DP News : Digital paper news

DP News : Digital paper news आवाज आपके शहर की

13/12/2025

रोडवेज बसों में बढ़े यात्रियों से मारपीट के मामले...

अब भरतपुर के लोहागढ़ डिपो में सामने आया मामला…

दिल्ली से भरतपुर आ रही थी रोडवेज बस , बस में रोडवेज परिचालक ने की यात्री से मारपीट...

सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र फौजदार बताया जा रहा परिचालक का नाम।
टिकट नहीं देने की बात को लेकर हुई....

13/12/2025

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर ट्रक डिवाइडर तोड़ टकराया, एक की मौत : दूसरे लेन में ट्रक से टकराया, 2 घंटे तक केबिन में फंसे चालक की मौत

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम परसाद पुलिस थाना के निकट पारेई पुल के पास आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादेस में एक गाड़ी के जयपुर निवासी चालक की मौत हो गई और तीन जने गंभीर घायल हो गए।

परसाद थाना अधिकारी नरेश कुमार के अनुसार अहमदाबाद की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर को तोड़ते हुए उदयपुर की ओर से जा रहे ट्रक से भिड़ गया। इसमें एक चालक बुरी तरह से फंस गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर परसाद पुलिस के हेड कांस्टेबल कांस्टेबल जितेंद्र कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों ने तीनों को एंबुलेंस से एमबी अस्पताल रेफर किया।

मौके पर ट्रक चालक का शव करीब 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परसाद अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चालक रामस्वरूप (32) पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी संवादी आमेर जयपुर की मौके मौत हो गई। बाद में पुलिस ने बाधित हुए यातायात को चालू करवाया।

04/12/2025

डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल,देरी से पहुंचे अधिकारियों को दी हिदायत

डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत, कलेक्टर, एसपी के साथ कई अधिकारी पहुंचे. जिसके बाद मॉक ड्रिल का पता लगने पर सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

03/12/2025

उदयपुर के सुखाड़िया सर्कल चौराहे पर मंगलवार देर रात खड़े ठेले में आग लग गई। आस-पास के ठेलों में आग नहीं फैले, इसके लिए फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि किसी देर रात बंद ठेले में आग लगाई। इसके बाद आग फैलती रही और फास्ट फूड का ठेला पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की सूचना वहां से गुजर रहे रोहित कोठारी नामक युवक ने दी। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेजी से थी कि एक ठेला जलकर राख हो गया, फायर ब्रिगेड अगर समय पर नहीं पहुंचती तो सारे ठेले जल जाते और बड़ा हादसा हो जाता।

03/12/2025

ट्रैफिक नियमों की सख्ती और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए DCP South, जयपुर राजर्षि राज के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान काली फिल्म व नियम विरुद्ध मॉडिफिकेशन वाले वाहनों पर पुलिस की विशेष निगरानी रही। कार्रवाई के दौरान कुल 141 वाहन जब्त किए गए, जिनमें —
🔹 33 काली Thar
🔹 23 Scorpio
🔹 44 अन्य काली फिल्म लगे चौपहिया वाहन
🔹 26 Power Bike
🔹 15 Modified Silencer लगी Bike शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार काली फिल्म, हाई साउंड और मॉडिफाइड साइलेंसर से सड़क पर असुविधा और दुर्घटना की आशंका बढ़ती है। ऐसे में शहर में ट्रैफिक अनुशासन कायम रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

02/12/2025

इन दिनों देशभर में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) के काम में लगे बीएलओ के तनाव, दबाव और मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में जयपुर के चौमूं से एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो है चौमूं के उपखंड अधिकारी (SDM) दिलीप सिंह राठौड़ और उनके साथ डांस करते बीएलओ व अन्य अधिकारियों का।

दरअसल, चौमूं विधानसभा में SIR का काम पूरा होने पर सोमवार रात को एसडीएम ने सभी बीएलओ को पार्टी दी। उनके साथ डीजे पर जमकर डांस भी किया। इस पार्टी को लेकर अब एसडीएम व अन्य अधिकारियों की तारीफ हो रही है।

चौमूं के एक मैरिज गार्डन में हुई पार्टी के बाद में एसडीएम के अलावा तहसीलदार विजय पाल व अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। डांस और डिनर से पहले अधिकारियों ने बीएलओ टारगेट पूरा होने की बधाई दी। इसके बाद कई बीएलओ को सम्मानित भी किया गया है।

सक्सेस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अधिकारियों की तारीफ कर रहे हैं।

02/12/2025

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में सांगवा मार्ग पर हिताशी कंपनी के एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि लॉक सिस्टम और मशीन के मजबूत होने के कारण बदमाश इसे तोड़ने में विफल रहे। वारदात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। घटना बीती रात की है जो एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक नकाबपोश बदमाश लोहे के सरिए से एटीएम को तोड़ता नजर आ रहा है। करीब 15 से 20 मिनट तक वह जोर लगाते हुए मशक्कत करता दिख रहा है। मशीन पूरी तरह नहीं टूट और उसे वापस लौटना पड़ा।

01/12/2025

ACB ने खेरवाडा में दो वनरक्षको को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,लकड़ी के ट्रक को छोड़ने की एवज में मांगी थी रिश्वत

#खेरवाड़ा

01/12/2025

ऋषभदेव पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कार जब्त : 2.262 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद, पीपली 'ब' के पास पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

01/12/2025

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जब एक महिला के हाथ पर लिख दिया अफसर के नाम फरमान... कोई भी गौशाला के काम को नहीं रोकेगा..!!

एयरपोर्ट रोड़, जयपुर में चाय की थड़ी पर सुबह- सुबह जन सुनवाई..!!

01/12/2025

जयपुर परिवहन उड़नदस्ते की अभद्रता!

"ड्राइवर - साहब नाम क्या है आप का
परिवहन निरीक्षक - जो तेरे बाप का है वही मेरा है यार"

ऐसे में सवाल यह कि पूछे जाने पर निरीक्षक को अपना असली नाम बताने पर क्या आपत्ति थी साथ ही क्या सरकारी कार्मिकों को गलत भाषा में बात करने का अधिकार?

01/12/2025

“मां, मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...”

यूपी के मुरादाबाद जिले में SIR वर्क प्रेशर में जान देने वाले BLO सर्वेश सिंह अपने आखिरी वीडियो में यह कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दी थी.

Address

Udaipur
313802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DP News : Digital paper news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DP News : Digital paper news:

Share