DP News : Digital paper news

DP News : Digital paper news आवाज आपके शहर की

12/01/2026

उदयपुर शहर की एक प्राइवेट होटल में देह व्यापार संचालित होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्हाइट रोज विला एंड रिजॉर्ट में छापा मारा, जहां अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से 13 युवक और 9 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से अनैतिक कार्यों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। होटल के अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल संचालक और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। . .

Follow ._ For More...✅ . .

udaipurtimes

12/01/2026

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कान पकड़कर माफी मांगने का वीडियो सामने आया है। दरअसल जोधपुर में BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल एक स्कूल की मान्यता बहाल करवाने आए थे लेकिन शिक्षा मंत्री ने माफी मांगते हुए ये करने से मना कर दिया।

12/01/2026

बयान पलटे, पार्टी बदली: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पहले और बाद के बोल

BJP MahendrajitSinghMalviya IndianPolitics NewsReel

11/01/2026

आप आवाज तो उठाओ...

नगर निगम, कोटा की सहायक विधि अधिकारी अरुंधति शर्मा डी मार्ट में निजी खरीदारी के लिए सरकारी गाड़ी से आईं तो एक व्हिसलब्लोअर भाई आ गए

असर यह हुआ कि वाहन चालक को गैराज भिजवाया गया। अधिकारी महोदया को पैदल लौटना पड़ा।

11/01/2026

ऋषभदेव: गुटखे और चावल की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने पीछा कर 2 लाख की अवैध शराब पकड़ी

ऋषभदेव थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-48 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है। थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार (MH-03-BW-6932) को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने कार भगा दी। पुलिस ने पीछा कर पादेड़ी गांव के पास उसे दबोच लिया।

तलाशी लेने पर पता चला कि तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए विमल गुटखा, पान मसाला और चावल के कट्टों के नीचे शराब छिपा रखी थी। कार से रॉयल चैलेंज, वोदका और बीयर समेत भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

CrimeNews

10/01/2026

उन राजनेताओं को नाक डुबो के मर जाना चाहिये जो महाराणा प्रताप के नाम पर वोट मांगते है - करणी सेना

10/01/2026

ये नजारा राजस्थान के आदिवासी इलाके बांसवाड़ा का है। जहाँ पर एक 16 सीटर गाड़ी में करीब 60 सवारी बैठ कर जा रही है। अब यहाँ गलती किसकी है? सवारियों की जो नियमों का उल्लंघन करके यात्रा कर रहे हैं या सरकार की जो यातायात के लिए पर्याप्त बस या अन्य साधन उपलब्ध नहीं करवा रही है ?

10/01/2026

जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार रात को रेसिंग कर रही एक ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। कार ने करीब 16 लोगों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं। आरोपी ड्राइवर सहित तीन लोग फरार हैं। इनमें जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। वहीं कार सवार एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया।

09/01/2026

राजसमंद: हरीश जोशी हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली से लोगों में जबरदस्त गुस्सा नजर आया। राजसमंद एसपी और पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी के बीच इसे लेकर जबरदस्त नोंक-झोंक हुई। पूर्व विधायक ने पुलिस को आईना दिखाने की कोशिश की।

DharamNarayanJoshi LawAndOrder

09/01/2026

राजस्थान | गैंगस्टर के ‘फॉलोवर्स’ हो जाएं सावधान! CM भजनलाल ने पुलिस को दी खुली छूट राजस्थान में अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।

मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने पुलिस को खुली छूट देते हुए साफ कहा है कि गैंगस्टरों और उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स, सहयोगियों और मददगारों पर बिना किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गैंगस्टर संस्कृति को महिमामंडित करने वालों पर नजर रखी जाए ।

सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों का समर्थन करने वालों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाए कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों को बख्शा न जाए ।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें गैंगस्टरों के नेटवर्क, फंडिंग और डिजिटल गतिविधियों पर फोकस रहेगा।

इस ऐलान के बाद अपराध जगत में हलचल मानी जा रही है।

प्रदेश सरकार का संदेश साफ है— “कानून तोड़ने वाले ही नहीं, उनका समर्थन करने वाले भी अब रडार पर हैं।”

dpnewsdigital trending instagram viral viralreels CrimeFreeRajasthan BreakingNews PoliceAction

09/01/2026

केकड़ी MLA शत्रुघ्न गौतम और SHO के खिलाफ आरोप लगाने वाले ASI राजेश मीणा का दूसरा पहलू सामने आया है। राजेश मीणा ने अस्पताल के सामने युवक से मारपीट की, गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिसका CCTV वीडियो सामने आया है। इसके अलावा ASI की रंगरलियों के वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Address

Udaipur
313802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DP News : Digital paper news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DP News : Digital paper news:

Share