Brilliant Target academy

Brilliant Target academy "Compitition exam से घबराए मरीजों का डॉक्टर"

केवल मेरे शरीर को विद्यालय पहुँचने में देरी हुई है, मेरा मन, आत्मा,  ध्यान 24 घण्टे विद्यालय में ही रहता है। यहाँ तक कि ...
30/06/2025

केवल मेरे शरीर को विद्यालय पहुँचने में देरी हुई है, मेरा मन, आत्मा, ध्यान 24 घण्टे विद्यालय में ही रहता है। यहाँ तक कि आधार वाली फोटो तो एक पल के लिए भी विद्यालय से अलग नहीं होता। इसलिये मेरे हाँड़ मास के शरीर के विद्यालय में पहुँचने को गंभीरता से ना लें।

स्कूल में गैरहाज़िर मिले सहायक अध्यापक का अधिकारी को जवाब📝😁

26/06/2025

पैसा चाहे कितना भी हो आप मौत से बच नहीं सकते

क्योंकि इंसान अमीर तो हो सकता है लेकिन अमर नहीं...!

25/06/2025

इन कब्ज़ के मरीजों को किस हकीम ने बता दिया है कि पानी में हल्दी घोल कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से सही जो जाती है...

19/06/2025

कांस्टेबल भर्ती हुए 60 हज़ार में से 59 हज़ार ने इंस्टाग्राम ID में नाम के पीछे COP लगा दिया है, 58 हज़ार ने पुलिस वाले बक्से के साथ वीडियो डाल दी है, 57 हज़ार ने लखनऊ जाते हुए की वीडियो पेल दी है, कोई बक्सा उठा पटककर "जय पुलिस, पुलिस भगवान है" चिल्लाते वीडियो बना रहा है, कोई गांव से दाढ़ी बनवाते, खाते, हगते, जाते DJ पर थार में खड़े नाचते हुए वीडियो पेल रहा है, एक तो ट्रेनिंग पर जाते "हर करम अपना करेंगे" पर ऐसे रो रहा है जैसे अंडमान की सेलुलर जेल सजा काटने जा रहा हो या ट्रेनिंग सेंटर पाकिस्तान मिल गया हो...

भगवान कसम पहले भी लोग कॉन्स्टेबल भर्ती हुए, पर ऐसा चुतियापा पहली बार देखने को मिल रहा है....!!!

11/06/2025

// आप मुस्कुराओ तो सही
जिंदगी परेशान करना छोड़ देगी 🙂🙂 //

दिल ना उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो हैहर वो शाम जिस रोज़ सूरज ढल जाता है। और क्षितिज अं...
03/06/2025

दिल ना उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

हर वो शाम जिस रोज़ सूरज ढल जाता है। और क्षितिज अंधेरों से भर जाता है। वह शाम आख़िरी शाम नहीं होती है। चाँद और तारें भी तो मुसाफ़िर का साथी होते हैं। वहीं तो जगाते हैं पूरी रात। दिखाते है नया रास्ता।

वेल डन श्रेयस अय्यर। एक कदम से तुम मात खा गए। वरना दुनिया आज देखती कि BCCI को झुकाने वाला एक खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ियों का झुंड लेकर स्वर्ण सिंहासन पर दावा कर बैठा था। तुम ऐसे ही खेलते रहो। तुम्हें देखना रोहित शर्मा को देखने जितना सुख देने लगा है।

तुम्हें देखकर विश्वास होता है कि रोहित और विराट के बाद हमारे पास उनका उत्तराधिकारी विश्वस्तरीय प्लेयर मौजूद है।
कल का पूरा क्षितिज तुम्हारा है ... ❤️

17 साल से लाखों मिम बने हर किसी ने मजाक बनाया लेकिन आरसीबी प्रशंसकों ने 17 साल से हिम्मत नहीं हारी एक टीम के साथ वर्षो स...
03/06/2025

17 साल से लाखों मिम बने हर किसी ने मजाक बनाया लेकिन आरसीबी प्रशंसकों ने 17 साल से हिम्मत नहीं हारी एक टीम के साथ वर्षो से जुड़े रहे उनके हर हार मे उनके साथ खड़े रहे ये जीत उन लाॅयल आरसीबी फैंस की है जिन्होंने इस पल के लिए कई वर्षो तक मन्नतें माँगी है...❤️👑🧿🌻

जीवन के इस सफ़र में हम उसी दिन बड़े हो जाते हैं,जिस दिन अपने आँसू स्वयं पोंछकर खड़े हो जाते हैं !
03/06/2025

जीवन के इस सफ़र में हम उसी दिन बड़े हो जाते हैं,
जिस दिन अपने आँसू स्वयं पोंछकर खड़े हो जाते हैं !

03/06/2025

यदि आप एक महिला हैं, तो आपका लुक और फिगर मायने रखता है।

लेकिन यदि आप एक पुरुष हैं तो आपका बटुआ मायने रखता है। ये दुनिया कि एक काली सच्चाई है...!

01/06/2025

जिसे घुटने मोड़कर सोना आ गया, उनके जीवन में कोई भी चादर छोटी नहीं पड़ती..! 🙏

31/05/2025

जैसे अब हर कोई रील बनाने के पीछे पडा है

वह दिन दूर नहीं जब दीवारों पर लिखा मिलेगा रील बनाने की आदत छुड़वाएं - मिले हर बुधवार पुराने बस स्टैंड के पीछे...!

29/05/2025

खराब रिजल्ट हो तो गलत कदम मत उठाना मार्कशीट एक कागज का टुकड़ा है..
और तुम किसी के जिगर के टुकड़े हो...

Address

Ujhani

Telephone

9410697030

Website

https://t.me/brillianttargetacademy

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brilliant Target academy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Brilliant Target academy:

Share