
10/11/2024
शौक संदेश
अत्यन्त दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि एकलिंग दीवाण श्रीजी हजूर महाराणा जी श्री महेन्द्र सिंह जी मेवाड़ का 10 नवंबर, 2024 को गोलोक पधारना हो गया है।
अंतिम यात्रा कल दिनांक 11 नवंबर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे समोर बाग़ से प्रारंभ होकर जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, भड़भुजा घाटी, देहली गेट होते हुए महासतियाँ पहुँचेगी।
अंतिम दर्शन - समोर बाग पैलेस प्रातः 8 से 11 बजे तक ।
सचिव
समोर बाग पैलेस, उदयपुर,राजस्थान