Pagalbetu

Pagalbetu Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pagalbetu, Media/News Company, Udaipur.

नमस्कार , 🙏🏻देश एवं प्रदेश में चल रहे राजनीतिक एवं समसामयिक घटनाक्रमों पर व्यंग, तर्क व उनके पर्चे के पीछे की कहानी के ल...
29/07/2024

नमस्कार , 🙏🏻

देश एवं प्रदेश में चल रहे राजनीतिक एवं समसामयिक घटनाक्रमों पर व्यंग, तर्क व उनके पर्चे के पीछे की कहानी के लिए मैंने यूट्यूब चैनल क्रिएट किया है।

आपसे अनुरोध है कि उक्त चैनल को सब्सक्राइब एवं अन्य को शेयर कर अपना सहयोग प्रदान करें।

धन्यवाद

Channel LINK -

"Welcome to Political Khidki, where politics meets parody! 🤣 Get ready for a dose of satire and humor as we tackle the latest Indian political news, trends, and controversies. Our channel is dedicated to poking fun at the powers that be, and bringing a smile to your face amidst the chaos of India...

27/07/2024

सलूम्बर के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास में शिक्षक की निर्मम हत्या आरोपी जंगल में काट रहा था अपनी गर्दन, पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा, अभियुक्त खुद पहाड़ी पर बैठकर काट रहा था गर्दन, पुलिस ने तलवार भी की जब्त, पानी पीने आया था कुएं पर, इसी दौरान पुलिस को लगी थी भनक!

26/07/2024
13/07/2024

अनंत अम्बानी के विवाह में दिखे राजस्थानी लोकगीत के रंग!

टोंक में लगे सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे!टोंक में कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ख़ुशीराम बैरवा की बजरी माफिया ने...
04/07/2024

टोंक में लगे सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे!

टोंक में कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ख़ुशीराम बैरवा की बजरी माफिया ने जान ले ली. बैरवा ने गश्त के दौरान एक बजरी से भरे ट्रेक्टर को रुकवाने की कोशिश की लेकिन बजरी चालक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार कर दी जिसके बाद खुशीराम गंभीर रूप से घायल हुए जयपुर SMS में दम तोड़ दिया.

बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ, शव को उनके गांव देवली भांची लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर जावेद को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया है.

इधर आज मृतक के परिजनों और समाज के लोगों का कलेक्ट्रेट पर भारी आक्रोश देखा गया जहां लोगों ने टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.



टोंक में लगे सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे!टोंक में कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ख़ुशीराम बैरवा की बजरी मा....

21/05/2024

ये वीडियो सोनप्रयाग का है, केदारनाथ दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, पुलिसकर्मियों ने हालात को बामुश्किल सँभाला। दर्जनों पुलिस व परिवहन चेकपोस्ट होने के बाद आख़िर इतने लोग सोनप्रयाग कैसे पहुँच गये ? ये बड़ा सवाल है।

26/03/2024

सीकर से भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद ने नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहे।

22/03/2024

ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उनकी रिमांड पर सुनवाई जारी है। जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। साथ ही सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया।

21/03/2024

उदयपुर के फतेहसागर के पास पैंथर का मूवमेंट, फतेहसागर के रानी रोड छोर की ओर देखा गया पैंथर, राहगीरों ने बनाया पैंथर का वीडियो, पूर्व में भी इस इलाके में पैंथर का रहा है मूवमेंट।

20/03/2024

यूपी के बदायूं में मंगलवार शाम 14 साल के आयुष और 6 साल के अन्नु की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद जावेद फरार है।
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

18/03/2024

अजमेर के किशनगढ़ विधानसभा के रूपनगढ़ के मेगा हाईवे पर पाउडर के कट्टों से भरा ट्रेलर अचानक पलट गया, इसके नीचे दबने से एक गाय की मौत हो गई।

स्थानीय व्यापारी के अनुसार करीब 1 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई और देखा तो पाउडर के कट्टों से भरा ट्रेलर मार्बल ऑफिस के सामने पलटा था। हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई थी। लेकिन, जैसे ही CCTV कैमरा चेक किया तो ट्रेलर के नीचे गाय भी हादसे का शिकार होती नजर आई।

18/03/2024

राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए।

Address

Udaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pagalbetu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share