Khunti City News

Khunti City News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khunti City News, Media/News Company, Torpa.

अपने शहर खूंटी से जुड़े खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Khunti City News को फॉलो करे।

साथ ही वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े और अपने साथियों को जोड़े।

https://chat.whatsapp.com/GMUpdoiS8Za4xjCstJfVuy

श्रावण माह की तीसरी सोमवारी को खूंटी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लगभग 70 हजार स...
29/07/2025

श्रावण माह की तीसरी सोमवारी को खूंटी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की¹। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की है। पूरे मंदिर परिसर में जिला पुलिस, जैप, महिला पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। स्वच्छता और सुविधा की दृष्टि से भी मंदिर परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने हेतु टीमें लगातार सक्रिय रही।

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खूंटी जिले का दौरा किया। टीम में आयोग क...
29/07/2025

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खूंटी जिले का दौरा किया। टीम में आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव और नरेश वर्मा भी शामिल थे।

आयोग ने नगर निकायों में पिछड़े वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण की पात्रता को लेकर विस्तृत समीक्षा की। परिसदन भवन, खूंटी में आयोजित समीक्षा बैठक में आयोग ने जिले में पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिले। उन्होंने बताया कि आयोग के दौरे का मकसद जिले में पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास की स्थिति का आकलन करना है।

बैठक में जिले में हुए डोर-टू-डोर सर्वे, आउटसोर्सिंग से हुई नियुक्तियों में आरक्षण के अनुपालन, आय/जाति/आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित मामलों सहित कई अहम बिंदुओं की समीक्षा की गई। टीम ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, खनन, वन, मत्स्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़ा वर्ग को दिए गए लाभों का भी आंकलन किया।

आयोग की टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए गए डोर-टू-डोर सर्वे का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या-05 (बूथ 183), वार्ड संख्या-04 (बूथ 184), वार्ड संख्या-10 (बूथ 201 व 202), और वार्ड संख्या-15 (बूथ 180 व 181) का दौरा किया गया। टीम ने सर्वे कार्य को संतोषजनक पाया।

खूंटी जिले की होनहार बेटी रूपम सोनाली ने झारखंड लोक सेवा आयोग में 268वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब...
29/07/2025

खूंटी जिले की होनहार बेटी रूपम सोनाली ने झारखंड लोक सेवा आयोग में 268वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में संत मेरीज नर्सिंग स्कूल, खूंटी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रूपम सोनाली ने महज 22 वर्ष की आयु में अपने पहले ही प्रयास में जेपीएससी में सफलता प्राप्त की है। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। रूपम की प्रारंभिक शिक्षा एसडीए स्कूल, तोरपा रोड खूंटी में हुई, जबकि इण्टर और स्नातक की पढ़ाई संत जेवियर कॉलेज, रांची से पूरी की।

रूपम सोनाली ने नर्सिंग छात्राओं को प्रेरित करते हुए अपनी कविता के माध्यम से कहा: "हौसलों को कर इतना बुलंद कि चट्टान भी तेरे समक्ष सर झुकाएगा, बजा अपनी कामयाबी का बिगुल कि तेरी वाहवाही के लिए वह खुदा भी जमीं पर आएगा।" कार्यक्रम में जिला कांग्रेस शिक्षा विभाग के अध्यक्ष सह नर्सिंग स्कूल निदेशक बसन्त सुरीन ने रूपम को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।

इस अवसर पर प्रभारी प्रिंसिपल एंजिल कोनगाड़ी ने रूपम को पारंपरिक शॉल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं संजीता हीरो, हेंसल आइंद, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असीम टोपनो, कांग्रेस शिक्षा विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ टोपनो, शिक्षा विभाग के मीडिया प्रभारी सह महासचिव जीतेन सोय, सुनील आइंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा ने अपनी 25वीं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सात दिवसीय जनसेवा कार्यक्रम की शुरुआत की।...
29/07/2025

मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा ने अपनी 25वीं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सात दिवसीय जनसेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस क्रम में 27 जुलाई को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा आम्रेश्वर धाम में मंच द्वारा विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

सोमवारी जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही हजारों श्रद्धालु बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में जुटने लगे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ और रातभर की ठंडक को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने मध्यरात्रि से ही चाय एवं अमृतांजन बाम का वितरण शुरू किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंच की टीम द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस सेवा कार्यक्रम में मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अखिल जी सरावगी एवं प्रवीण जैन की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

इस सेवा कार्य में अध्यक्ष अंकित जैन, पूर्व अध्यक्ष अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, आशीष पिपुरिया, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विशाल जैन, प्रिंस अग्रवाल, राजेश मिश्रा सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय ककरिया में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ...
29/07/2025

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय ककरिया में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचायत की मुखिया बिरसमनी देवी ने किया।

प्रदर्शनी में छात्रों ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कृषि तकनीक, अपशिष्ट प्रबंधन और संचार माध्यमों से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होंने न सिर्फ मॉडल बनाए, बल्कि उनके पीछे की वैज्ञानिक अवधारणाओं और प्रयोग की विधियों को भी विस्तार से समझाया।

मुखिया बिरसमनी देवी ने कहा कि आज के छात्र ही कल के वैज्ञानिक और भविष्य निर्माता हैं। इस तरह की गतिविधियां उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी हैं। यह प्रसन्नता की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अब विज्ञान में रुचि ले रहे हैं और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

ओड़िशा में हृदयगति रुकने से शहीद हुए सीआरपीएफ जवान बेनिदिक तोपनो का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव तोरपा लाया गय...
29/07/2025

ओड़िशा में हृदयगति रुकने से शहीद हुए सीआरपीएफ जवान बेनिदिक तोपनो का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव तोरपा लाया गया। उनके शव के आगमन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि देश की सेवा करते हुए जवान का निधन एक अपूरणीय क्षति है।

तोरपा प्रखंड में सोमवार को अमर शहीद वाल्टर गुड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।...
29/07/2025

तोरपा प्रखंड में सोमवार को अमर शहीद वाल्टर गुड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक सुदीप गुड़िया ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। इससे पूर्व विधायक ने तोरपा चौक स्थित अमर शहीद वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि तोरपा में शीघ्र ही एक आधुनिक हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

झारखंड के सात जिलों लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, लातेहार और खूंटी में नगर निकायों में ओबीसी एवं ईबीस...
29/07/2025

झारखंड के सात जिलों लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, लातेहार और खूंटी में नगर निकायों में ओबीसी एवं ईबीसी वर्गों के लिए आरक्षण पूर्णतः शून्य (0%) किए जाने पर एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से इस विषय में तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश राज्य सरकार और संबंधित विभागों को जारी करने की मांग की।

खूंटी जिले में लगातार रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा, जब स्थानीय लोयोला इंटर कॉलेज के प...
29/07/2025

खूंटी जिले में लगातार रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा, जब स्थानीय लोयोला इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 23 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।

मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा ने अपनी 25वीं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के तहत "मारवा...
28/07/2025

मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा ने अपनी 25वीं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के तहत "मारवाड़ी भाषा एवं सांस्कृतिक संरक्षण" थीम पर सावन सिंधारा उत्सव का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बच्चों के लिए समर्पित था।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी महिलाओं को पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत के साथ हुई। इसके बाद “सावन क्वीन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सुशीला जैन ने सावन क्वीन का खिताब जीता।

कार्यक्रम में अन्य आकर्षक गतिविधियों में साज-श्रृंगार प्रतियोगिता, बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर और सभी के बीच लोकप्रिय हाऊजी गेम भी शामिल रहे। इन सबने कार्यक्रम में मनोरंजन का रंग भर दिया। स्वादिष्ट व्यंजनों की श्रृंखला ने भी सभी के मन को मोह लिया।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन शालिनी जैन, शिवांगी पिपुरिया और प्रियंका जैन ने संयुक्त रूप से किया। मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की खूंटी इकाई ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के विरोध में स्थानीय विधा...
28/07/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की खूंटी इकाई ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के विरोध में स्थानीय विधायक राम सूर्या को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी ने विधेयक के उस प्रावधान पर कड़ा विरोध जताया, जिसमें कुलपति एवं अन्य विश्वविद्यालयीय उच्चाधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार महामहिम राज्यपाल से हटाकर राज्य सरकार को सौंपे जाने की बात कही गई है।

विभाग संयोजक रांची प्रकाश टुटी ने कहा कि यह विधेयक विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर सीधा आघात है और संविधान में उल्लिखित राज्यपाल की गरिमा व संघीय ढांचे के भी विरुद्ध है। उन्होंने चेताया कि इस प्रकार की नियुक्तियों में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ने से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं निष्पक्षता प्रभावित होगी।

एबीवीपी ने राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन का स्वागत करते हुए सुझाव दिया कि आयोग का दायरा शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारियों की नियुक्तियों तक सीमित रखा जाए। कुलपति और प्रति कुलपति जैसे पदों की नियुक्ति प्रक्रिया राज्यपाल के अधीन ही होनी चाहिए।

परिषद ने विधायक राम सूर्या से विधानसभा में इस विधेयक का विरोध करने की अपील की और शिक्षा की स्वायत्तता को सुरक्षित रखने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार विधेयक को बिना संशोधन पारित करती है, तो एबीवीपी राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Address

Torpa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khunti City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khunti City News:

Share