Ashok Galove

Ashok Galove Jai bhole nath
(2)

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉ...
12/06/2025

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्होंने ज़िंदगी में ऐसे भयावह पल की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई रोटी माँगा रहा होगा..कोई दाल और उसी वक्त 240 लोगों की मौत हवा में उड़कर उनकी थाली में समा गई.. प्लेन में सवार सभी ने सपने संजोये होंगे और फिर हवा में उड़े होंगे कोई घूमने जा रहा था कोई बेटी से मिलने और कोई अपनी मातृभूमि वापस जा रहा था ऐसे में दुःखद समाचार हौंसले तोड़ देता है। घुट-घुटकर वही रोता है जो अपनों को खोता है।

गांव धनाना में सुभाष पुत्र आज़ाद ने अपने ही बेटे बसंत  उम्र 17 तथा बेटी आरुषि  उम्र 16 की निर्मम हत्या कर दी। जांच सामने...
08/06/2025

गांव धनाना में सुभाष पुत्र आज़ाद ने अपने ही बेटे बसंत उम्र 17 तथा बेटी आरुषि उम्र 16 की निर्मम हत्या कर दी। जांच सामने आया है कि आरोपी सुभाष ने पहले दोनों बच्चों को कोई नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वे अचेत हो गए। इसके बाद आरोपी ने दोनों मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुभाष को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।

टोहाना के एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान सरकारी अध्यापक की मृत्यु:-टोहाना के निजी स्कूल के स्विमिंग पू...
08/06/2025

टोहाना के एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान सरकारी अध्यापक की मृत्यु:-
टोहाना के निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में तैराकी के दौरान सरकारी टीचर की मृत्यु हो गई मृत्यु की पहचान पारता के राजकीय स्कूल में टीजीटी अध्यापक मनदीप सिंह निवासी अक्का वाली के रूप में हुई है कुछ दिन पहले ही उपयुक्त महोदय जिला फतेहाबाद वह पुलिस कप्तान फतेहाबाद ने सभी लोगों से नेहरो में नहाने पर प्रतिबंध लगाने की सूचना जारी की थी। इसलिए अत्यधिक गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों का रुझान नजदीक के प्राइवेट बने स्विमिंग पलों की तरफ एकदम बढ़ गया था इसलिए मनदीप भी गर्मी से निजात पाने के लिए एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने के लिए गया था लोगों का कहना है कि जब एक अध्यापक तैरने के दौरान डूब सकता है तब क्या यह स्विमिंग पूल बच्चों के लिए सुरक्षित है विभाग ने मापदंड देखकर ही क्या निजी स्विमिंग पूल चलाने का लाइसेंस निजी स्कूल को दिया था। यह एक जांच का मध्यम है। अब प्रशासन तो शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

07/06/2025

आयुष्मान कार्ड वालों के लिए सूचना

हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान के अंतर्गत मोतियाबिंद, पित्त की थैली, बच्चेदानी का ऑपरेशन, उल्टी दस्त व सास से संबंधित रोगों का इलाज बंद कर दिया है।

अब केवल सरकारी अस्पताल में ही इनका इलाज हो सकेगा।

खबर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

भारतीय सेना में देश को अपनी सेवाएं दे रहे  गांव डुमरखा खुर्द के बेटे नायक मनु के सड़क हादसे में देहांत की दुखद खबर मिली।...
06/06/2025

भारतीय सेना में देश को अपनी सेवाएं दे रहे गांव डुमरखा खुर्द के बेटे नायक मनु के सड़क हादसे में देहांत की दुखद खबर मिली।

ईश्वर से प्रार्थना हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति Brijendra Singh

वक़्त के गहरे पानी में उतर जा,डगर कठिन है ज़ोर लगा के पानी के बीचों बीच अपना रस्ता बना अगर रस्ते में मगर खा भी लेगा तो क...
03/06/2025

वक़्त के गहरे पानी में उतर जा,डगर कठिन है
ज़ोर लगा के पानी के बीचों बीच अपना रस्ता बना
अगर रस्ते में मगर खा भी लेगा तो क्या लेगा
ज्यादा से ज्यादा अपनी भूख मिटा लेगा,
जो तु कर गया दरिया पार
तो वक़्त भी हमेशा इसकी गवाही देगा।।
"जय श्री महाकाल"

🇮🇳 "डुबकी किंग" प्रदीप नरवाल ने कहा अलविदा 🇮🇳आज एक युग का अंत हो गया।प्रदीप नरवाल — प्रो कबड्डी लीग के सबसे महान रेडर ने...
02/06/2025

🇮🇳 "डुबकी किंग" प्रदीप नरवाल ने कहा अलविदा 🇮🇳
आज एक युग का अंत हो गया।
प्रदीप नरवाल — प्रो कबड्डी लीग के सबसे महान रेडर ने आज अपनी रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी।

आज जब पीकेएल उनके बिना आगे बढ़ रही है, हम एक ऐसे युग का अंत देख रहे हैं जिसने हमें रोमांच, गर्व और अकल्पनीय रिकॉर्ड्स दिए।

🔹 पीकेएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट्स (1810)
🔹 82 सुपर रेड्स – हर मैच में कुछ खास
🔹 88 सुपर 10s – निरंतरता का दूसरा नाम
🔹 तीन बार के चैंपियन (2016, 2017, 2017)
🔹 सीजन 5 में 369 रेड पॉइंट्स – अब तक का रिकॉर्ड
🔹 300+ रेड पॉइंट्स दो बार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी
🔹 पहले खिलाड़ी जिनके लिए 1 करोड़ से ऊपर की बोली लगी (सीजन 8, ₹1.65 करोड़)
🔹 PKL में 1000 पॉइंट्स और फिर 1500 पॉइंट्स तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी

बेंगलुरु बुल्स से शुरुआत, पटना पाइरेट्स में स्वर्णिम युग, और यूपी योद्धा में मजबूत योगदान — हर फ्रेंचाइज़ी में प्रदीप ने अपनी अमिट छाप छोड़ी।

उनकी ‘डुबकी’ सिर्फ एक मूव नहीं, बल्कि एक कला थी — एक ऐसा हथियार जिससे सबसे मजबूत डिफेंडर भी चकमा खा जाते।

आज भले ही बोली की मेज़ पर कोई हाथ न उठा, लेकिन फैंस के दिलों में प्रदीप नरवाल हमेशा "रिकॉर्ड ब्रेकर" रहेंगे।

🙏 धन्यवाद, प्रदीप भाई। आपने कबड्डी को एक नई पहचान दी।
आपका सफर भले ही मैट पर थम गया हो, लेकिन आपकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी।
़का Raju Bista Rajveer Singh - Raju Bhaiya. ़का

गांव बलाली निवासी नेहा सांगवान ने वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप सीरीज में स्वर्ण पदक जीता है। नेहा ने 4 पहलवानों को ह...
02/06/2025

गांव बलाली निवासी नेहा सांगवान ने वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप सीरीज में स्वर्ण पदक जीता है। नेहा ने 4 पहलवानों को हराकर ये मुकाम हासिल किया। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी है। नेहा के पिता अमित कुमार व कुश्ती कोच सज्जन सिंह ने बताया कि मंगोलिया के उलनबटोर में सीनियर आयुवर्ग की वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न देशों के पहलवानों ने शिरकत की और अपना दमखम दिखाया।
#बलाली #विनर

अंतिम पंघाल बनी उलानबटार ओपन रैंकिंग सीरीज की चैंपियन 🇮🇳🥇 हरियाणा हिसार जिला के गांव भगाना की लाडली बेटी अंतिम पंघाल ने ...
31/05/2025

अंतिम पंघाल बनी उलानबटार ओपन रैंकिंग सीरीज की चैंपियन 🇮🇳🥇

हरियाणा हिसार जिला के गांव भगाना की लाडली बेटी अंतिम पंघाल ने 53kg इवेंट में अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में बिना कोई पॉइंट गंवाए जीत कर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला 🇮🇳🥇

बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं Champ 🇮🇳

31/05/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

Address

Uchana
126115

Telephone

+919541930700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashok Galove posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashok Galove:

Share