Meri kalam

Meri kalam meri kalam �

कुछ अधूरे ख्वाब से तुम कुछ अनकही बात से तुमकुछ ठहरे लम्हात से तुम कुछ बहके जज्बात से तूमफिर भी मेरे दिल  में तुम ही तुमक...
15/06/2024

कुछ अधूरे ख्वाब से तुम
कुछ अनकही बात से तुम
कुछ ठहरे लम्हात से तुम
कुछ बहके जज्बात से तूम
फिर भी मेरे दिल
में तुम ही तुम
कुछ छुया हुआ साय तुम
कुछ भूली बिसरी सी याद तुम
कुछ गरमी सी प्यास तुम
फिर भी मेरी उम्मीद तुम
सच पूछो तो मेरी सुबह शाम तुम
मेरे जीने की वजह तुम

Neena Koul

मुझमें कैद 🪟है  जाने कितनी आज़ादियां 🪽 इन आजादियों में कितनी कैद🪟 हूं मैंहूं मैं सख्त 🪨पर  कितनी  मोम 🕯️हूं मैं है ज़रा ...
31/05/2024

मुझमें कैद 🪟है

जाने कितनी आज़ादियां 🪽

इन आजादियों में

कितनी कैद🪟 हूं मैं

हूं मैं सख्त 🪨पर

कितनी मोम 🕯️हूं मैं

है ज़रा ज़रा ⏳मुझसे

पर इस ज़र्रे मे

कहा हूं मैं❓

Neena Koul

हा मैं मोहब्बत हूं  उम्र का लिहाज़ नही करती रूह में बस कर जीती हूँ कभी नही मरती  है र्दद कई सीने में पर मुँह से उफ नहीं क...
24/05/2024

हा मैं मोहब्बत हूं

उम्र का लिहाज़ नही करती

रूह में बस कर जीती हूँ

कभी नही मरती

है र्दद कई सीने में

पर मुँह से उफ नहीं करती

आखो में नमी भी मेरे

पर हसी होठो पर रखती हूं

हा मैं मोहब्बत हूँ

उम्र का लिहाज नहीं करती हूं

दास्ताने कई है

मेरी इस जहान में

पर हर जन्म में नयी कहानी बनती हूँ

हा मै मोहब्बत हूं

उम्र का लिहाज़ नही करती हूं

Neena Koul

Happy mother's day to everyone ❤️ ❤️ माँ मान नही अभिमान है माँ रिश्ता नही रिश्तो की खान है  माँ दरिया नहीं समुद्र है माँ...
12/05/2024

Happy mother's day to everyone ❤️ ❤️

माँ मान नही अभिमान है

माँ रिश्ता नही रिश्तो की खान है

माँ दरिया नहीं समुद्र है

माँ अतिम नही पहला प्यार है

माँ से ही कुल जहान है

शब्द छोटा है पर अर्थ विशाल है

Neena Koul

उलझी है जिंदगी थोड़ा सुलझा दो ना तुम क्यों है खामोशी सी यह बात बता दो ना तुम यह धागे जो है कच्चे से इन्हें जरा अपने रंग ...
06/05/2024

उलझी है जिंदगी थोड़ा सुलझा दो ना तुम

क्यों है खामोशी सी यह बात बता दो ना तुम

यह धागे जो है कच्चे से

इन्हें जरा अपने रंग में रंग दो ना तुम

मझघार में है नैया

इसे जरा पार लगा दो ना तुम

कहां तुम कहां हम

अलग से हम तुम

इस गिरहा को खोल कर

जरा नजदीक ला दो ना तुम

Neena Koul

मुझे सादगी से प्यार है मुझे श्रिंगार  की जरूरत नहीं अपने अक्स से दिल में उतर जाती हूंमुझे झूठ लफ्जों की जरूरत नहीं बिन म...
30/04/2024

मुझे सादगी से प्यार है

मुझे श्रिंगार की जरूरत नहीं

अपने अक्स से दिल में उतर जाती हूं

मुझे झूठ लफ्जों की जरूरत नहीं

बिन मतलब के रिश्ते निभा लेती हूं

मुझे मतलबी रिश्तों की जरूरत नहीं

जो हो दिल से मेरा हो

मुझे दिखावे की अपनेपन की जरूरत नहीं

हां हूं मैं जिद्दी

भी स्वाभिमानी भी

मुझे अदाओं की जरूरत नहीं

Neena Koul

मेरी तहरीर में लिपटेताबूत ना खोललफज जी  उठे तोखौफ से मर जाओगे तुमहै जंजीरें मे  बंधा दिल आज भी पास जो आओगे तो मोम  बन कर...
19/04/2024

मेरी तहरीर में लिपटे
ताबूत ना खोल

लफज जी उठे तो
खौफ से मर जाओगे तुम

है जंजीरें मे बंधा दिल आज भी
पास जो आओगे तो

मोम बन कर
पिंगल जाओगे तुम

जख्म जो लगे हैं
रूह पर

झांकोगे तो
खुद को भी

कातिल पाओगे
तुम

Neena Koul

इतना कुछ कह भी दूकितना कुछ रह जाता है कितनी भी बातें कर लूफिर भी यह मन कहां भर पाता हैकितना भी वक्त गुजार लूं तेरे साथ य...
13/04/2024

इतना कुछ कह भी दू

कितना कुछ रह जाता है

कितनी भी बातें कर लू

फिर भी यह मन कहां भर पाता है

कितना भी वक्त गुजार लूं

तेरे साथ यह वक्त भी कम पड़ जाता है

तुमसे दूर रहकर भी

अब यह मन नहीं लगता है

Neena Koul

जला  कर ज्योत मै करू तेरा दीदार माँआजा आजा तु  शेर पर सवार होके माँ अतुलनीय है रूप तेरा माँ चन्दा सूरज भी शरमाऐ माँ आजा ...
08/04/2024

जला कर ज्योत मै
करू तेरा दीदार माँ
आजा आजा तु शेर पर
सवार होके माँ
अतुलनीय है रूप तेरा माँ
चन्दा सूरज भी शरमाऐ माँ
आजा आजा तु शेर पर
सवार होके माँ
तेरा वर्णन कोई कर न पाये
तु वीरने में भी फूल खिले
डूब जाये जब नैया
तु किनारे पर पहुंचाये
जब-जब मैंने तुझे पुकारा
तुने आके दिया सहारा
आजा आजा शेर पर सवार होके माँ

एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है तेरा यादों मे आनाऔर फिर  ठहर जाना क्या से क्या कर‌ देता है वेजुबान छत  फिर से घ...
30/03/2024

एक तुम्हारा होना
क्या से क्या कर देता है
तेरा यादों मे आना
और फिर ठहर जाना
क्या से क्या कर‌ देता है
वेजुबान छत फिर से
घर बन जाती है
गीत से बन गए हो तुम
तुम को हरदम गुणगना
अच्छा लगता है
सर्द हवाओं के झोंके
सा तुम्हारा सर्पश
अच्छा लगता है
तुम्हें चाहना और चाहते
रहना जाने क्यू अच्छा सा
लगता है
तेरी बातों को मानना
और उन बातों तो से उम्मीद
बन जाना जाने
क्यू अच्छा लगता है

Neena Koul

ऐ जिन्दगी मुझे अपनेतौर तरीके सिखा देना ज्यादा ना कमजरूरत की बात बात देना पीछे देखने का वक्त हैना आगे बढ़ने की आरजू हैकिस...
22/02/2024

ऐ जिन्दगी मुझे अपने
तौर तरीके सिखा दे
ना ज्यादा ना कम
जरूरत की बात बात दे
ना पीछे देखने का वक्त है
ना आगे बढ़ने की आरजू है
किसी के होने न होने का
इक पाठ मुझे भी सिखादे
लोगों से पहले खुद की सोचूं
थोड़ा पत्थर दिल मुझे भी बना दे
अपनों की बात दिल में ना
लगे कोई भूलने का तरीका बता दें
चाह कर भी किसी को
याद न करूं
कोई ऐसी दवा बता दें
ऐ जिन्दगी तू लोगों के
रंग बदलते चेहरो को
पढ़ने की ऐसी किताब बना दे

Neena Koul

मिल जाना है जब सबको इस मिट्टी तो क्यों ना कुछ ऐसा कर जाये फैले फिजा में खुशबू इस तरह की हर जगहा हिंदुस्तान नजर आयेमहक रह...
26/01/2024

मिल जाना है जब
सबको इस मिट्टी
तो क्यों ना कुछ
ऐसा कर जाये
फैले फिजा में खुशबू
इस तरह की हर
जगहा हिंदुस्तान नजर आये
महक रहे सांसो में इस मिट्टी की
कफन सब तिरंगे का ओढ़ कर जाए
जय हिंद जय भारत
Neena Koul

Address

Udhampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meri kalam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Meri kalam:

Share

Category