30/05/2021
Hindi Me Jankari
Home Make Money Online
WinZO Game खेल कर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप भी मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तोह ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए वोह भी मोबाइल फ़ोन से, जरुर पसंद आएगा.
खेलना किसे पसंद नहीं होता, चाहे वो छोटे बच्चे हो या कोई बुजुर्ग, सभी को खेलना पसदं होता है. क्यूंकि खेल खेलने की कोई आयु नहीं होती है. आप जब चाहे अपने मनोरंजन के लिए कोई भी खेल सकते हैं.
वहीँ अगर में आप लोगों से कहूँ की खेलने के साथ साथ आप अगर पैसे भी कमा सकते हैं, तब जरुर से आपको ये यकीन नहीं हो सकता है. क्यूंकि खेल खेलने के कोई भला हमें पैसे क्यूँ प्रदान करेगा. बस इसी बात का जवाब है आज का यह article जो की एक एक ऐसे Online Game के ऊपर है जो की आपको खेलने के पैसे प्रदान करता है.
आज मैं आप लोगों को जिस game के विषय में बताने वाला हूँ वो है Winzo Games. आप इसे कहाँ से download कर सकते हैं, इसे कैसे खेला जाता है, कैसे आप अपने पैसे withdraw कर सकते हैं, इत्यादि के विषय में अगर आपको detailed में जानना है तब आपको यह post पूरा पढना होगा. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
अनुक्रम दिखाएँ
Online Gaming भारत में
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
जैसे की आप जानते होंगे की भारत दुनिया का दुसरे ऐसा राष्ट्र है जिसके पास Internet का बहुत बड़ा जाल है और यहाँ जनसँख्या के ज्यादा होने के कारण लोग internet का बहुत ज्यादा इस्तमाल करते हैं. वहीँ Online Gaming में भारत उभरता हुआ नज़र आ रहा है. इसी लिए अक्सर लोग यह धुन्द्ते रहते है के ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए?
इसलिए भारत बहुत से gaming companies के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है. जहाँ भारत की current e-Sports revenue करीब $800 million के करीब है. वहीँ आने वाले समय में 5 गुना बढ़ने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है. ज्यादातर भारतीयों के पास budget friendly smartphones के होने से और सस्ते data packs के होने से e-sports, online gaming की भी popularity बढ़ रही है.
E-Sports के साथ Real Money integrate हो जाने से, online gaming industry में competition का होना एक आम सा बात है. इसमें players को अपने gaming skills के बदौलत reward मिलने से उनमें खेलने की भावना बहुत बढ़ जा रही है. ये उन्हें और अधिक खेलने को प्रेरित कर रही है जिससे वो और ज्यादा कमा सकें.
WinZO Gaming क्या है?
Game khel kar paise kamaye app
WinZO ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए
WinZO, यह भारत का पहला और सबसे बड़ा Real Money Gaming platform है. इसकी दो currently available apps, WinZO Games (जो की Play Store में है) और WinZO Gold (जिसे आप site से download कर सकते हैं), ये बहुत ही जल्द ज्यादा popular हो रहे हैं.इनके ज्यादा popular होने का मुख्य कारण है इनकी strong reward scheme जो users को Multiple Easy Cash Winning Opportunities प्रदान कर रही है.
WinZO ने बहुत ही कम समय में करीब 3+ million household की user base बना चूका है, जहाँ 75% audience vernacular language में यह खेल खेलती है, भारत के करीब 1500+ cities में. WinZO अपना ज्यादा emphasis एक strong T3/T4 vernacular community बनाने में विस्वास रखता है.
WinZO किन भाषाओं में उपलब्ध है?
फिलहाल ये करीब 8 major languages में उपलब्ध है (Hindi, English, Bengali, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu, और Kannada).
WinZO का क्या लक्ष्य है और इसमें कैसे आप कमा सकते हैं?
WinZO का मुख्य लक्ष्य है skilled players को उनके कुसलता के लिए पुरस्कृत करना. इसलिए WinZO users को various Games और Gaming Formats प्रदान करता Players इसमें बहुत से on-going tournaments और contests में participate कर सकते हैं और सच में real Cash Prizes जीत सकते हैं, वो भी उनके ranks/ skill के आधार पर. इसके developers लगातार इसमें नए features, deals को update करते रहते हैं इसके platform dosto achhi lgihoto like and share and comments jrurkijega