Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib

Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib This Page is Dedicated to all the Students & Faculty members. "Shri Gurunanak Dev P.G.

College in Nanakmatta Sahib is a reputable institution dedicated to providing holistic education rooted in ethical values and community service.

मानवता के लिए प्रेरणास्रोत, सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिश:...
05/11/2025

मानवता के लिए प्रेरणास्रोत, सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिश: नमन व संगत जी को लख लख बधाइयाँ।

गुरु नानक देव जी महाराज ने हमें सदाचार, सत्य और नैतिकता का मार्ग दिखाया। सेवा, समता, प्रेम और करुणा का संदेश देतीं उनकी शिक्षाएँ हमारे लिए जीवन-दर्शन हैं।

दैनिक समाचार पत्रों की पैनी नज़र महाविद्यालय की खबर पर।
05/11/2025

दैनिक समाचार पत्रों की पैनी नज़र महाविद्यालय की खबर पर।

Big thanks to Shivi Isha, पंकज सिंह बोहराfor all your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!
05/11/2025

Big thanks to Shivi Isha, पंकज सिंह बोहरा

for all your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में स्नातक- बीए पाठ्यक्रम व स्नातकोत्तर- एमए पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाल...
04/11/2025

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में स्नातक- बीए पाठ्यक्रम व स्नातकोत्तर- एमए पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली महाविद्यालय की 02 छात्राएँ क्रमशः साक्षी पुत्री श्री गोधन लाल (बीए - ब्रॉन्ज मैडल), कु. दीपा पुत्री श्री बेचे लाल (एमए शिक्षाशास्त्र - गोल्ड मैडल) को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा पदक प्राप्त होने पर समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ।

सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।गुरु गोबिंद सिंह जी ने अ...
07/10/2025

सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने अदम्य साहस, त्याग और अद्वितीय नेतृत्व से धर्म, न्याय और मानवता की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने राष्ट्र को एकता, वीरता और आत्मबल का संदेश दिया, जो आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अडिग रहकर धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

महान समाज सुधारक एवं सेवा-समर्पण के प्रतीक सिख पंथ के तृतीय गुरु श्री गुरु अमरदास साहिब जी के ज्योति ज्योत दिवस पर कोटिश...
07/09/2025

महान समाज सुधारक एवं सेवा-समर्पण के प्रतीक सिख पंथ के तृतीय गुरु श्री गुरु अमरदास साहिब जी के ज्योति ज्योत दिवस पर कोटिशः नमन।

आपकी शिक्षाएँ और विचार सदैव पथ प्रदर्शक के रूप में हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।

03/09/2025

आज महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने "हिमालय बचाओ अभियान" के तहत "हिमालय प्रतिज्ञा" ली।

महाविद्यालय ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब में ...
15/08/2025

महाविद्यालय ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस प्रभात फेरी के साथ आरंभ होकर सांस्कृतिक समारोप कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक स. चरनजीत सिंह ने झंडा रोहण किया। उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं, सहायक प्राध्यापकों एवं उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के संस्कृत सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीता मेहता एवं बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने देश के वीरों का वर्णन करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पित क्रांतिकारियों ने अपने बलिदान से देश को विदेशी जंजीर से छुड़ाकर देश को स्वतंत्र आज ही के दिन कराया था। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने देश के महान क्रांतिकारियों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान पर प्रकाश डाला। डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि बहुत कठिन संघर्ष के बाद हमारा यह देश आजके दिन ही स्वतंत्र हुआ था, इस देश को स्वतंत्र करने में हमारे देश के महान पुरुषों ने अपनी प्राण आहुति दी थी ऐसे महान पुरुषों को हम नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. आरती राणा, श्री मनोज कुमार, श्री रोशन कुमार, श्रीमती ज्योति राणा, श्रीमती ममता राणा, डॉ. किरन टम्टा, डॉ. नीतू, श्रीमती काजल बर्मन, श्रीमती ईशा गुप्ता, श्रीमती डॉ. राधा विष्ट पंवार, कंप्यूटर सहायक श्री पंकज सिंह बोहरा, श्री सुमित कौशल, श्रीमती पूनम राणा, पुस्तकालय सहायक सुश्री प्रगति राणा, तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण श्री दुर्गानाथ गोस्वामी, श्री देवराम व श्री अनिल कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं अन्य आगंतुक उपस्थित थे।

आवश्यक सूचना-इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ऐसे छात्र-छात्राएँ जिनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश ...
26/07/2025

आवश्यक सूचना-

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ऐसे छात्र-छात्राएँ जिनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने हेतु समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण एवं आवेदन करने से वंचित रह गए हैं।

शासन/विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तथा प्रवेश हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए स्नातक कक्षा में प्रवेश पंजीकरण व आवेदन पत्र भरने के लिए समर्थ पोर्टल पुनः दिनाँक 31 जुलाई 2025 तक खोल दिया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी समय पर अपना समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण व आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें।

पंजीकरण लिंक:-
1-https://ukadmission.samarth.ac.in/ 2-https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register

प्रवेश हेतु नीचे दिए गए महाविद्यालय का चयन करें - KU045- Shri Gurunanak Dev P.G. College, Nanakmatta Sahib (U.S.Nagar)

समस्त छात्रगण समय से अपना पंजीकरण व महाविद्यालय श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब का चयन करना सुनिश्चित करें, अंतिम तिथि का इंतजार न करें।

The Uttarakhand State Higher Education Admission Portal (UKHEAP) - 2025 is being introduced for admission into all UG Programmes in Uttarakhand State Universities (Kumaun University Nainital, Soban SIngh Jeena University Almora and Sridev Suman Uttarakhand University Badshahithol, Tehri Garhwal) for...

नानकमत्ता । महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपण।
17/07/2025

नानकमत्ता । महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपण।

Uttarakhand Ki Chingari

महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपणनगर के श्री गुरुनानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्त...
17/07/2025

महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षणगणों ने किया पौधारोपण

नगर के श्री गुरुनानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वाधान में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं शिक्षकगणों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेला की शुभकामनाएँ दी। प्राचार्य महोदया ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का केन्द्र है। उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला राज्य है, यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। ईधर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने हरेले पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण और प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा, शुद्ध जल और अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों के संरक्षण और प्रकृति की स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंकज सिंह बोहरा, बरुण सक्सेना, प्रगति राना, पूनम राना, देव राम, दुर्गानाथ गोस्वामी समेत कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

महाविद्यालय में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएड का परीक्षाफल शत प्रतिशत
04/07/2025

महाविद्यालय में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएड का परीक्षाफल शत प्रतिशत

Address

Near Dudhwala Kuwan, Gurudwara Road Shri Nanakmatta Sahib
Udham Singh Nagar
KHATIMA-SITARGANJNH-74

Opening Hours

Monday 9am - 2:30pm
Tuesday 9am - 2:30pm
Wednesday 9am - 2:30pm
Thursday 9am - 2:30pm
Friday 9am - 2:30pm
Saturday 9am - 2:30pm

Telephone

+919870654035

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib:

Share