरी के 500-500 के नोट स्कूली बच्चों में बांटे, चोर बोले- कुछ खा लेना, तीन चोर दिनदहाड़े पांच मकानों से कैश-ज्वेलरी ले गए थे।👇
अजमेर में चोरों ने दिनदहाड़े 5 घरों के ताले तोड़े, दो घरों से कैश और लाखों की ज्वेलरी चुराई। चोरी कर घर से बाहर निकले और स्कूल से लौट रहे बच्चों में 500-500 रुपए के नोट बांट दिए। पैसे बांटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दो पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नसीराबाद के अजमेर रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के घरों से 1 लाख कैश और 7-8 लाख की ज्वेलरी चोरी की थी। घटना के समय दोनों घरों में कोई मौजूद नहीं था।
चोरी के बाद जब चोर घरों से निकले, पास के एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। वहां से स्कूल के छोटे बच्चे निकल रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से चुराए कैश में से 500-500 के नोट बच्चों को बांटे।
उधर, महिलाएं जब वापस घर पहुंची तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी चेक करने पर चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद नसीराबाद सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

लव मैरिज से नाराज थे, 😭 इसलिएदामाद को मार डाला नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, साथियों के साथ मिलकर साले ने मर्डर किया, 😭👇...
06/08/2025

लव मैरिज से नाराज थे, 😭 इसलिए
दामाद को मार डाला नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, साथियों के साथ मिलकर साले ने मर्डर किया, 😭👇
राजस्थान क्राइम फाइल्स के पार्ट-1 में आपने पढ़ा कि बिहार के रहने वाले मजदूर मुन्ना ने नौकरी दिलाने के बहाने अपनी बहन बबीता और जीजा प्रदीप राव को जोधपुर बुलाया था। बबीता पति के साथ कुशीनगर (UP) से जोधपुर आ गई और अपने भाई के साथ रहने लगी। कुछ दिन बाद भाई, जीजा को नौकरी पर लगवाने के लिए साथ ले गया। रात में अकेला लौटा और कहा- तुम्हारे पति की नौकरी लग गई और वह वहीं रुक गया। दो दिन तक पति नहीं लौटा तो पत्नी थाने गई और रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन दिन बाद पति का शव मिला। गला रेता हुआ था। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने अपने जीजा की हत्या के आरोप में मुन्ना को गिरफ्तार किया था।

06/08/2025

झुला रामगढ़ 👉राजोटी के पांच कलाकार को दिया चेलेंज मुकेश थणिया ने 9अगस्त कु मालुम चाल जावगो !! जबरदस्त टक्कर !! Meena films

मजदूर के खाते में इतने पैसे कि गिन नहीं सकतेः 37 डिजिट में कैश हुआ ट्रांसफर, बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा  बिह...
05/08/2025

मजदूर के खाते में इतने पैसे कि गिन नहीं सकतेः 37 डिजिट में कैश हुआ ट्रांसफर, बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा
बिहार से राजस्थान आए मजदूर के खाते में इतने रुपए आ गए कि गिनती ही नहीं हो पाई। उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,5 6,00,00,00,28,844 रुपए ट्रांसफर हुए। मामला सामने आते ही बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है।
दरअसल, बिहार के जमुई जिले के गांव अर्सर निवासी टेनी मांझी (31) इन दिनों सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी के डीबस्या गांव में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में मजदूरी कर रहा है। करीब 15 दिन पहले वह बिहार से यहां आया था मंगलवार को जब उसने मोबाइल में अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। खाते में 37 डिजिट में पैसा दिखा।

05/08/2025

जयपुर में विवाहिता से गैंगरेप: देवर और उसके दो
दोस्तों ने की दरिंदगी, अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी दी

जयपुर में एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। धोखे से बाइक पर बैठाकर देवर उसे अपने साथ ले गया। दोस्तों के साथ मिलकर विवाहिता से दरिंदगी की। मोबाइल में बताए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने कालवाड़ थाने में देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच ACP (झोटवाड़ा) सुरेन्द्र सिंह राणावत कर रहे हैं।

LIVE जयपुर में सचिन पायलट पर वाटर कैनन चलाई  NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोबाइल चोरी, छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शनरा...
05/08/2025

LIVE जयपुर में सचिन पायलट पर वाटर कैनन चलाई NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोबाइल चोरी, छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI आज जयपुर के शहीद स्मारक पर छात्र सभा कर रही है। प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं।

NSUI कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस उन्हें रोक रही है। पुलिस ने पायलट पर भी वाटर कैनन चलाई। पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई

रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज में फ्री यात्रा 🚌👇दीया कुमारी ने सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधी  बोलीं- मैं अपना बड़ा भाई मान...
05/08/2025

रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज में फ्री यात्रा 🚌👇
दीया कुमारी ने सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधी बोलीं- मैं अपना बड़ा भाई मानती हूं

Address

Tonk

Telephone

+919057346620

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meena films posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share