02/08/2023
#पुरानी #न्यूज
#स्वरुपसर में राधा कृष्ण के नवनिर्मित मन्दिर के मूर्ति स्थापना व उद्धघाटन समोरह का आयोजन हुआ
जिसमें मूर्तियों के स्थापन व शिखर ( ईण्डा ) चढाने
कि प्रसाद रूपी बोली का आयोजन हुआ जो इस प्रकार है .....
1. #राधा_कृष्ण मंदिर का शिखर (ईण्डा )
#गोर्धनरामजी #सिंवर के (परिवार)ने 4 लाख 21 हजार में चढाया !
2. #मंदिर कि नेजा (ध्वज) पिताम्बर को #मुकनारामजी सिंवर ने 1लाख 21 में हजार में चढाया ।
3. #ठाकुर जी कि मूर्ति कि स्थापना #सेठ श्री #डालुरामजी सियाग ने 1लाख 11 हजार में की ।
4. #गणेश जी कि मूर्ति स्थापना #श्री_जेठारामजी_खोजा ने 1लाख 11हजार में की ।
5. #श्री_सेफराज जी महाराज कि मूर्ति स्थापना श्री #कैलाशजी_कुमावत ने 1लाख 1हजार में की ।
6. #श्री_राम_सिता_लक्ष्मण व पायक हनुमान की मूर्ति स्थापना #श्री_दिपाराम_जी_सियाग ने 1लाख 1हजार में की ।
7. #श्री_शंकर_भगवान के शिव लिंग कि स्थापना
#श्री_हरिराम पुत्र श्री सुखाराम जी सिंवर ने 71हजार में की ।
8. #श्री_हनुमान जी महाराज कि मूर्ति स्थापना #श्री_उदारामजी सारण ने 51हजार में की ।
9. #श्री_ठाकुरजी महाराज के सेवा मशीन #श्री_प्रकाशजी देवन्दा (gnm) ने 65में हजार में की ।
10. #श्री_ठाकुरजी मंदिर में नगाङा #श्री_ऊदारामजी सारण ने 25 हजार में स्थापना की ।
11. #श्री_ठाकुरजी के मंदिर में धूपेङा की स्थापना #श्री_गंगारामजी खाती ने 25 हजार में की ।
इस कार्यक्रम में आचार्यों के अलावा श्री सेंगाल धोरा के पिठाधिश्वर #श्री_पदमगिरीजी , #रतकुङिया धोरा के #स्वयंगिरी जी व #बाराणी के #प्रेमगिरी जी सहित अनेक संत समागम के साथ जनता द्वारा चुने हुए कुछ जनप्रतिनिधि भी पधारे #नोखा_के प्रधान श्री कन्यालाल जी सियाग, बंधङा सरपंच प्रतिनिधि दिपाराम जी लोयल, दावा सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर जी लोयल, साधुणा के पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राधाकिशन जी, कक्कू के पूर्व सरपंच भूपेन्द्र जी, उनके पिताजी संत श्री दौलतसिंह जी व समाजसेवी मोहनराम जी सोऊ सहित अनेक लोग पधार करके कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
जय श्री कृष्णा!