
15/08/2025
महाविद्यालय ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस प्रभात फेरी के साथ आरंभ होकर सांस्कृतिक समारोप कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक स. चरनजीत सिंह ने झंडा रोहण किया। उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं, सहायक प्राध्यापकों एवं उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के संस्कृत सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीता मेहता एवं बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने देश के वीरों का वर्णन करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पित क्रांतिकारियों ने अपने बलिदान से देश को विदेशी जंजीर से छुड़ाकर देश को स्वतंत्र आज ही के दिन कराया था। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने देश के महान क्रांतिकारियों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान पर प्रकाश डाला। डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि बहुत कठिन संघर्ष के बाद हमारा यह देश आजके दिन ही स्वतंत्र हुआ था, इस देश को स्वतंत्र करने में हमारे देश के महान पुरुषों ने अपनी प्राण आहुति दी थी ऐसे महान पुरुषों को हम नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. आरती राणा, श्री मनोज कुमार, श्री रोशन कुमार, श्रीमती ज्योति राणा, श्रीमती ममता राणा, डॉ. किरन टम्टा, डॉ. नीतू, श्रीमती काजल बर्मन, श्रीमती ईशा गुप्ता, श्रीमती डॉ. राधा विष्ट पंवार, कंप्यूटर सहायक श्री पंकज सिंह बोहरा, श्री सुमित कौशल, श्रीमती पूनम राणा, पुस्तकालय सहायक सुश्री प्रगति राणा, तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण श्री दुर्गानाथ गोस्वामी, श्री देवराम व श्री अनिल कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं अन्य आगंतुक उपस्थित थे।