Rahul Upadhyay

Rahul Upadhyay लत हिन्दुगिरी की लगी हैं, तो नशा अब सरे आम होगा,
हर लम्हा मेरे जीवन का सिर्फ, हिन्दुत्व के नाम होगा।

28/11/2025
28/11/2025

आइए हम सब मिलकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ये नौ संकल्प लें और भारत को भव्य बनाएं।

27/11/2025
श्री अयोध्या श्री राम मंदिर में धर्म ध्वजा 🛕🚩25 नवंबर 2025 को, श्री अयोध्या में श्री राम मंदिर के ऊपर भगवा धर्म ध्वज को ...
25/11/2025

श्री अयोध्या श्री राम मंदिर में धर्म ध्वजा 🛕🚩

25 नवंबर 2025 को, श्री अयोध्या में श्री राम मंदिर के ऊपर भगवा धर्म ध्वज को औपचारिक रूप से फहराया जाएगा।।

झंडे की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है।

भगवा रंग त्याग, ताकत और वीरता का प्रतीक है।

जैसा कि वाल्मीकि रामायण में बताया गया है, धर्म ध्वज पर तीन पवित्र निशान होते हैं:

1. सूर्य - जो सत्य और प्रकाश को दिखाता है

2. ओम - जो हमेशा रहने वाली ब्रह्मांडीय ध्वनि को दिखाता है

3. कोविदार का पेड़ - जो जीत और खुशहाली को दिखाता है

झंडा 190 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर फहराया गया।

यह घटना इस बात की ऐतिहासिक पुष्टि होगी कि धर्म की जीत हमेशा रहेगी।
*जय श्री राम*🙏🏻🚩

19/11/2025

#अधर्म के #बढ़ते साये में #जुबां_खोलेगा कौन ??
यदि #हम भी #चुप_रहे तो फिर #बोलेगा कौन ?? 🔥

🚩 🚩🙏 ्री_राम 🙏🚩🚩

इतिहास रच दिया! 🏊‍♀️ कांचनमाला पांडे ने विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में 200-मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गर्...
28/04/2025

इतिहास रच दिया! 🏊‍♀️ कांचनमाला पांडे ने विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में 200-मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गर्व का अनुभव कराया है! 🏅 उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि ने उनकी कड़ी मेहनत और अदम्य जज़्बे को साबित कर दिया है। 🎉 बधाई हो, कांचनमाला! 🌟 आप न केवल भारत की शान हैं, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं! 💪👏
#ब्राह्मण

Address

Surel
Ujjain
456337

Telephone

+916260375636

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Upadhyay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Upadhyay:

Share