Haryana Public TV

Haryana Public TV हरियाणा पब्लिक टी.वी मे आपका स्वागत है । Haryana ki tmam news ke liye like kre hamara page HARYANA PUBLIC TV

21/11/2023
नमस्कार साथियोकल CET का एग्जाम है।यदि कैथल जिले में किसी भी साथी को किसी स्कूल के बारे में जानकारी(route) पूछना हो तो आप...
04/11/2022

नमस्कार साथियो
कल CET का एग्जाम है।

यदि कैथल जिले में किसी भी साथी को किसी स्कूल के बारे में जानकारी(route) पूछना हो तो आप मैसेज या कॉल कर सकते हैं।
999247-2350 वाट्सएप मैसैज या काल करे # has cet

उचाना। पुरा‌नी अनाज मंडी में जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ हल्का प्रधान ओम दत्त शर्मा डाहोला के यहां समारोह में पहुंचे डिप्टी ...
03/11/2022

उचाना। पुरा‌नी अनाज मंडी में जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ हल्का प्रधान ओम दत्त शर्मा डाहोला के यहां समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला । व्यापारियों से भी रूबरू हुए उनकी समस्याओं को सुन तुरंत समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर राजेन्द्र लितानी, जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, शमशेर नगूरा, अनिल शर्मा, राम दत्त शर्मा , साधु राम शर्मा , महेंद्र लोधर , चंद्रपाल शर्मा, बलवान शर्मा, रमेश गर्ग, ज्ञानी तारखा, हरिकेश, बलजीत घसो, सतीशो देवी, राकेश छातर मौजूद रहे ‌।

5 व 6 नवम्बर को होगा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्टप्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए सभी तैयारियां ...
03/11/2022

5 व 6 नवम्बर को होगा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट
प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण
जींद, नरवाना तथा सफीदों के बस अड्डों पर अभ्यार्थियों के लिए एंडवास बुकिंग हुई शुरू : डीसी डॉ. मनोज कुमार
जींद 2 नवम्बर : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 5 व 6 नवम्बर को हरियाणा के कई जिलों में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करवाया जाएगा। प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर दी है। उन्होंने कहा कि जिला के जींद, नरवाना तथा सफीदों बस अड्डों पर एंडवास बुकिंग शुरू कर दी गई है, कोई भी अभ्यार्थी बस अड्डे पर पहुंचकर एंडवास बुकिंग करवा सकता है।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यार्थी को नि: शुल्क बस सेवा उपलब्ध करा रही है । उन्होंने बताया कि जिस भी महिला अभ्यार्थी का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है उसके साथ उसके परिवार के सदस्य को भी नि: शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। महिला अभ्यार्थी के परिवार के सदस्य को परिवार पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि वे मार्ग अनुसार रूट चार्ट तैयार करें। जिले से जाने वाली सभी बसों को निश्चित मार्ग नम्बर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि रोड़वेज के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयुटियां भी निर्धारित करें। अगर कोई विभाग का अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार की इस कार्य में लापरवाही एवं कोताही दिखाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने कहा कि बसों में तेल, सर्विस, लाईट व अन्य प्रकार की सुविधाएं समय रहते पूर्ण करें ताकि अभ्यार्थी सही समय पर परीक्षा स्थान पर पहुंच सके।
उपायुक्त ने महाप्रबंधक को कहा कि बस अड्डों पर शुरू हुई एंडवास बुकिंग के लिए विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनके साथ कर्मचारियों की डयूटी भी लगना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बस अड्डों पर एंडवास बुकिंग के लिए अलग काउंटर लगाया जाए ताकि अभ्यार्थी बस अड्डों पर जाकर एंडवास बुकिंग करवा सके।
----------------

👉जिन का भी  हरियाणा CET एग्जाम सेंटर पंचकुला है वो ट्रिब्यून चौक उतर जाएं चंडीगढ़ में उसके नजदीक साईं मंदिर, गढ़वाल धर्म...
03/11/2022

👉जिन का भी हरियाणा CET एग्जाम सेंटर पंचकुला है वो ट्रिब्यून चौक उतर जाएं चंडीगढ़ में उसके नजदीक साईं मंदिर, गढ़वाल धर्मशाला,बाबा बालकनाथ धर्मशाला, लबाना भवन आदि हैं सेक्टर 29 चंडीगढ़ में..
👉=> दूसरी लोकेशन ये है की पंचकूला नाडा साहिब गुरुद्वारा चलें जाएं जीरकपुर से ऑटो मिलेंगी।
👉=> एक और लोकेशन ठहरने की ये है की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने निकलकर लेफ्ट साइड में आगे रोड पर चलें बहुत होटल हैं।
👉=> सेक्टर 17 चंडीगढ़ में आर्य समाज धर्मशाला भी है।

👉करनाल में रुकने के लिए बस स्टैंड पर धर्मशाला है

👉Santpura gurudwara यमुनानगर बस स्टैंड के पास ही है रात में रुकने की व्यवस्था है

👉कुरुक्षेत्र में रात्रि रुकने के लिए पुराने बस स्टैंड पर एक गुरुद्वारा और धर्मशाला दोनों हैं

👉अंबाला में गुरुद्वारे हैं हर जगह आप रात्रि वहां पर रुक सकते हो

👉कपाल मोचन गुरुद्वारा जगाधरी बिलासपुर वाले यहां भी रुक सकते हैं 3 किलोमीटर है यहां से बिलासपुर

👉पानीपत मे 4 स्टॉप है गोहाना चौक,संजय चौक,रेलवे road,और लाल बती और फिर बस स्टैंड

👉गोहाना road पर सामने थोड़ी सी दूर गुरुदवारा है

👉संजय चौक पर 600 से 900 क बिच मे गेस्ट हाउस मिल जायेगे और धर्म साला भी है

👉रेलवे road पर भी एक धर्मशाला है
और लाल बती पर सामने ही एक गुरुदवारा है
और बस स्टैंड पर गेस्ट हाउस और होटल मिल जायेगे

👉 महेंद्रगढ़ में यादव धर्मशाला है बस स्टैंड के बिल्कुल पास ही है

👉 नारनौल में भी यादव धर्मशाला है रात को रुकने की व्यवस्था है

👉Rewari :- 👇
1.makkhan lal dharamshala( railway road) railway station k samne
2. Gurudwara (railway station k samne)
3.yadav dharamshala (gharibolni chow bus stand k pass
4.aggrawal dharamshala (gharibolni chow bus stand k pass)

👉 करनाल में पुरानी बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा और धर्मशाला दोनों को आप रात्रि विश्राम कर सकते हो

☝️अधिक जानकारी के लिए - t.me/joinktdt

👉गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर ऐसी व्यवस्था हो आप कोई रूम या फिर रेलवे स्टेशन पर आ सकते हो👍

👉Gurudwara Shri Manji Sahib, Chandigarh Kalka Rd, Pinjore, जिसका एग्जाम पिंजोर है यहां पर रुक सकता है

👉गुरुद्वारा मंजी साहिब शाहाबाद कुरुक्षेत्र आप यहां पर रुक सकते हो

यह जानकारी आप हर जगह फैला दो जिसका भी एग्जाम है मदद मिल जाएगी धन्यवाद

Most runs in Men's T20 world Cup by Virat Kohli
03/11/2022

Most runs in Men's T20 world Cup by Virat Kohli

03/11/2022

धान घोटाला
करनाल और जुंडला मंडी का सेक्रेटरी पवन चोपड़ा गिरफतार

सीआईए स्टाफ नरवाना की बड़ी कामयाबी l* *पुलिस की वर्दी पहन कर लूटपाट करने वाले गिरोह के 7 सदस्य सीआईए नरवाना की टीम द्वार...
03/11/2022

सीआईए स्टाफ नरवाना की बड़ी कामयाबी l*

*पुलिस की वर्दी पहन कर लूटपाट करने वाले गिरोह के 7 सदस्य सीआईए नरवाना की टीम द्वारा काबू*

*आरोपियों ने सीआईए टीम पर जान से मारने की नियत से किया सीधा फायर ।*

*नकली पुलिस चढ़ी असली पुलिस के हत्थे ।*

जिला की सीआईए नरवाना टीम ने पुलिस अधिक्षक जींद श्री नरेंद्र बिजारनिया भा पु से के दिशा निर्देशानुसार वा श्री कुलदीप सिंह आईपीएस ASP , नरवाना के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दनोदा गांव के पास से पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी व लूटपाट करने वाले गिरोह के कुल 7 बदमाशों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है l

पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी कासमपुर जिला फतेहाबाद ,वीरेंद्र उर्फ बलविंदर पुत्र पन्नालाल वासी जमालपुर शेखा, अजय पुत्र वीरभान वासी हसनगढ़ जिला हिसार ,अशोक कुमार पुत्र शमशेर वासी बोबुआ जिला हिसार, प्रवीण उर्फ डिंपल पुत्र बजा राम वासी आगोंद जिला कैथल, व सत्यवान वा अशोक वासी सच्चा खेड़ा जिला जींद के रूप में हुई है l

सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव के संबंध में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर दनोदा बाईपास पर थे की सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि दो गाड़ी इनोवा वा रिटीज में कुछ बदमाश व्यक्ति सवार है जिनमें से 2 बदमाश पुलिस की वर्दी में है तथा उनके पास अवैध असला भी है तथा इनोवा गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई है, जो गांव दनोदा से सैंथली रोड पर किसी लूटपाट व ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले है l जिस पर एएसआई अवतार सिंह ने सैंथली दनोदा रोड नहर पुल पर ट्रैप लगाया l थोड़ी देर बाद गांव सैंथली की तरफ से Ritz कार व गांव दनोदा की तरफ से एस्प्रेसो कार आई तथा दोनों में से आदमी उतर कर आपस में बातें करने लगे , इतने में एक इनोवा गाड़ी जिसके ऊपर नीली वा लाल बत्ती लगी हुई थी में से चार आदमी उतरे जो दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे और आते ही एस्प्रेसो गाड़ी में उतरे व्यक्तियों से पैसे छीनने लगे l पुलिस पार्टी ने इनोवा व एस्प्रेसो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को काबू किया l इतने रिट्ज गाड़ी से उतरे सत्यवान व अशोक अपनी गाड़ी की तरफ भागने लगे जब पुलिस पार्टी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो सत्यवान वासी सच्चा खेड़ा ने एएसआई अवतार सिंह व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया जिस पर एएसआई अवतार सिंह बाल-बाल बच गए जो थोड़ी देर बाद रिट्ज कार में बैठे व्यक्तियों ने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार लापरवाही से भगाते हुए सैंथली की तरफ भागने लगे तो सामने से आ रही एक महिंद्रा इंपीरियो गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी l जिस पर दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई l रिट्ज कार में बैठे सत्यवान व अशोक को तथा महिंद्रा कैंपर के चालक कृष्ण वासी सीसर को एक्सीडेंट में चोटें लगने से तीनों को नरवाना सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l आरोपी सत्यवान से एक नजायज असला 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खाली खोल तथा 40 नोटों की गड्डियां जिनमें ऊपर व नीचे एक एक 100 /100 का असली नोट वह बीच में उसी साइज के कागज काटकर नकली गडियां तैयार की हुई है बरामद की गई गाड़ी इनोवा में 6 अलग अलग नंबरों की नकली नंबर प्लेटें, पुलिस की वर्दी , एस्प्रेसो कार में व्यक्तियों से कुल 4 लाख के असली करेंसी नोट बरामद किए गए हैं पूछताछ में पता चला है कि सत्यवान वा अशोक वासी सच्चा खेड़ा पर पहले भी 10/10 केस , राम सिंह पर 5 केस ,वीरेंद्र उर्फ बलविंदर पर 3 केस, अशोक वासी बोबुआ पर 2 केस ,प्रवीण पर 3 केस, लूटपाट , धोखाधड़ी, चोरी , एनडीपीएस एक्ट के फतेहाबाद, जाखल, टोहाना, राजस्थान, कुरुक्षेत्र, चीका ,नरवाना, वा पंजाब में दर्ज हैं ।

आरोपियों के खिलाफ अभियोग नंबर 397 दिनांक 03-11 2022 धारा 148,149,307,170,420,279,336,427 आईपीसी 25 शस्त्र अधिनियम थाना सदर नरवाना दर्ज किया गया है lआरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके गहनता से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है ।

उचाना block मे कोण बना सरपंच
03/11/2022

उचाना block मे कोण बना सरपंच

जींद जिले किस गाँव मेन कोण बना सरपंच
03/11/2022

जींद जिले किस गाँव मेन कोण बना सरपंच

03/11/2022

*📞हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर*
*Ambala City 0171-2556388,*
*Ambala Cantt.0171-264082,*
*Naraingarh 01734-284038,*
*Bhiwani 01664-242230,*
*Charkhi Dadri 01250-220144,*
*Loharu 01252-258207,*
*Faridabad 0129-2244953,*
*Fatehabad 01667-220617,*
*Tohana 01692-220036,*
*Gurgaon 0124-2320222,*
*Hisar 01662-233285,*
*Hansi 01663-254081,*
*Jind 01681-245337,*
*Narwana 01684-240104,*
*Safidon 01686-262235,*
*Jhajjar 01251-256357,*
*Bahadurgarh 01276-641834,*
*Kaithal 01740-269360,*
*Karnal 0182-2251158,*
*Kurukshetra 01744-220468,*
*Pehowa 01741-220102,*
*Mohindergarh 01285-222100,*
*Narnaul 01282-251947,*
*Panipat 0180-2646544,*
*Panchkula 0172-256220,*
*Chandigarh 0172-2704014,*
*Kalka 01733-220021,*
*Rohtak 01262-276641,*
*Rewari 01274-256751,*
*Sonipat 0130-2201101,*
*Gohana 01263-252140,*
*Sirsa 01666-220866,*
*Dabwali 01668-226015,*
*Yamunanagar 01732-227717,*
*Mewat(Nuh) 01267-274710,*
*Palwal 01275-252203,*
*ISBT-Delhi, Kashmere Gate 011-23861262, ISBT-17, Chd. 0172-2704014*

Address

Uchana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Public TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Public TV:

Share

Category