30/09/2025
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड,उदयपुर*
78 वां वार्षिक अधिवेशन (आम सभा) रानी रेल्वे स्टेशन पर आयोजित हुआ ...
ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक अध्यक्ष संजीव मलिक ने बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड,उदयपुर का 78 वां वार्षिक अधिवेशन (आम सभा) 29 सितंबर, 2025 को रानी रेलवें स्टेशन पर आयोजित किया गया। आम सभा में अजमेर मण्डल के रानी -फालना और आस-पास के रेलवे स्टेशनों के सैकड़ों रेल कर्मचारियों व बैंक के अंशधारक सदस्यगणों ने भाग लिया।
सचिव मुनेश कुमार मीना ने आम सभा में सोसाइटीज बैक के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट लेखा विवरण प्रस्तुत किया और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट अनुमोदन हेतू आम सभी में रखा जिसे ध्वनि मत से सर्वसहमति से पास किया गया। शेयर हिस्सा राशि पर शेयरधारकों के लिए लाभांश की घोषणा की गयी।
सोसाइटीज सचिव व अन्य संचालक मंडल सदस्यों व मैनेजर ने सोसाइटीज की कार्य प्रणाली और कार्यक्षेत्र के बारे उपस्थित सदस्यगण को बताया कि ये रेल कर्मचारियों के लिए सोसाइटीज बैक है जिसका कार्य क्षेत्र उत्तर पश्चिम रेलवे जोन मे है। इसका प्रधान कार्यालय ओस्तवाल भलन के सामने ,सेन्ट्रल बैक के पास वाली गली, सुन्दरवास उदयपुर में है। सोसाइटीज बैक अपनें अंशधारक सदस्यगण के लिए सीटीडी/सेविंग खाता, लोन आदि का लेन-देन करती है।
संचालक मंडल सदस्य - श्री संजीव मलिक अध्यक्ष, श्री देवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, श्री मुनेश कुमार मीना सचिव, श्री सी.पी. माली कोषाध्यक्ष, श्री बी.आर. इणकिया सदस्य, श्रीमति माला सुखवाल सदस्य, श्री ओमवीर सिंह (मनोनित सदस्य), श्री गणेश गाडरी सदस्य उपस्थित रहें।
वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के लिए निम्न निर्णय लिए गए -
01. न्यूनतम लोन 09 लाख से अधिकम लोन सीमा 18 लाख देय है। ऋण पर ब्याज दर 4.25 प्रतिशत (फ्लेट) रहेगा।
02. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाभांश राशि का भुगतान 10+5 =15% से दिया जाएगा जो कि अंशधारक के बचत खाते में दिपावली से पूर्व जमा कर दिया जायेगा।
03. संचालक मंडल द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर अंश धारक के बचत खाते में रुपये 500/- दीपावली उपहार स्वरूप जमा किए जाएंगे।
04. एजुकेशन लोन प्रोफेशनल कोर्स के 07लाख और अन्य कोर्स के लिए 05 लाख है जो 04%ब्याज दर पर देय रहेगा।
05. अंशधारक की स्वमं व बच्चों की शादी के ( लड़का या लड़की सिर्फ 02 बच्चो तक) लिए 07 लाख का लोन देय है जिसका ब्याज दर 04 प्रतिशत (फ्लेट) रहेगा।
06. सी.टी.डी. वितरण- जिस पर 07 प्रतिशत दर से (चक्रवृति) ब्याज देय है
*मूल वेतन* अनुसार.....1000₹ ,1500₹ व 2000₹
07. को-ऑपरेटिव सोसाइटीज बैक द्वारा दिये जाने वाले सभी प्रकार के लोन पूर्णत इन्श्योरेंस किये जाते है।
रानी - फालना की यूनियन की शाखा के सचिव मोजीरान मीना , कार्यकारिणी सदस्य चेतराम मीना और उनकी टीम नें को-ऑपरेटिव के संचालक मण्डल की टीम का स्वागत अभिनन्दन राजस्थानी अन्दाज में साफा व फूल-माला व बडी माला 51किलों की पुष्प माला से कर किया और सदस्यों के लिए जलपान व भोजन का प्रबंधन किया। सोसाइटीज बैक की पूरी टीम नें सभी उपस्थित रेल परिवार के सदस्यों का ह्दय से आभार प्रकट करते हुए रानी -फालना की टीम के सदस्यों मोजीराम मीना, मनोज सिह,चेतरा राम मीना, समुन्दर सिहं का अभिवादन कर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
🙏- जय सहकार - 🙏