27/10/2025
डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में ऊधमपुर में एससी समाज का जोरदार प्रदर्शन: दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
ऊधमपुर, 27 अक्टूबर 2025 – जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के वनी (Bani) क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने और तोडफ़ोड़ किए जाने की घिनौनी घटना के विरोध में आज ऊधमपुर में एस.सी. समाज ने एक विशाल और जोरदार प्रदर्शन किया। ज़िला कठुआ में वनी क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने व तोडफ़ोड़ करने के विरोध में ऊधमपुर गुरु नाभादास समाज कल्याण परषिद के जिला प्रधान एवमं माहाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन के चेयरमैन सोमराज कुंडल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, संविधान विरोधी मुर्दाबाद, डॉ भीमराव अंबेडकर के विरोधी मुर्दाबाद और कठुआ प्रशासन ज़िंदा बाद के लगाए नारे।। गुरु नाभादास समाज कल्याण परिषद के जिला प्रधान एवं महाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सोमराज कुंडल की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एस.सी. समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य बिंदु: घटना की निंदा: प्रदर्शनकारियों ने कठुआ के वनी क्षेत्र में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने इस कृत्य को संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द पर सीधा हमला बताया। दोषियों पर कार्रवाई की मांग: प्रदर्शन के दौरान समुदाय ने एक स्वर में मांग की कि कठुआ प्रशासन और पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल संविधान विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करे और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे नारेबाजी: विरोध स्वरूप, प्रदर्शनकारियों ने "संविधान विरोधी मुर्दाबाद!" और "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरोधी मुर्दाबाद!" जैसे जोरदार नारे लगाए। यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि एस.सी. समाज अपने प्रतीकों के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन पर विश्वास: प्रदर्शन के अंत में, प्रदर्शनकारियों ने कठुआ प्रशासन से मांग की कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वनी क्षेत्र में प्रतिमा की सुरक्षा सुनिश्चित करे और समाज के भीतर पनप रहे द्वेष को समाप्त करने के लिए कदम उठाए। सोमराज कुंडल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करना केवल एक पत्थर की मूर्ति को तोड़ना नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के संविधान और दलित समुदाय के सम्मान को ठेस पहुँचाने का घिनौना प्रयास है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं कर दिया जाता।" एस.सी. समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो यह विरोध प्रदर्शन ऊधमपुर के अलावा अन्य जिलों में भी एक बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा।
इस मौके पर महाशा बिरादरी पॉजिटिव एसोसिएशन एवं गुरु नाभादास समाज कल्याण परिषद के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया वहीं कुंदन लाल ललोत्रा, राज कुमार कुंडल, ओम प्रकाश, कालू राम कुंडल, अशोक कुमार, संजय कुमार, केवल कुमार बाबा, सुभाष कुमार, पूर्व पंच अश्वनी दराई, अमित कुमार, अमित कुमार व ओर भी कई बुद्विजीवी लोग प्रदर्शन में शामिल थे।।