Srishti Sangeet Kala Sanskriti Shaikshanik Sansthaan Ujjain

  • Home
  • India
  • Ujjain
  • Srishti Sangeet Kala Sanskriti Shaikshanik Sansthaan Ujjain
https://youtu.be/bsgYt8pt_pg
02/08/2022

https://youtu.be/bsgYt8pt_pg

काँसमाँस माल उज्जैन दिपावली उत्सव चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन की श्रृंखला मे "सरगम सुर साधना संगीत .....

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन (रजि) द्वारा रविवार को प्राकृतिक सौंदर्य एवं सावन के झूलो के आनं...
31/07/2022

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन (रजि) द्वारा रविवार को प्राकृतिक सौंदर्य एवं सावन के झूलो के आनंद लेते हुए संस्था के बच्चों ने गीत संंगीत एवं भोजन का आनंद ले ते हुए।

18/07/2022

सृष्टि संस्था के बच्चों द्वारा संस्था अध्यक्ष पंकज पांचाल का जन्मदिन मनाया गया। सभी बच्चों का सहृदय धन्यवाद।

https://youtu.be/tWIYX5GPMgYसृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन के तत्वावधान मे गुरूपूर्णिमा का भव्य...
14/07/2022

https://youtu.be/tWIYX5GPMgY
सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन के तत्वावधान मे गुरूपूर्णिमा का भव्य आयोजन किया। जिसमे बच्चों द्वारा गुरु पुजन कर गायन, वादन कि प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में कालिदास महाविद्यालय के सेवनिवृत (ताल गुरू) "श्री वसंत जी केलकर" रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला मे संस्थान के बच्चों कामक्षी ,नंदनी, रिषभ, ललित, संदिप, शुभम, नैतिक, नेहा, सुधांशु, निकुंज, निरज, जानवी, यश, ने प्रस्तुती से सभी का मन मोह लीया। संचालन रितू दायमा ने कीया । आभार संस्था अध्यक्ष (सारंगी वादक) श्री पंकज पांचाल ने माना।
https://youtu.be/NwfMNjlQuOA

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन के तत्वावधान मे गुरूपूर्णिमा का भव्य आयोजन किया। जिसमे ....

Addmission open Music and Dance classes
26/06/2022

Addmission open Music and Dance classes

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन की शिष्या कु. नेहा चौरसिया एवं मास्टर जावेद खान द्वारा विश्व संग...
23/06/2022

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन की शिष्या कु. नेहा चौरसिया एवं मास्टर जावेद खान द्वारा विश्व संगीत दिवस के आवसर पर हारमोनियम बिट्स संस्था मै अपनी फिल्मी गाने कि प्रस्तुती प्रस्तुत की एवं संस्था के अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती प्रीति दिक्षित , सचिव श्री जयंत रावल (गोलू) जी एवं कार्यक्रम सयोजक श्री मुकेश शिंदे जी द्वारा कु. नेहा चौरसिया एवं मा. जावेद खान को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के फिल्म डायरेक्टर श्री दिलीप सेन जी रहे।

22/06/2022
सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन की शिष्या कु. नेहा चौरसिया द्वारा विश्व संगीत दिवस के आवसर पर हा...
21/06/2022

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन की शिष्या कु. नेहा चौरसिया द्वारा विश्व संगीत दिवस के आवसर पर हारमोनियम बिट्स संस्था मै अपनी गायन कि प्रस्तुती प्रस्तुत की एवं संस्था के अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती प्रीति दिक्षित , सचिव श्री जयंत रावल (गोलू) जी एवं कार्यक्रम सयोजक श्री मुकेश शिंदे जी
द्वारा कु. नेहा चौरसिया को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के फिल्म डायरेक्टर श्री दिलीप सेन जी रहे।

फेसबुक - https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5153965021390775&id=100003319842644यूट्यूब. https://youtu.be/c_drG4...
21/06/2022

फेसबुक - https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5153965021390775&id=100003319842644
यूट्यूब. https://youtu.be/c_drG41lmU4
हिंदुस्तानी फिल्म जगत की जाने मानी हस्ति प्रसिद्ध संगीतकार , फिल्म डायरेक्टर, राईटर आदरणीय दिलीप सेन–समीर सेन जी जिनहोने . आईना (1993 फ़िल्म)
आग (1994 फ़िल्म), आशिक मस्ताने, इतिहास (1997 फ़िल्म), कोहराम, जीना मरना तेरे संग, द डॉन, मुकाबला (1993 फ़िल्म), ये दिल्लगी, लोहपुरुष, वीर (1995 फ़िल्म), सिकंदर सड़क का, हकीकत (1995 फ़िल्म) हाऊसफुल 2 जैसे अनेकों फिल्मे बनाई । आपके इस कार्य से अभिभूत हो कर आपको "सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान उज्जैन" द्वारा शाल,श्रीफल, दुपट्टे से सम्मान किया गया। दो दिवसीय विश्व संगीत दिवस का संगीत महाकुंभ जिसमे 300 से ज्यादा गुणी कलाकारो अपनी कला का प्रदर्शन किया। जीसमे मुझे भी सारंगी के स्वरो से आहुति देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती प्रीति दिक्षित , सचिव श्री जयंत रावल (गोलू) जी एवं कार्यक्रम सयोजक श्री मुकेश शिंदे जी के इस अद्भुत संगीत महाकुंभ आयोजित करने हेतू का भी पदाधिकारी यो का सृष्टि संस्थान द्वारा सम्मान किया गया। एवं सफल आयोजन कि बहुत बहुत शुभकामनाएं

संगीत प्रशिक्षण सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान  उज्जैन मध्यप्रदेश (रजि)
12/05/2022

संगीत प्रशिक्षण सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन मध्यप्रदेश (रजि)

विश्व की जानी मानी संस्था "स्पिक मेके"(नई दिल्ली) के संस्थापक आधार स्तंभ पद्मश्री "किरण सेठ जी" जो की वर्तमान मे पूरे भा...
06/05/2022

विश्व की जानी मानी संस्था "स्पिक मेके"(नई दिल्ली) के संस्थापक आधार स्तंभ पद्मश्री "किरण सेठ जी" जो की वर्तमान मे पूरे भारत वर्ष की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं । उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में परम आदरणीय से रूबरू हो कर अपना एवं संस्था का परिचय देने का अवसर प्राप्त हुआ मिटींग के पश्चात "सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान (रजि.) उज्जैन " द्वारा मालवा पारम्परिक से सम्मान कर आशिर्वाद प्राप्त कीया

आदरणीय श्री दुर्गेश सूर्यवंशी जी ने अल्प समय मे इतनी उपलब्धी प्राप्त कर उज्जैन शहर को गौरवान्वित कीया है। उनकी इस अनुठी ...
05/05/2022

आदरणीय श्री दुर्गेश सूर्यवंशी जी ने अल्प समय मे इतनी उपलब्धी प्राप्त कर उज्जैन शहर को गौरवान्वित कीया है। उनकी इस अनुठी उपलब्धी हेतू एवं संस्था अगम पर "सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान (रजि.) उज्जैन" द्वारा सम्मानित किया गया। श्री दुर्गेश सूर्यवंशी जी की उपलब्धी कुछ इस प्रकार है।
* महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार प्राप्त।
* गणतंत्र दिवस 2015 के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से संवाद।
* संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगाड़ा वादन में यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप प्राप्त
* मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय रासेयो पुरस्कार प्राप्त।
* गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
* राष्ट्रीय युवा उत्सव रायपुर छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चरैवेति सम्मान प्राप्त।
* माँ तुझे प्रणाम योजना में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक्सपोजर विजिट।

*दायित्व:-*
कार्यक्रम अधिकारी-राष्ट्रीय सेवा योजना
जिला मंत्री-संस्कार भारती
प्रचार प्रमुख-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
सहायक प्राध्यापक-फ्यूचर विजन कॉलेज
*कार्य अनुभव:-*
* 50 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियों में अभिनय
*15 से अधिक आयोजनों में नगाड़ा वादन
* 70 से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का संचालन

मेने सारंगी की शुरूआत. सन् 2012 मे आकाशवाणी इंदोर के सारंगी कलाकार श्री शंकरलाल जी बारोठ (क्षिप्रा) से शिक्षा प्राप्त की...
04/05/2022

मेने सारंगी की शुरूआत. सन् 2012 मे आकाशवाणी इंदोर के सारंगी कलाकार श्री शंकरलाल जी बारोठ (क्षिप्रा) से शिक्षा प्राप्त की। मेरा दुभाग्य रहा की गुरूजी का सानिध्य नही मील पाया और गुरू जी का स्वर्गवास हो गया । फिर 2014 मे उस्ताद जी से गंडा बंधन कर शिक्षा प्राप्त की । बडे लम्बे अंतराल के पश्चात श्री बारोठ जी के अनुज पुत्र श्री कमलेश जी बारोठ जी से मुलाकात हुई । श्री कमलेश जी भी सारंगी के अच्छे कलाकार है। माने ऐसा प्रतित हुआ की स्वयं गुरूजी आये । बहुत सी पुरानी यादे ताजा हुई। इस अवसर पर भाई साहेब का सृष्टि संस्थान द्वारा गुरू के रूप मे सम्मान कीया गया । श्री कमलेश बारोठ जी ने संस्था के बच्चों को सारंगी से रूबरू कराया । एवं गुरू शिष्य के महत्व के बारे मे बताया।

साऊथ फिल्म हिरो सूर्या तेजा । सृष्टि संगीत कला संस्कृति एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन नित्य नए आयामों को छू रही है आज साउथ...
02/05/2022

साऊथ फिल्म हिरो सूर्या तेजा । सृष्टि संगीत कला संस्कृति एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन नित्य नए आयामों को छू रही है आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता श्री सूर्य तेजा का आगमन संस्था परिसर मे श्री ओम प्रकाश जी शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ संस्थान के वाद्य यंत्रों को देखकर अतिथि बहुत ही प्रभावित हुए संस्थान के संरक्षक एवं वरिष्ठ श्री नंदकिशोर जी पांचाल व संस्था के बच्चों द्वारा मालवा की परम्परानुसार शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया ।
सूर्या तेजा द्वारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री द्वारा रचित 10 से अधिक सुपरहिट फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में कार्य किया गया है साथ ही आप बहुत ही अच्छे डायरेक्टर लेखक एवं प्रोड्यूसर हैं इन सभी बातों के साथ ही आप की एक विशेषता है कि आप एक बहुत अच्छे व्यक्तित्व भी हैं संस्था से जुड़े सभी सदस्य वह हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े सभी महानुभाव सूर्य तेजा की फिल्मों का आनंद ले सकते हैं हम आपके लिए उनकी फिल्म की लिंक भेज रहे है । संस्थान अध्यक्ष पंकज पांचाल सारंगी वादक उज्जैन

https://youtu.be/8rFZopOhTsQ

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन के शिष्य जयेश चौहान (नामली जि. रतलाम) जिन्होंने पूरी महनत लगन से...
29/04/2022

सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन के शिष्य जयेश चौहान (नामली जि. रतलाम) जिन्होंने पूरी महनत लगन से बैंजो की शिक्षा प्राप्त की । जयेश कुछ अव्यवस्था के कारण जयेश अपने घर जा रहे है । इनकी संगीत के प्रति इमानदारी महन और सहज सरलता को देख कर संस्था इन्हे सम्मान पूर्वक
प्रमाण देती है । एवं जयेश के साथी मित्रो से विदाई । के छायाचित्र।

मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है संस्कार भारती के मध्यक्षेत्र मालवां प्रांत प्रमुख आदरणीय "श्री अनिल जोशी" जी (बिलासपुर )...
18/04/2022

मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है संस्कार भारती के मध्यक्षेत्र मालवां प्रांत प्रमुख आदरणीय "श्री अनिल जोशी" जी (बिलासपुर ) एवं संस्कार भारती जिला उज्जैन अध्यक्ष वरिष्ठ संगीतज्ञ आदरणीय श्री उमेश जी भट "आनंद" एवं संस्कार भारती जिला उज्जैन महामंत्री आदरणीय "श्री गोपाल जी" के आगमन पर "सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन" मध्य प्रदेश द्वारा सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ।

Address

Ujjain
456001

Telephone

+919679472215

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Srishti Sangeet Kala Sanskriti Shaikshanik Sansthaan Ujjain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share