Media one plus udhampur

Media one plus udhampur Media one plus udhampur

04/07/2025

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उधमपुर श्री वीरेंद्र सिंह भाऊ ने एक पत्रकार वार्ता कर जानकारी साझा की कहा कि "राष्ट्र के लिए मध्यस्थता" सीजेआई और मुख्य न्यायाधीश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामलों के प्रभावी समाधान और लंबित मामलों को कम करने के लिए शुरू किया गया एक विशेष 90-दिवसीय अभियान है।

04/07/2025
04/07/2025

उधमपुर नगर परिषद में लगे फिर गंदगी के बड़े-बड़े ढेर जिसका कारण है उधमपुर में नगर परिषद की सफाई कर्मचारियों की काम छोड़ो हड़ताल नगर परिषद की सफाई कर्मचारी अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर लगातार काम छोड़ो हड़ताल पर हैं

04/07/2025

Locals still live in fear after 3 People Dead in Dhar Sakri kotranka Rajouri due to E coli

5 poluutted springs sealed in village

A DEEPANKER GUPTA UPDATE

04/07/2025

आज, एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली ने उधमपुर में जनरल जोरावर सिंह एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। केंद्र में वर्तमान में 3,000 कैडेट हैं, जो ड्रिल, हथियार संचालन, फायरिंग, नेतृत्व, राहत, चिकित्सा सहायता और अन्य युद्ध जैसे पाठ्यक्रमों में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए मेजर जनरल बेवली ने घोषणा की कि जम्मू, कश्मीर और लेह-लद्दाख के 12,000 एनसीसी कैडेटों को पूरे साल उधमपुर के इस केंद्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की प्रबल भावना पैदा करना है। एनसीसी प्रशिक्षण को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, कैडेटों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ड्रोन संचालन में विशेष पाठ्यक्रम भी दिए जाएंगे। यह दूरदर्शी दृष्टिकोण कैडेटों को राष्ट्रीय रक्षा और भविष्य की तकनीकी चुनौतियों दोनों के लिए तैयार करता है, जिसमें आईआईटी जम्मू और जम्मू-कश्मीर साइबर पुलिस के विशेषज्ञ इन मॉड्यूल में योगदान दे रहे हैं।

04/07/2025

फिजा में शिव का राग, हर ओर महादेव का नाम

▶️हर-हर महादेव की गूंज, भक्ति में चूर जनसमूह

12342 ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन

6411 जम्मू से आज भी निकले

दीपांकर गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

04/07/2025

श्री बाबा मानसर देवता जी के आज के दर्शन कर लो।
जय श्री बाबा मानसर जी की🙏🏻🙏🏻🔱🔱🚩🚩

03/07/2025

ऊधमपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बट्टल बॉलियां में "कोका कोला"क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है जिसमे आज भी कई टीमो के मैच हुए जिसमे मास्टर भगवान दास मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए इस अवसर पर कैप्टन योगराज सिंह राठौर,विक्की शर्मा, कुलदीप शर्मा, पिंटू राजपूत, विजय कुमार, रिंकू शर्मा,अनिल शर्मा, मगल दास, रजत शर्मा व जीवन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

03/07/2025

KHABAR DIN BHAR UPDATE ON 03-07-2025

STAR WRESTLERS BANIA MIN AND ISHAQ AHMAD (BOTH NATIONAL CHAMPIOSHIPS.)BOTH OF YOU SHOWCASED REMARKABLE SKILL,TEAM WORK A...
03/07/2025

STAR WRESTLERS BANIA MIN AND ISHAQ AHMAD
(BOTH NATIONAL CHAMPIOSHIPS.)

BOTH OF YOU SHOWCASED REMARKABLE SKILL,TEAM WORK AND DETERMINATION THROUGHOUT THE WORLD POLICE AND FIRE GAMES -2025 HELD AT BIRMINGHAM, ALABAMA, USA W.E.F 27TH JUNE TO 6TH JULY -2925 ULTIMATELY CLINCHING THE TWO GOLD MEDALS. BIG CONGRATULATIONS ON THIS HISTORIC WIN.

IT IS A PRIDE MOMENT TO THE NATION AND THE LOCAL COMMUNITY OF JAMMU AND KASHMIR. WE THE PEOPLE OF JAMMU AND KASHMIR ARE PROUD OF YOU.

AGAIN CONGRATULATED BOTH OF YOU FOR YOUR GREAT ACHIEVEMENT AND WISHED ALL THE BEST FOR SETTING SIMILAR RECORD IN FUTURE.

GOD ALWAYS BLESS YOU .

SHIV KUMAR SHARMA
PRESIDENT
J&K INDIAN STYLE WRESTLING ASSOCIATION.

03/07/2025

उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवा गौरव त्यागी द्वारा जैविक खेती के संदेश को लेकर भारत अन्न शुद्धि पदयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी शुरू की गई है जिसके चलते 26 जुलाई को कश्मीर के लाल चौक से पदयात्रा करते हुए आज उधमपुर पहुंचे वहीं गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जैविक खेती के प्रति प्रेषित कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि जैविक खेती के क्या-क्या फायदे हैं जिससे किसानों की आमदनी भी अच्छी होगी और लोग बीमारियों से भी दूर रहेंगे उन्होंने कहा कि वह खुद एक बीमारी से ग्रस्त है इसके बाद उन्होंने शुद्ध भोजन लेना शुरू किया और उससे उन्हें काफी लाभ मिला जिसके बाद उन्होंने खुदजैविक खेती करना शुरू किया

03/07/2025

इस्कॉन मंदिर के सदस्यों द्वारा आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4 तारीख को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी... उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रथ यात्रा मे भाग लेकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें

Address

Udhampur

Telephone

+919086522744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media one plus udhampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media one plus udhampur:

Share