
15/06/2024
कुछ अधूरे ख्वाब से तुम
कुछ अनकही बात से तुम
कुछ ठहरे लम्हात से तुम
कुछ बहके जज्बात से तूम
फिर भी मेरे दिल
में तुम ही तुम
कुछ छुया हुआ साय तुम
कुछ भूली बिसरी सी याद तुम
कुछ गरमी सी प्यास तुम
फिर भी मेरी उम्मीद तुम
सच पूछो तो मेरी सुबह शाम तुम
मेरे जीने की वजह तुम
Neena Koul