Divya Ujjain

Divya Ujjain Full News Of M.P.

06/05/2022
जनकल्याण के उद्देश्य से राजू महाराज जी के निर्देशन में ऋण मुक्तेश्वर धाम पर 1100 दीप प्रज्वलित किए गए
28/02/2022

जनकल्याण के उद्देश्य से राजू महाराज जी के निर्देशन में ऋण मुक्तेश्वर धाम पर 1100 दीप प्रज्वलित किए गए

NHI NEWS NETWORK MOBILE -+91 8770772248WEBSITE : newshulchalindia.comMali id : [email protected]

घट्टिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक की 24 घंटे उपलब्धता का आदेश जारी।घट्टिया रविवार की रात्रि में सामुदायि...
31/01/2022

घट्टिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक की 24 घंटे उपलब्धता का आदेश जारी।
घट्टिया रविवार की रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण मरीज को समय पर उपचार न मिलने के कारण हुए हंगामे के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेंद्र सिंह दांगी ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए अपने पत्र क्रमांक 2022/ 127 /दिनांक 31/1 /2022 मैं 24 घंटे एक चिकित्सक की चिकित्सालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर इसकी प्रति जिला कलेक्टर उज्जैन, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटिया को सूचनार्थ प्रेषित की है।

31/01/2022

घट्टिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह बीएमओ के खिलाफ ग्रामीण जनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

घट्टिया अपनी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते हमेशा अखबारों की सुर्खियों में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया के बीएमओ अनुज शल्या के खिलाफ एक मरीज के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी को व थाना प्रभारी को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपकर लापरवाह नियमों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की

31/01/2022

*ब्रेकिंग भोपाल*

मिर्ची बाबा ने आज वैरसिया पहुँचकर गौशाला का निरीक्षण किया।

मिर्ची बाबा ने कहा कि गौशाला में 500 गाय तड़प-तड़प लर मर गईं।

मिर्ची बाबा ने सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार्यशैली की तुलना रावण से की!

मिर्ची बाबा ने कहा कि बीजेपी सरकार में भूख से मर रही गाय।

प्रदेश के हर गौशाला का निरीक्षण करूँगा- मिर्ची बाबा

30/01/2022

*क्षिप्रा शुद्धिकरण से बढ़कर पुण्य का कोई कार्य नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान, खान नदी का प्रदूषित जल क्षिप्रा में मिलने से रोका जाएगा, सप्तसागर के संरक्षण के लिए किए जाएंगे प्रयास, क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए कराएंगे वैज्ञानिक परीक्षण, मुख्यमंत्री श्री चौहान से उज्जैन के साधु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट*

उज्जैन 30 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पवित्र नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण से बढ़कर मेरे लिए पुण्य का कोई कार्य नहीं है। खान नदी का प्रदूषित जल क्षिप्रा में मिलने से रोकने के लिए कार्य-योजना बनाई जाएगी। वैज्ञानिक परीक्षण कराकर क्षिप्रा का शुद्धिकरण तेजी से कराएंगे। उन्होंने कहा कि संतों के सुझावों एवं भावनाओं का पूरा आदर करते हुए सर्वेक्षण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर उज्जैन के साधु समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल-श्रीफल भेंटकर और पुष्पाहार पहनाकर साधु- संतों का सम्मान किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साधु-संतो की भावनाओं का पूरी तरह आदर करते हुए हम सब मिलकर क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उज्जैन में सप्तसागर के संरक्षण के भी प्रयास किए जाएंगे। सप्तसागर पर किसी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को महंत डॉ. रामेश्वर दास ने बताया कि इंदौर से छोड़े जाने वाला प्रदूषित जल खान नदी के माध्यम से क्षिप्रा में मिलता है। इससे क्षिप्रा का जल प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी मोक्षदायिनी है। क्षिप्रा को प्रदूषण से बचाने के लिए उन्होंने त्रिवेणी से कालियादेह-महल तक 13 किलोमीटर लंबी खुली नहर बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के 147 स्थानों के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।

प्रातिनिधि मंडल में महंत डॉ. रामेश्वरदास, महंत श्री रामेश्वरगिरी, महंत श्री राघवेन्द्र दास, महंत श्री देवगिरी, महंत श्री काशीदास, महंत श्री प्रेमगिरी, महंत श्री रामचंद्रदास, महंत श्री सेवानंद गिरी, महंत श्री विशालदास, महंत श्री दिग्विजयदास, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास,

घर चलो घर घर चलो।अभियान को।लेकर बैठक सम्पन्न।
30/01/2022

घर चलो घर घर चलो।अभियान को।लेकर बैठक सम्पन्न।

NHI NEWS NETWORK MOBILE -+91 8770772248WEBSITE : newshulchalindia.comMali id : [email protected]

घटिया क्षेत्र में दो दिवसीय टूर्नामेंट का होगा आयोजन
30/01/2022

घटिया क्षेत्र में दो दिवसीय टूर्नामेंट का होगा आयोजन

NHI NEWS NETWORK MOBILE -+91 8770772248WEBSITE : newshulchalindia.comMali id : [email protected]

30/01/2022

विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ भृत्य ने की अभद्रता

मैं लिखता हूं अपने हिसाब से,मेरी कलम किसी की सोच की जागीर नहीं है...
29/11/2021

मैं लिखता हूं अपने हिसाब से,
मेरी कलम किसी की सोच की जागीर नहीं है...

मैं लिखता हूं अपने हिसाब से ,मेरी कलम किसी की सोच की जागीर नहीं है....
30/10/2021

मैं लिखता हूं अपने हिसाब से ,मेरी कलम किसी की सोच की जागीर नहीं है....

Address


Telephone

+919131683337

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divya Ujjain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divya Ujjain:

Shortcuts

Share