JK Digital News Udhampur

JK Digital News Udhampur Dedicated To The Nation ,Society All Current News Update with 100 % authenticity
+919858077786
(2)

  Anil kumar S/O Jeet kumar R/O at present  W.No. 14 Sailan Talab Udhampur. If anyone found him kindly contact on this n...
28/10/2025


Anil kumar S/O Jeet kumar R/O at present W.No. 14 Sailan Talab Udhampur. If anyone found him kindly contact on this number.
9103164258

28/10/2025

Nine Held for Gambling; ₹4.04 Lakh Cash and Four Vehicles Seized by Jammu (Rural) Police in Jhajjar kotli.

28/10/2025

नगर परिषद उधमपुर द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत उधमपुर मुख्य बस स्टैंड से अवैध रूप से लगी रेडी-फड़ी को हटाया गया जिसके चलते कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की गई

28/10/2025

उधमपुर जिले के ओसू इलाके में एक तेंदुआ मृ+त पाया गया। सूचना मिलने पर वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को उधमपुर के टांडा रेस्क्यू पार्क ले जाया गया, जहाँ पशु चिकित्सकों की एक टीम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करेगी। विभाग ने आगे की जाँच शुरू कर दी है।

27/10/2025

निसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी। माता-पिता बनने का सपना होगा साकार। में पहली बार लगने जा रहा है Free Counseling Camp.
Contact No.9622644892 /8306994293

27/10/2025

*SK POLICE ACADEMY UDH ORGANISES GRAND PLEDGE-TAKING CEREMONY AS PART OF VIGILANCE AWARENESS WEEK*;

*SSP BENAM TOSH ADMINISTERED PLEDGE OF HONESTY AND INTEGRITY*

Udhampur, Oct 27 : As part of vigilance awareness week , a grand pledge-taking ceremony was organized at Sher-i-Kashmir Police Academy Udhampur where Deputy Director SSP Benam Tosh administered the integrity pledge to the hundreds of police officers and officials assembled on the occasion.

With a view to promote integrity, transparency and accountability in public life , the Vigilance Awareness Week is observed every year in the week in which the birthday of Sardar Vallabhbhai Patel falls . The Vigilance Awareness Week-2025 is being organized from 27th Oct to 2nd Nov on the theme " Vigilance: Our Shared Responsibility".

In his address , SSP Benam Tosh said that the objective of administering integrity pledge is to foster a culture of honesty ,integrity, transparency & credibility based on ethics and to sensitize the employees about the laws , rules & regulations relevant to their work for honest discharge of their duties ensuring fairness.

Congratulations   on your well deserved promotion to the next rank as Sgct
27/10/2025

Congratulations on your well deserved promotion to the next rank as Sgct

27/10/2025

Chamuda mata Damnote तहसील moungri में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी भी बेनाम तोष, अर्चना सलाथिया फाइनेंस डायरेक्टर (JKAS) व अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.. I

27/10/2025

डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन इनडोर हॉल सुभाष स्टेडियम में पहली नवंबर से 3 नवंबर तक किया जा रहा है उन्हें खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्रेशन करवा ले

27/10/2025

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में ऊधमपुर में एससी समाज का जोरदार प्रदर्शन: दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

ऊधमपुर, 27 अक्टूबर 2025 – जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के वनी (Bani) क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने और तोडफ़ोड़ किए जाने की घिनौनी घटना के विरोध में आज ऊधमपुर में एस.सी. समाज ने एक विशाल और जोरदार प्रदर्शन किया। ज़िला कठुआ में वनी क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने व तोडफ़ोड़ करने के विरोध में ऊधमपुर गुरु नाभादास समाज कल्याण परषिद के जिला प्रधान एवमं माहाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन के चेयरमैन सोमराज कुंडल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, संविधान विरोधी मुर्दाबाद, डॉ भीमराव अंबेडकर के विरोधी मुर्दाबाद और कठुआ प्रशासन ज़िंदा बाद के लगाए नारे।। गुरु नाभादास समाज कल्याण परिषद के जिला प्रधान एवं महाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सोमराज कुंडल की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एस.सी. समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य बिंदु: घटना की निंदा: प्रदर्शनकारियों ने कठुआ के वनी क्षेत्र में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने इस कृत्य को संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द पर सीधा हमला बताया। दोषियों पर कार्रवाई की मांग: प्रदर्शन के दौरान समुदाय ने एक स्वर में मांग की कि कठुआ प्रशासन और पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल संविधान विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करे और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे नारेबाजी: विरोध स्वरूप, प्रदर्शनकारियों ने "संविधान विरोधी मुर्दाबाद!" और "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरोधी मुर्दाबाद!" जैसे जोरदार नारे लगाए। यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि एस.सी. समाज अपने प्रतीकों के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन पर विश्वास: प्रदर्शन के अंत में, प्रदर्शनकारियों ने कठुआ प्रशासन से मांग की कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वनी क्षेत्र में प्रतिमा की सुरक्षा सुनिश्चित करे और समाज के भीतर पनप रहे द्वेष को समाप्त करने के लिए कदम उठाए। सोमराज कुंडल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करना केवल एक पत्थर की मूर्ति को तोड़ना नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के संविधान और दलित समुदाय के सम्मान को ठेस पहुँचाने का घिनौना प्रयास है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं कर दिया जाता।" एस.सी. समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो यह विरोध प्रदर्शन ऊधमपुर के अलावा अन्य जिलों में भी एक बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा।
इस मौके पर महाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन एवं गुरु नाभादास समाज कल्याण परिषद के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया वहीं कुंदन लाल ललोत्रा, राज कुमार कुंडल, ओम प्रकाश, कालू राम कुंडल, अशोक कुमार, संजय कुमार, केवल कुमार बाबा, सुभाष कुमार, पूर्व पंच अश्वनी दराई, अमित कुमार, अमित कुमार व ओर भी कई बुद्विजीवी लोग प्रदर्शन में शामिल थे।।

27/10/2025

उधमपुर के तिरछी गंडाला के लोगों द्वारा ज़िला प्रशासन के खिलाफ किया गया प्रदर्शन कहां टेंट में रहना अब हो रहा है मुश्किल...

Address

Ud
Udhampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK Digital News Udhampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JK Digital News Udhampur:

Share